अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत, पांच घंटे दौड़ने के बाद मिली कामयाबी
औरंगाबाद : जिले की पुलिस एक ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए करीब पांच घंटे तक सड़कों पर दौड़ती रही। औरंगाबाद के बारुण थाना पुलिस मंगलवार को बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए पांच घंटे सड़क पर दौड़ती रही।
पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस बिना बालू लदे ट्रैक्टर को ब्लॉक मोड़ के पास से जब्त करने में आखिरकार कामयाब हो गई। बारुण पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त करने में तो कामयाब हो गई, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। चालक को पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी पीछा किया, लेकिन ट्रैक्टर का पीछा कर थक चुकी पुलिस चालक जितना नहीं दौड़ पाई और चालक भाग निकलने में सफल रहा।
दर्ज हुई प्राथमिकी
अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने के एएसआई सत्येंद्र कुमार सिंह ने अवैध खनन के मामले में मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। एएसआई के अनुसार, बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे पुलिस अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी के लिए थाना से जैसे ही बाहर निकली, वैसे ही सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर सोन नदी से बालू लेकर आ रहा है।
बालू गिराकर भागने की ड्राइवर ने की कोशिश
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब ट्रैक्टर का पीछा करना शुरू किया तो चालक टेलर से बालू गिराकर ट्रैक्टर को लेकर भागने लगा। पुलिस बरुआ पुल तक पीछा किया पर ट्रैक्टर को पकड़ नहीं सकी। चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने में सफल रहा।
ट्रैक्टर को भागने के बाद पुलिस की गाड़ी शिवशक्ति होटल के पास रुकी हुई थी, तभी सूचना मिली कि चालक ट्रैक्टर को ब्लॉक मोड़ के पास खड़ा किया हुआ है। सूचना के बाद एएसआई सत्येंद्र कुमार सिंह पुलिसबल के साथ पहुंचे तो चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने लगा।
पुलिस थाना गेट पर चेकिंग शुरू करने की सूचना देते हुए पीछा करने लगी और ट्रैक्टर को करीब सवा तीन बजे पकड़ा। चालक से पुलिस पूछताछ करने लगी कि वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 22 2023, 15:17