पीड़ित परिवार से मिले राष्ट्रीय जनता लोकदल के दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, न्याय दिलाने का दिलाया भरोसा
गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरसौना गांव के निवासी चारून देवी से मिलने राष्ट्रीय जनता लोकदल के दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान पहुंचे। जहां जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने कहां की 12:00 बजे रात्रि में टनकुप्पा थाना के पुलिस चारूण देवी के घर जाकर पुरुष पुलिस के द्वारा महिलाओं को मारपीट करती है।
पीडित परिवार जितेंद्र पासवान को जानकारी देते हुए चारून देवी ने बताया कि मैं पुलिस को बार-बार बताता रहा कि हमारे घर पर कोई पुरुष नहीं है। हमारे घर के पुरुष पटना एग्रीकल्चर मीटिंग में गए हैं जो अब तक लौटे नहीं है। मैं दरवाजा नहीं खोलूंगी फिर भी प्रशासन के द्वारा जबरन दरवाजा खोलने का दबाव बनाता रहा। अंततः मजबूरन होकर चारून देवी ने दरवाजा खोल दी और दरवाजा खुलते ही चारुन देवी को पुलिस प्रशासन द्वारा मारपीट करने लगता है और घर में घुसते ही सो रही बच्ची को उठाकर पूछताछ करती है और मारपीट करने लगती है।
श्री पासवान ने कहा कि इस तरह की बदतमीजी महिलाओं पर अत्याचार करना पुलिस के द्वारा पुलिस प्रशासन पर विश्वास लोगों का उठ जाएगा। वर्तमान सरकार मजदूर गरीब विरोधी सरकार है। सिर्फ और सिर्फ अपराध करने वालों को पनाह दे रही है। ऐसी सरकार को जल्द से जल्द बिहार की गद्दी से हट जानी चाहिए। एक तरफ सरकार महिलाओं की सशक्तिकरण की बात करती है और एक तरफ महिलाओं पर अत्याचार की जाती है और वह भी पुलिस के द्वारा। कहीं ना कहीं बिहार के मुखिया गलत रास्ते पर चल रहे है और लोगों पर अत्याचार की जा रही है। श्री जितेंद्र पासवान ने कहा की पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिलेगा, तो सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी। इस मौके पर रवि मेहता, अजय, जितेंद्र मेहता, पंकज, ऋषि मुनि आदि मौजूद रहे।
Jun 22 2023, 09:37