शेरघाटी पुलिस ने हत्या के वारदात का किया उद्भेदन, घटना में शामिल अपराधियों गिरफ्तार
गया/शेरघाटी। स्थानीय थाना की पुलिस इलाका क्षेत्र में एक महिला की हुई हत्या का उद्भेदन करते हुए हत्या की वारदात में शामिल अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इतना ही नही उनके पास से मृतक के पास के लॉकेट भी बरामद करने में कामयाब रही। इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानध्यक्ष शेरघाटी दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कहीं। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव बीटी बिगहा में चालू माह के 7 तारीख की देर रात स्थानीय वासी पिन्टू महतो की पत्नी गुड़िया देवी की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी।
जिसको लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शेरघाटी दीपक कुमार एवं पुलिस निरीक्षक राजकिशोर को गुप्त सूचना प्राप्त हुए थे, जिसके आलोक में मृतक के पड़ोसी विनय यादव को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की गई। उक्त दौरान उसने अपनी संलिप्ता स्वीकारते हुए वारदात में शरीक गांव के ही एक अन्य शख्स महेन्द्र प्रसाद के नाम उजागर की थी। जिसके निशानदेही पर महेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही उन्होंनें बताया कि घटना की रात मृतक घर में अकेली थी। दोनों अपराधियों ने घर के छत से मृतक के घर में गये जहां सोई थी। जहां पहुंच कर गलत नियत से मृतक के साथ छेडछाड की और जाग-जाने और हल्ला करने के वजह से वे पकडे जाने के भय से मिलकर मृतक के गला दबाकर हत्या कर दी और मृतक के गले के लॉकेट भी लेकर चले गये, जो अपराधियों के पास से पुलिस ने बरामद कर ली है। इस मौके पर के दरम्यान एएसपी सह एसडीपीओ शेरघाटी डा0 के0 रामदास के अलावा पुलिस निरीक्षक राज किशोर सिंह भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।
Jun 22 2023, 22:40