*अति प्राचीन महावीरन मंदिर के जीर्णोधार कार्यक्रम का शुभारंभ*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अम्बर सराय स्थित अति प्राचीन महावीरन मंदिर के जीर्णोधार कार्यक्रम का शुभारंभ विधिविधान पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ। ज्ञातव्य है कि, महावीरन मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है और लोगों की भारी आस्था मंदिर से जुड़ी हुई है।
विगत वर्ष भारी बारिश के चलते मंदिर क्षति ग्रस्त हो गया था और मंदिर का काफी बड़ा हिस्सा बरसात में ढह गया था। जिसके बाद तमाम मोहल्ले वासियों एवं श्रद्धालुओं ने मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया। उसी के चलते आज मंगलवार को विद्वान पप्पू पंडित के नेतृत्व में मंत्रोच्चारण के मध्य दिनेश पांडे ने पत्नी के साथ विधिवत भक्ति भाव से नींव पूजन किया।
जीर्णोद्धार कार्य के सहयोगी मिंटू पांडे,ओम प्रकाश पांडे,मुन्ना पांडे,कृष्ण कुमार पांडे, राम नारायण शास्त्री, पप्पू टंडन, श्रीधर पांडे, सरोज पांडे, कुलदीप पांडे,निर्मल पांडे,सागर पांडे ने सभी श्रद्धालुओं से मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की।
Jun 21 2023, 12:41