*योग करने से जहां तनाव कम होता है वही शरीर तमाम बीमारियों से मुक्त होकर स्वस्थ हो जाता है : प्रज्ञा त्रिपाठी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री रामलीला मैदान क्षेत्र पक्का तालाब तीर्थ पर विश्व योग दिवस के अवसर पर बुधवार को योग करे निरोग का संदेश दिया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी सदस्य विधान परिषद एवं पूर्व विधायक सुनील कुमार वर्मा ने योग के महत्व से अवगत कराते हुए सभी से प्रतिदिन योग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि, योग करने से जहां तनाव कम होता है। वही शरीर तमाम बीमारियों से मुक्त होकर स्वस्थ हो जाता है।
इस मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, वीरेंद्र पुरी, राजेश्वर रस्तोगी, उमाशंकर वर्मा, योगाचार्य सर्वेश दीक्षित, परमेश्वर भार्गव, मनोज गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, हरीश रस्तोगी, मयंक टंडन, प्रमोद बाजपेई, रामकुमार यादव, उत्तम वर्मा, भगवान दीन त्रिवेदी, विशाल कपूर, अनूप श्रीवास्तव, महेश वर्मा, जयद्रथ वर्मा सहित भारी संख्या में लोगों ने योग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी सदस्य विधान परिषद एवं पूर्व विधायक सुनील वर्मा, भाजपा नेता राजेश्वर रस्तोगी व हरीश रस्तोगी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
योगाभ्यास के उपरांत मुख्य अतिथि डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने अपने संबोधन में योग दिवस पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने सभी से प्रतिदिन योग अवश्य करने की अपील के साथ किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता राजेश्वर रस्तोगी ने किया। विश्व योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के आदर्श कैलाश नाथ विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर, प्रभात मन्नूलाल बिमला देवी इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज, एस आर पब्लिक स्कूल, बसर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल,अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर सहित क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में भी योग दिवस भारी उत्साह के साथ मनाया गया।
Jun 21 2023, 16:03