अपर समाहर्ता सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी के साथ कीलराजस्व की समीक्षा बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश
औरंगाबाद - आज 22 जून को अपर समाहर्ता, श्री आशीष कुमार सिन्हा द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी के साथ राजस्व की समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचल अधिकारी को सभी लंबित CWJC/MJC में तथ्य विवरणी तैयार कर यथाशीघ्र विधि शाखा में अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि सभी अंचलों में पदस्थापित नये अमीनो को एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाए। बैठक में यातायात थाना, एसडीपीओ आवास, डीएमडब्ल्यूओ आवास के लिए, सुधा केंद्र, बालिका छात्रावास, अग्निशमन कार्यालय एवं शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए सूची के अनुसार विद्यालय के लिए संबंधित सीओ को भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इसके पश्चात अपर समाहर्ता द्वारा जमाबंदी अद्यतीकरण कि प्रखंड वार समीक्षा की गई एवं सभी अंचलाधिकारी को 30 जून 2023 तक जमाबंदी अद्यतीकरण का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात औरंगाबाद जिले में लंबित म्यूटेशन, परिमारजन पोर्टल इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित बैठक को गंभीरता से आयोजित करने का निर्देश दिया गया एवं मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन, डीसीएलआर दाउद नगर संजय कुमार, सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 23 2023, 17:50