आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे औरंगाबाद सदर अस्पताल के सिक्योरिटी गार्डस, नौ सुरक्षा गार्डों को चार माह से नही मिल रहा वेतन, डीएम से लगाई गुहार
औरंगाबाद : सदर अस्पताल की सुरक्षा में लगे निजी सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर समेत नौ सुरक्षा गार्ड पिछले चार माह से वेतन से महरूम है। वेतन नही मिलने से इन्हे खाने के भी लाले पड़ने लगे है। वेतन दिलाने को लेकर सुरक्षा गार्डों ने औरंगाबाद के जिलाधिकारी से भी गुहार लगाई है। हालांकि फील्ड में रहने के कारण उनकी डीएम से मुलाकात नही हो सकी। इस स्थिति में गार्डों ने अपना आवेदन डीएम कार्यालय में समर्पित किया है।
डीएम कार्यालय में दिए आवेदन में गार्डों ने कहा है कि उन्हे चार माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही इतने ही महीने का जीपीएफ भी जमा नही किया गया है। आवेदन में सुपवाजर देवबली सिंह, सुरक्षा गार्ड युगल किशोर पांडेय, श्याम किशोर ठाकुर, भरत सिंह भारती, धर्मेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, विनोद कुमार, जनेश्वर सिंह, बसंत कुमार एवं मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि वें सभी औरंगाबाद सदर अस्पताल की सुरक्षा में कार्यरत गार्ड है। वें ड्यूटी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते है लेकिन दिक्कत यह है कि उन लोगों को पिछले चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है।
वेतन की मांग को लेकर हमलोगों ने अस्पताल प्रबंधक से लेकर वरीय पदाधिकारियों एवं सिविल सर्जन तक को अवगत कराया लेकिन भुगतान की दिशा में कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी। आग्रह हैं कि मामले को गंभीरता से लेते हुए हमे वेतन भुगतान कराने की कृपा की जाए।
हालांकि कायदे से सुरक्षा गार्डों को यह गुहार डीएम से नही बल्कि सिक्योरिटी एजेंसी से लगानी चाहिए थी क्योकि वें सरकारी कर्मी नही बल्कि निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मी है। उन्हे वेतन भी सुरक्षा एजेंसी ही देती है जबकि एजेंसी को यह राशि अस्पताल प्रबंधन द्वारा मुहैया कराया जाता है।
इधर हाल फिलहाल अस्पताल प्रबंधन द्वारा एजेंसी को भुगतान में विलंब किया गया है। इस बारे में सिक्योरिटी एजेंसी के संचालक मनोज सिंह ने बताया कि एजेंसी को अस्पताल प्रबंधन से राशि देने में विलंब किया गया है। इसके बावजूद उनके द्वारा गार्डों को दो माह का वेतन दिया गया है। दो और माह का बकाया वेतन का भुगतान अस्पताल प्रबंधन से राशि मिलते ही कर दिया जाएगा।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 20 2023, 17:48