Aurangabad

Jun 22 2023, 15:48

औरंगाबाद के हसपुरा अंचलाधिकारी के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया आंदोलन, जमकर की नारेबाजी

औरंगाबाद : जिले के हसपुरा प्रखंड के पिरु गांव के ग्रामीण अंचलाधिकारी के बिरुद्ध आंदोलन छेड दिया है।लोग प्रभारी अंचलाधिकारी सोभा कुमारी से नाराज है। गुस्से में ग्रामीणों ने गुरुवार को स्थल पर पहुचकर सीओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के बमभइ स्टेट रामकिशुन सिंह के द्वारा 1962 में 6 कट्ठा भूमि पिरु के झमन बिगहा में महावीर मन्दिर बनाने हेतु दान दिया था।इसको लेकर 1962 से ही महावीर कमिटी के तहत चैत्र नवमी सहित अन्य त्योहार में भव्य तरीके से पूजा अर्चना किया जाता है।

लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि प्रभारी सीओ सोभा कुमारी पिछले सप्ताह स्कूल भवन बनाने को लेकर अमीन लेकर उसी जमीन की मापी कराई गई। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोस है।ग्रामीणों ने स्थल के बाद गांव की गलियों में घूम घूम कर सीओ के खिलाफ नारेवाजी करते रहे। 

इस बारे में जब हसपुरा के प्रभारी सीओ शोभा कुमारी से बात करने की कोशिश की गई तो फोन नही उठाया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 22 2023, 15:17

जम्होर में मृतकों के परिजन से मिले लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह,शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बढाया

औरंगाबाद: जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के राज कचहरी मुहल्ले में बीते सोमवार की दोपहर तलाब के किनारे गढ़े में जमे नाली के पानी में डूबने से तीन मासूमों की मौत हो गई थी। इसकी जानकारी रफीगंज विधान सभा से प्रत्यासी रहे व लोजपा प्रदेश महासचिव प्रमोद सिंह को मिली। 

जानकारी मिलते ही वे शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करने जम्होर पहुंचे और मृतकों के परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। 

वहीं प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को औरंगाबाद जिला के सदर प्रखंड के जम्होर में तीन बच्चे को पोखरा में डूबकर मौत होने की सूचना मिली थी। 

तीनो बच्चे अपने घर के नजदीक पोखरा के बगल में गड्ढे में नाली का पानी भरा हुआ था जिसमें खेलते हुए एक बच्चा गिर गया फिर दोनों बच्चे उसे निकालना चाह रहे थे लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था वो दोनों बच्चों उसमें गिर गए और तीनों को मृत्यु हो गया। 

वहीं प्रमोद सिंह ने कहा कि बहुत ही दुखद और हृदय विदारक घटना है। ऐसी घटना भगवान किसी को ना दे इस दुख की घड़ी में हम लोग और प्रत्येक जिला वासी उस परिवार के साथ खड़ा हैं।

उनके साथ लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह संगठन मंत्री कुमार सौरव सिंह लोजपा जिला अध्यक्ष स्मृति मंच सुधीर शर्मा पूर्व जिला पार्षद एवं वर्तमान पंचायत समिति सदस्य अजय पासवान जी विपिन कुमार राम लायक सिंह से दुःख प्रकट कर श्रधांजलि दिया।

बता दें जम्होर निवासी गोपाल यादव के 6 वर्षीय पुत्र आयुष, 4 वर्षीय पुत्र पीयूष एवं गोपाल यादव के भाई गोविंद यादव के 5 वर्षीय पुत्र तेजस्वी का मृत्यु खेलने के क्रम में डूब जाने से हुई थी। 

वहीं प्रमोद सिंह ने कहा कि विपत्ति के समय मनुष्य को धैर्य से काम लेना चाहिए। वहीं आत्मा की शांति की कामना की।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 22 2023, 13:06

अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत, पांच घंटे दौड़ने के बाद मिली कामयाबी

औरंगाबाद : जिले की पुलिस एक ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए करीब पांच घंटे तक सड़कों पर दौड़ती रही। औरंगाबाद के बारुण थाना पुलिस मंगलवार को बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए पांच घंटे सड़क पर दौड़ती रही।

पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस बिना बालू लदे ट्रैक्टर को ब्लॉक मोड़ के पास से जब्त करने में आखिरकार कामयाब हो गई। बारुण पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त करने में तो कामयाब हो गई, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। चालक को पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी पीछा किया, लेकिन ट्रैक्टर का पीछा कर थक चुकी पुलिस चालक जितना नहीं दौड़ पाई और चालक भाग निकलने में सफल रहा।

दर्ज हुई प्राथमिकी

अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने के एएसआई सत्येंद्र कुमार सिंह ने अवैध खनन के मामले में मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। एएसआई के अनुसार, बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे पुलिस अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी के लिए थाना से जैसे ही बाहर निकली, वैसे ही सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर सोन नदी से बालू लेकर आ रहा है।

बालू गिराकर भागने की ड्राइवर ने की कोशिश

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब ट्रैक्टर का पीछा करना शुरू किया तो चालक टेलर से बालू गिराकर ट्रैक्टर को लेकर भागने लगा। पुलिस बरुआ पुल तक पीछा किया पर ट्रैक्टर को पकड़ नहीं सकी। चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने में सफल रहा।

ट्रैक्टर को भागने के बाद पुलिस की गाड़ी शिवशक्ति होटल के पास रुकी हुई थी, तभी सूचना मिली कि चालक ट्रैक्टर को ब्लॉक मोड़ के पास खड़ा किया हुआ है। सूचना के बाद एएसआई सत्येंद्र कुमार सिंह पुलिसबल के साथ पहुंचे तो चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने लगा।

पुलिस थाना गेट पर चेकिंग शुरू करने की सूचना देते हुए पीछा करने लगी और ट्रैक्टर को करीब सवा तीन बजे पकड़ा। चालक से पुलिस पूछताछ करने लगी कि वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 22 2023, 13:04

*जिला विधिक सेवा प्राधिकार, में मुफ्त कानूनी बचाव पक्ष सहायता प्रणाली के चयन हेतु साक्षत्कार की तिथि घोषित


          

औरंगाबाद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, औरंगाबाद वैसे लोगों जो अत्यन्त ही गरीब वंचित, अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला इत्यादि जो विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के धारा 12 के अधीन आते हैं, उन्हें उनके वादों में सशक्त एवं बेहतरीन बचाव हेतु एक नई प्रणाली की शुरूआत किया गया है जिसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद ने विस्तृत विज्ञापन प्रकाशीत किया था। 

इस बचाव पक्ष प्रणाली के अन्तर्गत एक मुख्य विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता 02 उप विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता एवं 02 सहायक विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता की संविदातात्मक पूर्णकालिक अधिवक्ताओं की नियुक्ति होनी थी। इसके लिए उम्मीदवार के द्वारा प्राप्त आवेदन के समीक्षा के उपरांत चयन हेतु साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी गयी है। 

मुख्य विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता दिनाँक 26-06-2023 को 04:30 अपराह्न, उप विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता 27-06-2023को 04:30 अपराह्न, सहायक विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता 28-06-2023 को 04:30 अपराह्न को साक्षात्कार जिला विधिक सेवा प्राधिकार में होगा।

विशेष जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सूचनापट पर उपलब्ध है।

 

उक्त पदों पर चयन होने वाले लोगो का कार्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार में प्राप्त होने वाले वैसे वादों जो विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के धारा 12 के अन्तर्गत प्राधिकार के कार्यालय में न्यायालय से या मण्डल कारा से अभियुक्तों के बचाव हेतु प्राप्त होंगें उनमें उनका पक्ष सशक्त रूप से न्यायालय के समक्ष रखते हुए उसका हर स्तर पर कार्यवाही एवं निगरानी के साथ-साथ विधिक सहायता अन्तर्गत हर वह काम करेंगें जो एक बचाव अधिवक्ता किसी वाद में करता है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 22 2023, 09:38

दूध वाहन से की जा रही थी गौ तस्करी, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा

औरंगाबाद : जिले में दूध वाहन लिखे एक कंटेनर व पिकअप से दो दर्जन से ज्यादा गायों की तस्करी की जा रही थी। इसकी भनक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लग गई। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कंटेनर व पिकअप को पकड़ लिया और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों वाहनों से दो दर्जन से ज्यादा गायों को बरामद किया गया है। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के भखरूआ मोड़ के पास की है।

सभी गायों को दाउदनगर के मौलानगर से वाहन पर लोड किया गया था। इसे पटना ले जाया जा रहा था। पुलिस व समाजसेवियों को चकमा देने के लिए दूध वाहन लिखे गए कंटेनर में गायों को रखा गया था। भनक लगने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों वाहनों का पीछा किया और भखरूआ मोड़ के पास पकड़ लिया। इसके बाद घटनास्थल पर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चालक की हल्की पिटाई भी कर दी।

इस संबंध में दाउदनगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि दो वाहनों पर लदी गायों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में गौ तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे जुड़े लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके आधार पर कार्रवाई होगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 21 2023, 19:01

हर घर आंगन योग विषय के तहत स्वास्थ्य विभाग ने मनाया नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

औरंगाबाद : व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ जीवन शैली की आवश्यकता होती है तथा स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग महत्वपूर्ण है. यही वजह है कि योग की स्वीकार्यता बढ़ रही है तथा इसकी प्रसिद्धि आज संपूर्ण विश्व में फैल चुकी है. संपूर्ण विश्व में प्रतिवर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना हमारे लिए गर्व का विषय है. 

उक्त बातें जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामजी उपाध्याय द्वारा जिला स्वास्थ समिति औरंगाबाद में आयोजित नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान कही गई. 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिला योजना समन्वयक सह कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी नागेंद्र कुमार केसरी द्वारा बताया गया कि इस बार 'हर घर आँगन योग' थीम के तहत योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जिला स्तर पर जिला स्वास्थ समिति कार्यालय प्रांगण से ले कर सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तक योग सत्रों का आयोजन किया गया. सभी प्रखंड मुख्यालयों में संचालित पीएचसी, रेफरल अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में योग सत्रों का आयोजन किया गया तथा कॉमन योग प्रोटोकॉल का वीडियो प्रदर्शन किया गया.

जिला स्तर पर योग सत्र का संचालन डीआइईसी कंसलटेंट नीलम रानी, योग प्रशिक्षक इंद्रजीत कुमार एवं सौम्या कुमारी के द्वारा किया गया वही प्रखंड मुख्यालयों में आयुष चिकित्सकों के द्वारा तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सीएचओ अथवा योग प्रशिक्षकों के द्वारा योग सत्रों का संचालन किया गया. 

योग सत्रों के संचालन के क्रम में विभिन्न आसनों, प्राणायाम एवं व्यायामो का प्रदर्शन किया गया तथा उपस्थित जन को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई.

विदित हो कि योग को बढ़ावा देने के लिए सेंटर पर 29 योग प्रशिक्षकों को इंपैनल किया गया है तथा 69 सीएचओ कार्यरत हैं. आज के कार्यक्रम में सभी स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सक, पारा मेडिकल कर्मी, पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों ने योग किया तथा योग करने एवं आमजन के बीच बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट उपेंद्र कुमार चौबे, एफएलसी ओमप्रकाश, सभी देशी चिकित्सा पदाधिकारी, महर्षि दयानंद योग संस्थान के योग प्रशिक्षक तथा प्रशिक्षु, देशी चिकित्सा विभाग एवं जिला स्वास्थ्य समिति के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 21 2023, 18:22

औरंगाबाद में 25 जून तक बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना


औरंगाबाद : कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से जिले के लिए अलर्ट जारी किया गया है। केन्द्र की ओर से कहा गया है कि जिले में 25 जून तक बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन एवम आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है।

 

वहीं मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का दिनाँक 22, 23, 24, 25 & 26 जून 2023 को अधिकतम तापमान 41, 39, 38, 34, & 36 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 30, 28, 25, 27 & 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

22 जून से आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे एवम मेघ गर्जन के साथ हल्के बारिश होने की संभावना है। कृप्या पहली बारिश में अपने एवम अपने पशुओं को भीगने न दे। जिन किसान भाइयों ने मूँग का फसल लगाए है वे तैयार फलियों की तुड़ाई कर ले।

मौसम खराब होने पर अपने एवम पशुओं को भी बाहर निकले से परहेज करें। फसलो एवं सब्जियों में सिंचाई के लिए इंतजार करने की सलाह दी जा रही है। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 21 2023, 18:20

दफ्तर में अचानक पैरासिटोमोल की 9 गोलियां खा लिये जिला योजना पदाधिकारी, स्थिति बिगड़ने पर सदर अस्पताल मे कराया गया भर्ती

औरंगाबाद – आज जिले में एक बड़ी घटना हुई। जिले के जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में अचानक तनाव में आ गए और ताबड़तोड़ पेरासिटामोल की नौ गोलियां खा ली। स्थिति बिगड़ते ही उन्हे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां एक घंटे के बाद उनकी तबियत सुधरी।

योजना पदाधिकारी आखिर किस कारण पेरासिटामोल की गोलियां खाई।इसका स्पष्ट कारण तो नही पता चल सका। लेकिन मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह जरूर कहा कि वे न तो किसी दबाव में हैं और न ही उनके साथ कोई बात हुई। पता नही उन्हे ऐसा क्या सूझा की ऐसी हरकत कर डाली। लेकिन जिस वक्त योजना पदाधिकारी को सदर अस्पताल लाया गया। उस वक्त जिला प्रशासन ने उन्हे मीडिया से दूर रखा ताकि कोई बात उनसे नही कर सके और जब सारी स्थिति सामान्य हो गई तब उन्हे मीडिया से मुलाकात किया।

लेकिन यहां सवाल उठता है कि जो योजना पदाधिकारी काफी सौम्य एवं सुशील विचार के हैं उनके द्वारा आखिर ऐसी हरकत क्यों की जाएगी।अगर उनके साथ कोई घरेलू तनाव थी तो यह हरकत कार्यालय में आते वक्त या फिर घर पर ही कर लेते।परंतु कार्यालय में ऐसा निर्णय लेने का मतलब कही न कही उन्हे किसी अधिकारी की बात कड़वी लगी होगी जिसे वे सहन नही कर सके और काफी तनाव से ग्रसित होकर ऐसे कदम उठाने को मजबूर हुए होंगे।

हालांकि इस मामले में समाहरणालय के भी कोई पदाधिकारी या कर्मी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं लेकिन इस मामले के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 21 2023, 18:17

गजब की सियासत : एक ही ट्रेन के स्टॉपेज का श्रेय लेने में जुटे दो धुर विरोधी दलों के सांसद, नबीनगर रोड स्टेशन पर 24 जून से होगा रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव, औरंगाबाद व काराकाट के सांसद अपनी-अपनी टीम के साथ ट्रेन को करेंगे रवाना


औरंगाबाद : पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत सोननगर-गढ़वा रेलखंड पर औरंगाबाद जिले के नबीनगर स्टेशन पर 18635/36 रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव तय हो गया है। इस स्टेशन पर 24 जून से यह ट्रेन अप और डाउन दोनों दिशाओं में रूकेगी। ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित होते ही इसका श्रेय लेने की सियासत तेज हो गई है। 

दो सांसदों में ठहराव का श्रेय लेने की होड़

ट्रेन के ठहराव का दो सांसद श्रेय ले रहे है। औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह और काराकाट के जेडीयू सांसद महाबलि सिंह दोनों ही इसका श्रेय ले रहे है। हालांकि जिस नबीनगर रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होने जा रहा है, वह काराकाट लोकसभा क्षेत्र में है। दोनों ही सांसदों का दावा है कि उन्ही के प्रयास से इस ट्रेन का ठहराव होने जा रहा है। दोनों ही सांसद ठहराव के दिन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना करनेवाले है। 

दोनो ही सांसद रूकने के बाद ट्रेन का करेंगे रवाना 

दोनों की ओर से यह कहा गया है कि वें नबीनगर रोड स्टेशन पर ट्रेन के रूकने के बाद उसे हरी झंडी दिखाकर अगले स्टेशन के लिए रवाना करेंगे। अगर किसी एक सांसद द्वारा ट्रेन को रवाना करने की बात होती तो मामला इस तरह चर्चित नही होती। जब एक ही दिन, एक ही वक्त, एक ही स्टेशन और एक ही ट्रेन को रवाना करने की बात दो सांसदों की ओर से की जाएं तो लोगो को उत्सुकता होगी कि इस ट्रेन को रूकवाने का सही मायने में श्रेय किसे है। कायदे की बात तो यही है कि सही मायने में जिसे ट्रेन रूकवाने का श्रेय जाता है, वही ट्रेन को ठहराव के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का अधिकारी है, पर यहां तो दोनों ही सांसद श्रेय ले रहे है और दोनों ही ओर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने की घोषणा कर चुके है। 

देखने लायक होगा दोनों धुर विरोधी दलों के सांसदों का अंदाज

ऐसे में दो अलग-अलग पहले एक साथ और आज धुर विरोधी दलों के सांसद क्रमश: बीजेपी के सुशील सिंह तथा जेडीयू के महाबलि सिंह अपनी अपनी टीम के साथ एक ही स्थान, एक ही समय और एक ही ट्रेन को किस अंदाज में रवाना करते है, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। चर्चा तो यह भी है कि दोनो में से कोई एन वक्त के पहले मैदान छोड़ सकते है या मौके पर ही दोनों की भिड़ंत भी हो सकती है। ऐसी चर्चा के पीछे एक वजह यह भी है कि अभी कुछ दिन पहले ही डीडीयू रेल मंडल की बैठक में इसी ट्रेन के ठहराव के मुद्दे पर ही काराकाट के सांसद रेल अधिकारियों को खरी खोटी सुना चुके है। फिलहा यह भी जान लेना जरूरी है कि दोनों ओर से ट्रेन के ठहराव को लेकर क्या कुछ कहा गया है। 

सांसद सुशील सिंह के प्रयास से रूकने जा रही ट्रेन  

मीडिया प्रभारी-इस मामलें में भाजपा की औरंगाबाद जिला इकाई के मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह के प्रयास से नबीनगर रोड स्टेशन पर इस ट्रेन का ठहराव शुरू होने जा रहा है। कहा कि 24 जून को सांसद श्री सिंह नबीनगर रोड रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कहा कि स्थानीय लोगो द्वारा इस ट्रेन का ठहराव कराने की मांग कई महीनों से की जा रही थी जिसे सांसद ने पूरा कराया है। 

मीडिया प्रभारी ने कहा कि नबीनगर में दो-दो पावर प्लांट बीआरबीसीएल और एनएसटीपीएस स्थापित है, जहां उत्तर प्रदेश से लेकर झारखंड समेत कई राज्यों के लोग आते जाते है। इस ट्रेन का ठहराव होने से स्थानीय लोगों को बहुत सुविधा होगी।   

काराकाट सांसद महाबलि सिंह के प्रयास से ट्रेन का ठहराव

राजा बाबू-इस मामले में जेडीयू के जिला प्रवक्ता व काराकाट के सांसद के नबीनगर प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने कहा कि काराकाट के कर्तव्यनिष्ठ सांसद महाबली सिंह के अथक प्रयास और संघर्ष के कारण नबीनगर रोड स्टेशन पर सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव 24 जून को होने जा रहा है। सांसद ने ट्रेन के ठहराव की मांग तीन बार लोकसभा में की थी। उन्ही की मांग पर यह ट्रेन रूकने जा रही है। कहा कि सांसद महाबली सिंह हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। इसके लिए नबीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से महाबली बाबू को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं है। सांसद के इस कार्य के लिए हम सब ऋणी रहेंगे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 21 2023, 16:42

पतंजलि परिवार ने 9वीं बार विशेष योग महोत्सव का किया आयोजन


औरंगाबाद। 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि परिवार औरंगाबाद द्वारा नौवीं बार विशेष रूप से योग महोत्सव का आयोजन किया गया।

यह आयोजन शहर के शाहपुर स्थित सूर्य मंदिर परिसर में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुशील कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, संरक्षक डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद समेत अन्य अतिथि शामिल हुए। योग महोत्सव का उद्घाटन सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। इसके बाद अतिथियों एवं जिले के योग शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी विनोद आर्य, महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी ममता गुप्ता, कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के राजू गुप्ता एवं महामंत्री सारिका शेखर समेत अन्य ने संयुक्त रूप से जिले में

निशुल्क योग कक्षा का नियमित संचालन करने के लिए एक योग भवन बनाने की मांग की। इस पर सांसद एवं नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा उन्हें योग भवन बनाकर देने का आश्वासन दिया गया। योग महोत्सव कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा जो प्रोटोकॉल निर्धारित किया गया था उसी के अनुसार यहां ताड़ासन, त्रिकोणासन, वक्रासन, अर्ध चक्रासन, भुजंगासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम आदि कराया गया।

वहीं कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने संकल्प लिया कि हम सभी प्रतिदिन योग करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर जिले के प्रथम योग शिक्षक दशरथ सिंह, भोला, अजय, डब्बू, संजय, अभयानंद गिरी, अशोक, व्यास जी, जनेश्वर, महेंद्र, बद्री, बुट्टा, भरथ, दयानंद आदि मौजूद रहे।