ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल की ओर से बेस्ट जेई एडवांस एंड नीट रिजल्ट का कैलिब्रेशन का आयोजन, सफल छात्रों को किया गया सम्मानित
गया। शहर के बिसार तालाब के समीप एक निजी होटल में ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल की ओर से बेस्ट जेई एडवांस एंड नीट रिजल्ट का कैलिब्रेशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रतन कुमार, डॉ अनीता सिन्हा, डॉ कुंदन कुमार शामिल हुए।
मंच का संचालन ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के मैनेजिंग डायरेक्टर भीमराज प्रसाद ने किया। इस मौके पर ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के 33 छात्रों में 15 छात्राओं ने जेई एडवांस और 15 छात्रों में 3 छात्र नीट में सफलता हासिल कर गया जिले में रिकॉर्ड बनाया है। जिसको लेकर सफल छात्र-छात्राओं के हौसला को बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को फूलों का गुलदस्ता, मेडल और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के मैनेजिंग डायरेक्टर भीमराज प्रसाद ने कहां कि छात्रों अगर अच्छा प्रदर्शन करता है तो काफी खुशी होती है। सफलता हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को हर साल सम्मानित भी किया जाता है ताकि आगे बढ़ने में उनका मनोबल ऊंचा रहता है। जो छात्र मेधावी होते हैं उन्हें संस्था तो प्रेरित करते ही हैं और साथ ही कमजोर छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयास रहती हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 22 2023, 09:40