पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 की तैयारी में जुटे जिला प्रशासन, विष्णुपद के पुरोहितों के साथ DM ने की बैठक, व्यवस्था पर हुए चर्चा

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों विष्णुपद के पुरोहितों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 28 सितंबर से प्रारंभ होते हुए 14 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला में आप सभी तमाम पदाधिकारियों पुरोहितों एवं मेला क्षेत्र के वार्ड पार्षदों के साथ-साथ तमाम स्टेकहोल्डर स्वयंसेवी संस्था द्वारा काफी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया गया जिसके कारण पितृपक्ष मेला पूरे विश्व में एक अलग छवि प्राप्त किया है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आयोजन किया जाए इसे लेकर अभी सही तैयारियां आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 08 सरोवर एवं 52 पिंड वेदियां हैं जहां तर्पण कार्यक्रम होता है। पिछले वर्ष घाट का विस्तार होने के बाद और अधिक संख्या में तीर्थ यात्री तर्पण करने पहुंचे थे घाट पर अत्यधिक भीड़ देखी गई है।

इस वर्ष तैयारियों के संबंध में उन्होंने कहा कि पूर्व से ही भौतिक जांच संबंधित समितियों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपेक्षित है साथ ही विभिन्न कोषांग बनाए गए हैं जिसके वरीय पदाधिकारी सप्ताहिक रूप से अपने कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ निश्चित तौर पर बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि आवास समिति का जिम्मेदारी होगा कि यात्रियों को इस वर्ष और अच्छा आवासन व्यवस्था उपलब्ध करावे अभी से ही आवाज समर्थन को चिन्हित करें तथा एक चेक लिस्ट बनाएं उसी के अनुरूप सभी तैयारियों को पूर्ण करावे। सभी आवासन स्थल एवं पुलिस स्थल पर पर्याप्त संख्या में टॉयलेट एवं पेयजल की व्यवस्था का आकलन कर लें तथा 15 जुलाई तक लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को प्रतिवेदन समर्पित कर दें ताकि पीएचडी विभाग द्वारा टॉयलेट एवं पेयजल व्यवस्था का पूरा मुकम्मल व्यवस्था करा सके। 

इस वर्ष भी टेंट सिटी का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही विष्णुपद क्षेत्र में चांद चोरा के पास से ही नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नाली कास्लैब नाली का ग्रिल इत्यादि का अभी से ही सर्वे करा दें उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी नगर को निर्देश दिया कि प्रेतशिला में इस वर्ष और बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु कार्य योजना तैयार करें। जिलाधिकारी ने विष्णुपद क्षेत्र के सभी पुरोहितों से अपील किया है कि पितृपक्ष मेला के साथ-साथ अन्य दिनों में अब सालों भर गयाजी डैम में पानी रहेगा पानी को स्वच्छ रखने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है घाट पर यत्र तत्र पूजन सामान प्रवाहित करने के लिए 4 पक्का स्ट्रक्चर बनाया गया है यात्रियों तथा अन्य पंडित को पूजन सामग्री उसी में प्रवाहित करने हेतु जागरूक करें साथ ही घाट पर टूटे हुए टाइल्स को मरम्मत कराने तथा घाट पर यत्र तत्र पानी ना बहे इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बड़े कैपेसिटी वाले डस्टबिन को पर्याप्त संख्या में घाटों पर रखवा ना सुनिश्चित करें।

     

उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नालों की सफाई का अलग से जांच करें ताकि पितृपक्ष मेला में जलजमाव की कहीं स्थिति ना रहे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता बुडको को को निर्देश दिया कि 15 जुलाई तक पाइप लाइन में जो भी कनेक्शन देने का कार्य किया जाना है उसे पूर्ण कर लें। जहां भी लीकेज की शिकायतें हैं उसे और अधिक टीम लगाकर लीकेज ठीक करावे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला में प्रयोग में आने वाले उपकरण दवा की उपलब्धता चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति इत्यादि का अभी सही आकलन करते हुए विभाग को मांग प्रतिवेदन समर्पित करें। विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था के समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है स्थानीय लोगों से समन्वय कर जगह चिन्हित करते हुए जुलाई अंतिम सप्ताह तक हर हाल में ट्रांसफार्मर लगवाना सुनिश्चित करें ताकि पितृपक्ष मेला में कहीं कोई समस्या ना मिले साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार कॉल में करेंट इत्यादि का अभी से ही सर्वे कर लें और उसे ठीक करवा ले। उन्होंने कहा कि हर वर्ष पितृपक्ष मेला में वाहनों के पार्किंग स्थल पर विशेष ध्यान दिया जाता है तीर्थयात्री को जाम का सामना ना करना पड़े इसके लिए अभी से ही पूरी तैयारी कर ले साथी पार्किंग स्थल का भौतिक सत्यापन कर ले सभी पार्किंग स्थल पर टॉयलेट एवं पानी का व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं।

      

अंत में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कहा कि अभी से ही मेला क्षेत्र तथा विभिन्न विधियों का भ्रमण करना सुनिश्चित करें इसके अलावा बारी-बारी से सभी विभागों के पदाधिकारियों तथा पुरोहितों से तैयारियों के संबंध में फीडबैक लिए गए तथा कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त गया नगर निगम, नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, वरीय उप समाहर्ता नजारत, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

आमस के पथरा गांव में वज्रपात गिरने से एक छात्र की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के पथरा गांव में बुधवार की दोपर वज्रपात गिरने से एक छात्र के मौत हो गई है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार अपने दोस्तो के साथ घर पास बगीचे के पास अपने दोस्तो के साथ खेल रहा था।

उसी दौरान तेज हवा के साथ असमान में बिजली की चमक और गड़गड़ाहट होते देख सभी बच्चे ने अपने-अपने घर के तरफ दौड़ते हुए आने लगे उसी समय वज्रपात गिर गई जिसे रौशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वज्रपात गिरने के सूचना मिलते ग्रामीणों को काफी भीड़ लगा गई। वज्रपात से झुलसे छात्र को ग्रामीणों ने आनन फानन में आमस समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।

जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।उसके बाद से पथरा गांव गम का माहौल व्याप्त है।परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण कुलेंद्र यादव ने बताया की सुरेंद्र यादव के एक पुत्र रौशन था और दो पुत्री है।जिसे वज्रपात गिरने से मौत हो गई।रौशन इसी वर्ष मैट्रिक के परीक्षा दिया था जो असी प्रतिशत अंक प्राप्त किया था। इस घटना के सूचना मिलते ही मुखिया मनोज यादव, प्रवेश यादव, अरुण पासवान, लखनदेव यादव ने घटनास्थल पर पहुंच शोक व्यक्त किया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया में दिनदहाड़े महिला से 3 लाख की छिनतई, घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा

गया - बिहार के गया में रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी में बैंक ऑफ इंडिया में हाउस लोन का पैसा जमा करने जा रही एक महिला से दिनदहाड़े 3 लाख रुपए की लूट की घटना में शामिल एक आरोपी राजेश पाठक उर्फ राजेश फाटक उर्फ राजवंश पाठक उर्फ देवन पाठक उर्फ बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 9 जून को रामपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि काशीनाथ मोड़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक से पैसा निकाल कर एपी कॉलोनी बैंक ऑफ इंडिया में हाउस लोन का पैसा जमा करने के लिए पति के साथ महिला अपनी कार से जा रही थी, इसी दौरान बैंक पहुंचने पर कार का गेट खोल कर जाने लगी तभी, नकाबपोश बाइक सवार धक्का मार कर पैसे से भरे थैले को छीन कर भाग निकला था।

जिसके बाद रामपुर थाने की पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाली गई थी। इसी क्रम में रामपुर थाने में कांड संख्या 392/23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई. रामपुर थानाध्यक्ष द्वारा सीसीटीवी फुटेज अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान कर इस कांड में संलिप्त अप्राथमिकी आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से छिनतई की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और रियलमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। वहीं, इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

स्वस्थ्य रहने के लिए योग करना बहुत जरूरी, एसएसबी कैम्प गुरपा पहाड़ पर मनाया योग दिवस

गया/फतेहपुर। विश्व योग दिवस फतेहपुर प्रखंड में विश्व योग दिवस विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। ३२वीं वर्हिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट ललित कुमार के निर्देशन में 9वे विश्व योग दिवस को गुरपा पहाड़ पर काफी उल्लास के साथ मनाया गया।

पहाड़ के उपर योग शिविर लगाकर स्कूल के छात्र, ग्रामीण, एसएसबी कैम्प के अधिकारी एवं सैन्य बल सामिल होकर योग क्रिया को किया। इस मौके पर 'जी' समवाय गुरपा के प्रभारी निरीक्षक मो० अशरफ आलम ने कहा स्वस्थ्य रहने के लिए योग क्रिया प्रतिदिन करना बहुत जरूरी है।

जिस तरह से जीवित रहने के लिए हवा, पानी जितनी जरूरी है, स्वस्थ्य रहने के लिए योग क्रिया उतनी जरूरी है। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र, ग्रामीण जनता, एसएसबी कैम्प के सैन्य बल सहित अन्य उपस्थित हुए।

रिपोर्ट : राहुल कुमार।

पहाड़ के तलहटी में 7 एकड़ क्षेत्र में बनाए गए गारलेंन ट्रेंच का DM लिए जायजा, सही तरीके से खुदाई का लेवलिंग कराने का निर्देश

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज खिजरसराय स्थित हथियामा पंचायत में पहाड़ के तलहटी में लघु सिंचाई विभाग द्वारा 7 एकड़ के क्षेत्र में बनाए गए गारलेंन ट्रेंच का जायजा लिया।

इसकी गहराई औसतन 15 फ़ीट है। इस जल संरचना के नजदीकी गांव नडरा एवं महकार है। पिछले वर्ष ही इस जल संरचना का कार्य पूर्ण हुआ है। इस वर्ष जैसे ही बरसात आएगा, पहाड़ का पानी स्टोर किया जा सकेगा। इस जल संरचना में इनलेट जो पहाड़ का पानी जल संरचना में आएगा तथा चार आउटलेट बनाए गए हैं जो जगह जगह पर करहा प्रणाली के माध्यम से गांव में सिंचाई हेतु पानी पहुंचाया जाएगा।

इस निर्मित गारलेंन ट्रेंच में 1 लाख 50 हजार क्यूबिक मीटर पानी संग्रहित किया जा सकता है। जिससे 255 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने पूरे क्षेत्र का घूम घूम कर जायजा लिया उन्होंने कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई को निर्देश दिया कि कुछ स्थानों पर सही तरीके से खुदाई का लेवलिंग नहीं है उसे पुनः दोबारा लेवलिंग करते हुए सही आकार में खुदाई करवाएं ताकि पानी का बहाव तथा पानी स्टोर का क्षमता सही ढंग से रहे।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी को निर्देश दिया कि जैसे ही बरसात का पानी इस जल संरचना में आता है तो पानी का बहाव तथा पानी स्टोर कैपेसिटी का हर हाल में जायजा ले ताकि इससे अनुमान लगाया जा सकेगा कि यह जल संरचना लोगों को कितना लाभ देगा तथा आवश्यकता पड़ने पर और आउटलेट निकालते हुए उन्हें सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मनरेगा के माध्यम से जलाशय के चारों ओर पर्याप्त संख्या में पौधारोपण करवाएं।

उपस्थित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि जल संरचना के खुदाई में निकले हुए मिट्टी को गांव के बने कच्चे रास्ते पर डालते हुए रोड बनाया गया है, जो समतल नही है, जिसके कारण बरसात के मौसम में फिसलन तथा मिट्टी धंसने से वाहनों के परिचालन में काफी समस्याएं सामने आएगी इस पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि संबंधित संवेदक से फेंके गए मिट्टी को पूरी अच्छी तरीके से सड़क का समतल कराने को कहा ताकि आवागमन सुगमता से रहे तथा सड़क पर पानी ना लगे इसके लिए सड़क के दोनों ओर ढलकॉउ आकार का सेप बनाएं। बीच-बीच में हयूम पाइप डालकर पानी निकासी करवाये। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से पानी की समस्या की जानकारी लेने पर बताया कि पीएचईडी विभाग द्वारा पूर्व में लगे सोलर सिस्टम वाले मिनी जलापूर्ति योजना खराब है उससे मरम्मत कराने की आवश्यकता है साथ ही इस गांव में 300 आबादी है परंतु केवल एक ही चापाकल है जिला पदाधिकारी ने एक नया चापाकल अभिलंब लगवाने का निर्देश दिए।

    

ग्रामीणों ने आवास योजना का लाभ जिलाधिकारी से मांग किया इस पर जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस महादलित बस्ती का पूरी अच्छी तरीके से नए सर्वे कराएं तथा इन्हें आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु हर संभव प्रयास करें। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय का औचक निरीक्षण किया गया उन्होंने उपस्थित मरीजों से किए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी लिया मरीजों ने संतुष्टि जताई साफ सफाई में उत्तम व्यवस्था को नहीं देखते हुए जिला पदाधिकारी ने एवं ओवैसी को निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था रखें बताया गया कि वहां कुल 3 चिकित्सक पदस्थापित हैं उन्होंने मरीजों से खाना-पीना दूध तथा मीनू के अनुसार मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी लिया मरीजों ने संतुष्टि जताई इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने ड्यूटी रोस्टर को देखा तथा उसी अनुरूप उपस्थिति को जांचा। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित चिकित्सक अपने मुख्यालय में ही लगातार बने रहे। निरीक्षण में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी, डीसीएलआर नीमचक बथानी, अंचल अधिकारी खिदर सराय, प्रखंड विकास पदाधिकारी खिजर सराय उपस्थित थे।

जीबीएम कॉलेज की एनसीसी एवं एनएसएस इकाइयों द्वारा ऑनलाइन योग शिविर सह विचारगोष्ठी का आयोजन

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनसीसी एवं एनएसएस इकाइयों द्वारा प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) जावैद अशरफ़ के संरक्षण तथा एनसीसी की केयरटेकर ऑफिसर(सीटीओ) डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर (पीओ) डॉ प्रियंका कुमारी के संयुक्त समन्वयन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन योग शिविर सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ ओंकार की पावन धुन से हुआ। प्रतिभागियों ने अपने-अपने घरों से भस्त्रिका, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम, कपालभाति, सूर्य नमस्कार आदि योगासन किये। इसके उपरांत छात्राओं को योग के माध्यम से मन को एकाग्र करने की युक्तियांँ सिखलायी गयीं। जीवन में योग के महत्व पर विचार रखते हुए प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा धन कुछ भी नहीं है। कहा कि योग के माध्यम से आज समस्त विश्व एकजुट होकर अपने मानसिक तथा शारिरिक स्वास्थ्य को समृद्ध करने हेतु प्रयत्नशील है, जो अत्यंत सुखद बात है।

उन्होंने कॉलेज की एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों को इस आयोजन हेतु शुभकामनाएँ दीं। सीटीओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने 21 जून को ही मनाये जा रहे विश्व संगीत दिवस का स्मरण दिलाते हुए कहा कि संगीत भी एक योग का ही एक रूप है, जिसके माध्यम से बड़ी ही सरलता से मस्तिष्क, हृदय तथा आत्मा के मध्य समन्वय तथा सामन्जस्य स्थापित किया जा सकता है। एकाग्रचित्त होकर व्यर्थ की चिंताओं से मुक्ति पायी जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ प्रियंका ने कहा कि तन तथा मन दोनों को स्वस्थ रखने हेतु नियमित रूप से योग एवं व्यायाम करने की आवश्यकता है।

योग सत्र में डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ पूजा राय, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ नगमा शादाब, डॉ पूजा आदि के साथ छात्रा अमीषा भारती, नमन्या, शिल्पा साहनी, सोनाली, दिव्य प्रभा, मोनिका कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि की सक्रिय प्रतिभागिता रही।

शेरघाटी पुलिस ने देशी शराब के साथ एक दुपहिया वाहन को किया बरामद

गया/शेरघाटी। स्थानीय थाना की पुलिस ने देशी शराब के साथ एक दुपहिया वाहन को बरामद किया है।हालांकि इस दौरान शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा। 

मामला थाना क्षेत्र के गांव मलहचक मोड़ से जुड़ा है। जहा से थाने की गस्ती दल को सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी एक दुपहिया वाहन बरामद हुए थें। 

जिसकी तलाशी के दौरान बोरे से 40 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद हुए है, जो प्लास्टिक के थैले में बोरे में बंद कर शराब तस्कर द्वारा ठिकाने लगाने के कोशिश के दौरान गस्ती दल को आता देख शराब तस्कर सम्भवतः छोड़कर भाग गया होगा।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

ट्रैक्टर के धक्के से दो वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर मौत, गुस्साए लोगो ने टैक्टर में लगाई आग

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के जोलबीघा में दो वर्षीय बच्चे की ट्रैक्टर की धक्के से घटनास्थल पर मौत हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद गुस्साए लोगो ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। आग किसने लगाया यह स्पष्ट नही हुई है। घटना के समय बच्चा घटनास्थल के पास घर के समीप सड़क किनारे खेल रहा था। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डोभी पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद मामले को शांत कराने में जुटी है। स्थिति तनावपूर्ण बताई जाती है। परिजनो का ब्यान है विगत आठ दिनों से लड़ाई चल रह था। आठ दिन पहले टैक्टर मालिक के परिजनों के द्वारा बोला गया था कि मर्डर कर देंगे या फिर ट्रैक्टर चढ़ा देंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके से ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने बताया ट्रैक्टर गांव के ही रामजी यादव का था। जो चालक ट्रैक्टर से काम निपटाकर टैक्टर मालिक के घर के सामने खड़ा कर रहा था। इसी क्रम में सड़क किनारे बच्चे के खेलने के क्रम में घटना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे की पहचान टुनटुन यादव का 2 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में हुई है। रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया में तेज रफ्तार महारानी बस ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारा, बस के नीचे जा घुसी बाइक, बाल-बाल बचा बाइक सवार

गया। शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बीघा मोड़ के समीप तेज रफ्तार महारानी बस ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार व्यक्ति काफी तेज जा कर गिरा। जबकि बाइक, बस के पहिए के नीचे दब कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। 

घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुटने लगी तब तक महारानी बस के चालक और खलासी भाग निकला। गनीमत रहा कि बाइक सवार व्यक्ति को मामूली चोटे ही लगी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बस के नीचे जा घुसी और कई दूरी तक घसीटते ले गया। अब इसे भगवान की कृपा ही कहेंगे कि बस की टक्कर लगते ही बाइक सवार व्यक्ति उछलकर सड़क किनारे पर जा गिरे। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना था कि गया में महारानी बस का ड्राइवर का लापरवाही देखने को मिलता है जिसके कारण ही आए दिन इस तरह की घटना होती है। 

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रामपुर थाना के पुलिस पहुंची और बस को अपने कब्जे में लेकर करवाई के लिए थाना लाई है। वहीं इधर, टिकारी रोड के रहने वाले बाइक सवार जितेंद्र कुमार ने बताया कि गेबाल बिगहा मोड़ पर बिना ब्रेक लिए महारानी बस गया कॉलेज की ओर से आ रहा था, तभी आमने सामने की भीषण टक्कर में घटना घटी है। ईश्वर की शुक्र है कि मेरी जान बच गई। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आमस पुलिस 5 केजी डोडा व दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक को किया जब्त, चालक उप चालक गिरफ्तार

गया/आमस। आमस थाना के पुलिस ने सोमवार को सांव टोल प्लाजा के पास से पांच केजी डोडा व दो बोतल अंग्रेजी शराब लदा ट्रक को जब्त किया है।

साथ ही चालक और उप चालक को भी गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की एक वाहन से डोडा ले जाए जा रही है। जिसको लेकर टोल प्लाजा के पास वाहन जांच शुरू किया गया। इस दौरान एक ट्रक को रोक जाने पर ट्रक और तेज रफ्तार में भागने लगा।जिसे पुलिस ने ट्रक को पूछा कर पकड़ लिया।

उसके बाद ट्रक को जब तलाशी ली गई तो ट्रक के केबिन से दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया और जब ट्रक के डाला में तलाशी लिया गया तो लकड़ी की भूसी में पांच केजी डोडा बरामद किया गया।

डोडा का यह खेप झारखंड के धनबाद से पंजाब ले जाई जा रही थी। वहीं, पुलिस के गिरफ्त में आए चालक का पहचान जम्मू कश्मीर निवासी राजेंद्र सिंह व उप चालक का पहचान जम्मू कश्मीर निवासी अश्विनी चौधरी के रूप में हुआ है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।