जिलाधिकारी अंचल अधिकारियों के साथ की राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
जहानाबाद : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आज अंचल अधिकारियों के साथ राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ऑनलाईन मुटेशन,लगान वसूली, परिमार्जन, सी.डब्लू.जे.सी., अभियान बसेरा, दखल-देहानी, अतिक्रमण,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय से प्राप्त अंचलवार अतिक्रमण की सूची, अधिकार अभिलेख,भू अर्जन, संस्थान निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता, आर.टी.पी.एस., सम्परिवर्तन,जिला जनता दरबार से संबंधित प्रतिवेदन पर विस्तार से समीक्षा किया गया।
![]()
जिला पदाधिकारी ने अतिक्रमित विद्यालयों को अतिक्रमण मुक्त कराने, विद्यालय निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने तथा सीमांकन कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश अंचल अधिकारियों को दिया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सरकारी जमीनों के अतिक्रमण संबंधित मामलों को प्राथमिकता पर रखने एवं अतिक्रमण मुक्त कराने के पश्चात यथासमय अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लोक भूमि अतिक्रमण के मामलों विशेष कर माननीय मुख्यमंत्री जनता दरबार, जिला जनता दरबार एवं लोक शिकायत निवारण में आने वाले परिवादों को प्राथमिकता पर रखें।
सभी अंचल अधिकारियों को सी. डब्ल्यू. जे. सी एवं एम.जे.सी के मामलों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत करने तथा ससमय प्रतिशपथ दायर करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में नीलाम पत्र वादों के निष्पादन हेतु जिन बैंकों द्वारा रजिस्टर 9 एवं 10 का मिलान नहीं कराया जा रहा है उनकी सूची बनाकर वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया।
प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा को पुराने लंबित मामलों के लिए कट ऑफ डेट निर्धारित करने एवं नियमानुसार समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अंचल अधिकारियों को आपदा/दुर्घटना में हुई मृत्यु से संबंधित अभिलेख यथासमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिन-जिन अंचलों का म्यूटेशन का प्रतिशत खराब है उसे सुधार करने का निदेश संबंधित अंचल अधिकारियों को दिया गया। सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि म्यूटेशन के मामलों को बैकलॉग में नहीं रखेंगे और म्यूटेशन में जितने भी लंबित मामलें हैं, उसका निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें। जिन अंचलों के अंतर्गत दखल देहानी से संबंधित यदि कोई लंबित मामला है। तो उसका अनुश्रवण करते हुए निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। परिमार्जन हेतु जितने भी लंबित मामले हैं उसका समय निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही अभियान बसेरा के अंतर्गत भूमिहीन को बंदोबस्ती करने हेतु नियमानुसार प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करेंगे। टाइटल सूट के मामलों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। एनएच 119 डी एवं एनएच 83 में म्यूटेशन की कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही पुनपुन बराज से संबंधित एलपीसी निर्गत करने एवं अपडेशन हेतु ग्रुप पर अंचल अधिकारी जहानाबाद एवं अंचलाधिकारी रतनी फरीदपुर को प्रत्येक दिन प्रतिवेदन अपलोड करने का निर्देश दिया गया। अंत में 18 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भूमि सम्मान राष्ट्रीय कार्यक्रम में देश के 72 जिलों में से जहानाबाद जिले का भी भूमि सम्मान प्लैटिनम सर्टिफिकेट के लिए चयन होने पर सभी को बधाई दी गई एवं आगे भी प्रयासरत रहकर कार्य करने का आवाहन किया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार









Jun 20 2023, 19:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.2k