गया में दिनदहाड़े महिला से 3 लाख की छिनतई, घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा
गया - बिहार के गया में रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी में बैंक ऑफ इंडिया में हाउस लोन का पैसा जमा करने जा रही एक महिला से दिनदहाड़े 3 लाख रुपए की लूट की घटना में शामिल एक आरोपी राजेश पाठक उर्फ राजेश फाटक उर्फ राजवंश पाठक उर्फ देवन पाठक उर्फ बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है।
एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 9 जून को रामपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि काशीनाथ मोड़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक से पैसा निकाल कर एपी कॉलोनी बैंक ऑफ इंडिया में हाउस लोन का पैसा जमा करने के लिए पति के साथ महिला अपनी कार से जा रही थी, इसी दौरान बैंक पहुंचने पर कार का गेट खोल कर जाने लगी तभी, नकाबपोश बाइक सवार धक्का मार कर पैसे से भरे थैले को छीन कर भाग निकला था।
जिसके बाद रामपुर थाने की पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाली गई थी। इसी क्रम में रामपुर थाने में कांड संख्या 392/23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई. रामपुर थानाध्यक्ष द्वारा सीसीटीवी फुटेज अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान कर इस कांड में संलिप्त अप्राथमिकी आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से छिनतई की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और रियलमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। वहीं, इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
Jun 21 2023, 21:45