हर घर आंगन योग विषय के तहत स्वास्थ्य विभाग ने मनाया नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
औरंगाबाद : व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ जीवन शैली की आवश्यकता होती है तथा स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि योग की स्वीकार्यता बढ़ रही है तथा इसकी प्रसिद्धि आज संपूर्ण विश्व में फैल चुकी है. संपूर्ण विश्व में प्रतिवर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना हमारे लिए गर्व का विषय है.
उक्त बातें जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामजी उपाध्याय द्वारा जिला स्वास्थ समिति औरंगाबाद में आयोजित नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान कही गई.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिला योजना समन्वयक सह कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी नागेंद्र कुमार केसरी द्वारा बताया गया कि इस बार 'हर घर आँगन योग' थीम के तहत योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जिला स्तर पर जिला स्वास्थ समिति कार्यालय प्रांगण से ले कर सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तक योग सत्रों का आयोजन किया गया. सभी प्रखंड मुख्यालयों में संचालित पीएचसी, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में योग सत्रों का आयोजन किया गया तथा कॉमन योग प्रोटोकॉल का वीडियो प्रदर्शन किया गया.
जिला स्तर पर योग सत्र का संचालन डीआइईसी कंसलटेंट नीलम रानी, योग प्रशिक्षक इंद्रजीत कुमार एवं सौम्या कुमारी के द्वारा किया गया वही प्रखंड मुख्यालयों में आयुष चिकित्सकों के द्वारा तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सीएचओ अथवा योग प्रशिक्षकों के द्वारा योग सत्रों का संचालन किया गया.
योग सत्रों के संचालन के क्रम में विभिन्न आसनों, प्राणायाम एवं व्यायामो का प्रदर्शन किया गया तथा उपस्थित जन को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई.
विदित हो कि योग को बढ़ावा देने के लिए सेंटर पर 29 योग प्रशिक्षकों को इंपैनल किया गया है तथा 69 सीएचओ कार्यरत हैं. आज के कार्यक्रम में सभी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मी, पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों ने योग किया तथा योग करने एवं आमजन के बीच बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, एफएलसी ओमप्रकाश, सभी देशी चिकित्सा पदाधिकारी, महर्षि दयानंद योग संस्थान के योग प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षु, देशी चिकित्सा विभाग एवं जिला स्वास्थ्य समिति के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे.
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 22 2023, 17:58