Hazaribagh

Jun 19 2023, 17:41

बकरीद सहित आगामी पर्व के मद्देनजर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक,पुलिस प्रशासन की टीम को अतिरिक्त सतर्कता के दिए गए निर्देश



  


हज़ारीबाग: पर्व त्यौहार के दौरान असामाजिक तत्वों की हरकतों, सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के प्रयासों की संभावित खतरों के प्रति आगाह करते हुए उपायुक्त नैन्सी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता, सावधानी बरतने सहित सूचना तंत्र को मजबूत करने को कहा। 

साथ ही धार्मिक परिसरों के आसपास सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित ट्रस्ट को निर्देशित देने एवं निर्देश का अपने अपने इलाकों में अनुपालन कराने को कहा। अधिकारियों को संवेदनशीलता एवं तत्परता से सूचना पर कारवाई करने को कहा गया।

Hazaribagh

Jun 19 2023, 17:39

माईनिंग टास्क फोर्स की मासिक बैठक सम्पन्न, दिये गये कई आवश्यक निर्देश।


हज़ारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय माईनिंग टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। टास्क फोर्स की बैठक में बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन एवं व्यापार, परिवहन की रोकथाम पर गहन समीक्षा की गई। 

उपायुक्त ने 10 जून से एनजीटी (माननीय हरित न्यायाधिकरण) के आदेश के आलोक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थलों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्थाई चेक नाका स्थापित करने के संदर्भ में अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी से स्थल चिन्हितीकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अवैध बालू उठाव एवं अवैध उत्खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है इसलिए एनजीटी का आदेश जो 10 जून से 15 अक्तूबर तक प्रभावी है इस दरम्यान अंचल/थाना स्तर द्वारा जब्त किए गए बालू लदे वाहनों पर हर हाल में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए।

टास्क फोर्स की बैठक में जिला खनन अधिकारी द्वारा जानकारी दी गईं कि मई माह में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 58 मामलों पर कारवाई करते हुए 58 अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही खनन विभाग द्वारा उक्त वाहनों से 8.74 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

 परिवहन विभाग द्वारा 34 वाहनों से परिवहन नियमो के उल्लंघन मामले 6,70,000 रू वसूली गई है एवं 21 वाहनों पर तिरपाल नहीं ढक कर परिवहन मामले में 2,31,000 रू एवं 5 ओवरलोड वाहनों से 1,42,950 रूपए का दण्ड की वसूली की गई है। 

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया की बड़ी दुर्घटना से बचाव हेतु 43 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया है।

बैठक में माह मई में अंचल, थाना, खनन एवं परिवहन सहित संबंधित विभागों के द्वारा एकल एवं संयुक्त स्तर पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उपायुक्त ने समन्वय बनाकर योजनाबद्ध तरीके से खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने के ठोस, प्रभावी व निरन्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा आवश्यकतानुसार अपने सूचना तंत्र को अधिक प्रभावी बनाकर कार्रवाई की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन ने टास्क फोर्स को योजनाबद्ध तरीके से कारवाई करने बल दिया और कहा आवश्कता के अनुसार पर्याप्त संख्या में फोर्स उपलब्ध कराया जाएगा। 

माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए रणनीति के तहत् जब्त किये गये वाहनों एवं दोषियों पर माईनिंग, परिवहन एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एकसाथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

बैठक में उपायुक्त ने इको सेसेटिव जोन एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों पर संचालित अवैध क्रशरों को तुरंत ध्वस्त करने उनका विद्युत कनेक्शन विच्छेद करते हुए फौरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध तरीके से संचालित ईंट भट्ठों पर भी का कारवाई करने का निर्देश पुलिस व अंचलाधिकारियों को दिया। 

एनजीटी के गाइडलाइन के अनुरूप 10 जून के बालू उठाव पर लागू प्रतिबंध का अनुपालन अपने अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करने के लिए कारवाई करने का भी निर्देश बैठक के माध्यम से पुलिस व क्षेत्रीय अधिकारियों को दिया गया। 

   

मौके पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के अलावा एसडीओ बरही पूनम कुजूर,वन प्रमण्डल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी सहित अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, टास्क फोर्स के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Hazaribagh

Jun 19 2023, 11:50

हज़ारीबाग: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव,मृतिका के भाई ने ससुरालवालों के खिलाफ कराया हत्या का मामला दर्ज

हजारीबाग जिले कै डांटो कला में एक 34 वर्षीय विवाहिता का अपने ही घर में फंदे से लटकता संदेहास्पद शव मिला।

इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पूरे क्षेत्र में इस संदिग्ध मौत की चर्चा हो रही है। मृतिका का नाम विनीता देवी (पति शिवशंकर राणा) है। 

इधर इस घटना के बाद से सभी ससुराल वाले फरार चल रहे हैं ।

मृतिका के भाई महेश राणा ने बहन के पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस को भी हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

Hazaribagh

Jun 18 2023, 19:18

हजारीबाग शहर और सदर प्रखंड क्षेत्र के करीब 27 किमी सड़क की जल्द बदलेगी सूरत


विधायक मनीष जायसवाल के अथक प्रयास और उनके अनुशंसा से हजारीबाग शहर और सदर प्रखंड की चार प्रमुख पथों का पथ निर्माण विभाग से जल्द कायाकल्प होने जा रहा है। जिसमें मंडई, हजारीबाग झील और आस- पास के अलावे मुकुंदगज- हरहद और हुपाद की सड़कें हैं। इन चार पथों की कुल लंबाई करीब 27 किमी है। 

इनमें से दो सड़कों का 4 लेनिंग कार्य, एक का 2 लेनिंग विथ पेवर्ड सोल्डर कार्य और एक का चौड़ीकरण एवं मजबूरीकरण कार्य होगा। इन पथों के निर्माण की दिशा में तेजी से हो रहे कार्य पर खुशी का इजहार करते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के मामले में पिछले करीब साढ़े आठ सालों में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। 

उन्होंने कहा कि वर्तमान गठबंधन की सरकार में सड़क निर्माण कार्य कछुए की चाल चल रहा है जबकि रघुवर दास की सरकार में पिछले 5 सालों में आजादी के बाद पहली बार सदर विधानसभा क्षेत्र में बहुतायात संख्या में सड़कों का गुणवत्त निर्माण हुआ था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ हजारीबाग में जनता राज स्थापित करना हमारा मकसद रहा है। यही कारण है की हजारीबाग की जनता ने जबसे हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र की प्रतिनिधत्व का बागडोर मुझे सौंपा है, मैं हर स्तर से किसी नेता नहीं बेटा/ भाई बनकर जनता के बीच सेवारत रहा हूं और राजनीति से ऊपर उठकर सेवाभावी सोच के साथ इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा हूं और इसी सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ भविष्य में भी जनसेवा में पूरी शिद्दत से तत्पर रहूंगा ।

इन पथों का जल्द होगा कायाकल्प, बदलेगी सूरत

1. मुकुंदगंज- हरहद भाया डेमोटांड़ पथ (लंबाई करीब 7 किमी) चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को विभागीय तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया में है ।

2. पीडब्ल्यूडी चौक के समीप हिचकी रेस्टुरेंट से नगवां हवाई अड्डा तक पथ ( लंबाई क़रीब 10 किमी) का 4 लेनिंग कार्य का विभागीय तकनीकी स्वीकृति मिलने के कगार पर है। 

3. सिंदूर (एन.एच.- 33 ओल्ड एलिगमेंट)- शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल - पुराना जेल, झील नगर, पुलिस क्लब होते हुए सरदार पटेल चौक पथ ( लंबाई करीब 5 किमी) का 4 लेनिंग कार्य का डीपीआर योजना एवं अन्वेषण प्रमंडल, रांची के द्वारा बनाने का कार्य प्रगति पर है। 

4. नौडीहा बड़ा गोसाईं चौक (कल्लू चौक- सिंदूर पथ पर)-जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा - शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तक पथ ( लंबाई करीब 5 किमी) का (2 लेनिंग विथ पेवर्ड शोल्डर) कार्य का डीपीआर योजना एवं अन्वेषण प्रमंडल, रांची के द्वारा बनाने का कार्य प्रगति पर है।

Hazaribagh

Jun 17 2023, 19:36

केरेडारी प्रखंड के निजी विधालय सरकार के आदेश की कर रही है अवहेलना


इस भीषण गर्मी में भी बच्चों को विद्यालय आने को कर रहे मजबूर

हज़ारीबाग: इस भीषण गर्मी और लू के कारण राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई है, वही केरेडारी प्रखंड अंतर्गत SVN Learning academy हेवई बिलारी सहित कई निजी विधालय के बच्चे इस भीषण गर्मी में भी विद्यालय जाने को मजबूर है बता दे की झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने बुधवार को राज्य के कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को 17 जून तक बंद रखने का आदेश जारी किया था विभाग के सचिव रवि कुमार ने जानकारी दी थी कि कक्षा आठ से ऊपर तक के स्कूल ;(15 जून) से खुल जाएंगे।

 वहीं 8वीं से नीचे के स्कूल 17 जून तक बंद रहेंगे। इसको लेकर मौसम के रूख पर आगे का फ़ैसला लिया जाएगा।जिसके बाजूद भी प्रखंड के कई निजी विधालय खुला है.

Hazaribagh

Jun 16 2023, 18:15

हजारीबाग:जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने अवैध रुप से संचालित क्रशरों पर की कारवाई


हजारीबाग:- जिला खनन टास्क फोर्स की टीम आज उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर कटकमसांडी थाना अंर्तगत अवैध रूप से संचालित क्रशरों पर कार्रवाई की। टीम द्वारा थानाक्षेत्र के हेसाकुदर, गुरी और शाहपुर में अवैध रूप संचालित 04 क्रशरों को ध्वस्त करते हुए उनके संचालको के विरूद्ध सुनिल कुमार खान निरीक्षक द्वारा कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसका थाना कांड संख्याः- 268/23 दिनांक- 16/6/23 है।

अवैधकर्ताओ के नाम एवं पता

1) प्रकाश यादव, पिता गोवर्धन यादव, हेसाकुदर , थाना कटकमसांडी 

2) शशिकांत मेहता, पिता कृष्णा मेहता, ग्राम लुपुंग, थाना पेलावल

3) विनोद सिंह, पिता नागेश्वर सिंह, ग्राम- गुरी, थाना कटकमसांडी 

4) पुनित ठाकूर, पिता बुधन ठाकुर, ग्राम शाहपुर, थाना कटकमसांडी 

अवैधकर्ताओ पर खनन अधिनियम, प्रदुषण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आज की कारवाई की टीम में अंचल अधिकारी कटकमसांडी अनिल कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदुषण नियंत्रण पर्षद के अशोक कुमार यादव, खनन निरीक्षक हज़ारीबाग़ सुनिल कुमार एवं कटकमसांडी थाना के देवेन्द्र कुमार सिन्हा एवं पुलिस बल मौजूद थे।

Hazaribagh

Jun 16 2023, 17:13

डीडीसी की अध्यक्षता में मनरेगा एवं आवास योजना को लेकर हुई समीक्षा बैठक


हज़ारीबाग: उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में आज 16 जून को मनरेगा एवं आवास योजना की समीक्षा की गई।समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

उप विकास आयुक्त द्वारा आधार आधारित भुगतान, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना ,बिरसा हरित ग्राम योजना ,वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, एन एम एम एस ,अमृत सरोवर ,मानव दिवस सृजन, एरिया ऐप ,डोभा निर्माण योजनाओं की पूर्णता की विस्तृत समीक्षा की गई। उक्त बिंदुओं पर एक सप्ताह में आवश्यक प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिले में लंबित 3155 आवासों को जल्द पूर्ण कराने के संबंध में समीक्षा की गई। 

इस समीक्षा बैठक के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जून माह में लंबित आवासों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

Hazaribagh

Jun 16 2023, 14:48

हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ियों ने दिल्ली में हजारीबाग का लहराया परचम

हज़ारीबाग: जिले में शिक्षा के साथ खेल पर भी छात्र-छात्राओं का उत्साह काफी देखने को मिल रहा है उसी उत्साह के बीच एक जून को शहर से दिल्ली के लिए रवाना हुए ताइक्वांडो संघ के चार खिलाड़ियों ने दिल्ली एनसीआर में आयोजित 68 वी राष्ट्रीय स्कूली गेम प्रतियोगिता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। 

कार्यक्रम में देश भर के कई खिलाड़ी शामिल हुए।

खेल के दौरान शहर की दो बेटियों ने वनिता परासर अंडर 63 किलो वर्ग एवं सौम्य ऐकत अंडर 44 किलो वर्ग ने कांस्य पदक हासिल किया। 

खेल की समाप्ति के उपरांत हजारीबाग आगमन पर शुक्रवार को शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने अपने कार्यालय परिसर में दोनो बेटियों से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शॉल देकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। साथ ही उनके कोच रोशन चौहान एवं ताइक्वांडो संघ के सचिव हेमंत कुमार को भी बधाई दिया।

Hazaribagh

Jun 15 2023, 17:02

घाघरा नहर की स्थिति बदहालः करोड़ों खर्च के बाद भी पानी के लिए तरस रहे किसान

हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखण्ड के हेवई पंचायत में घाघरा नहर की स्थिति बदहाल है। करोड़ों खर्च के बाद भी घाघरा डैम से होते हुए पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव का अपना गांव पहरा, उफरोल , जमीरा, पतरा, कण्डबेर,बेलतू, गररीकला, राजाबागी तक नहर सूखा पड़ा है.

शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण ये महत्वकांक्षी सिंचाई परियोजना लोगों को लाभ देने में अब तक नाकाम साबित हो रहा है। हेवई पंचायत के ग्राम पहरा में स्थित है घाघरा नहर . नहर के निर्माण का उद्देश्य बंजर भूमि को हरा-भरा बनाने का है लेकिन नहर बनने के बाद भी यह उद्देश्य अधूरा है.

हेवाई पंचायत, बेलतू और आसपास के इलाकों में सावन महीने में भी घाघरा नहर सूखा पड़ा रहता है। इस नहर से बंजर जमीन में हरियाली लाने की बात तो दूर मौसम की बेरूखी से मुरझा रहे अरहर जैसे खरीफ फसलों के लिए खेतों में लगे पौधों को बचाने भर भी पानी नहर में नहीं है. इसको लेकर किसानों का कहना है कि घाघरा नहर में पानी होता तब नहर और आसपास के इलाकों में पटवन कर खरीफ फसलों के पौधों को बर्बाद होने से बचाया जा सकता था. लेकिन नहर में पानी नहीं रहने से किसानों के पास कोई विकल्प ही नहीं है.

मौसम की बेरुखी महीने में भी इलाके में फसलों कि बुआई शुरू नहीं हुई है. खेतों में लगाए गए, पौधे पानी के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. और पानी के अभाव में पालतू पशुओं और जंगली जीव जंतुओं को पानी के लिए अक्सर भटकते देखा जा रहा है! कई जीव जंतु पानी के अभाव में दम तोड रहें हैं! इन सब के वजह को देखते हुए बगल घाघरा नहर पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं पर नहर में पानी नहीं है. ऐसे में किसानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग से नहर में पानी छोड़े जाने की मांग कर रहे है.

वहीं पर भी इस तरह कि समस्या क्षेत्र के लोगों को झेलनी पड़ रही है स्थानीय किसान उदासीनता के शिकार हो रहे हैं!

Hazaribagh

Jun 15 2023, 17:01

हजारीबाग के अभिजीत हर्षल, नीतू कुमारी और उम्मे कुलसुम नीट में सफल होकर अपने गांव का नाम किया रोशन

नीट में सफल अभ्यर्थियों में हजारीबाग के नूरा मंडई रोड निवासी जितेंद्र वर्मा के पुत्र अभिजीत हर्षल भी शामिल हैं। तीन वर्षों की लंबी तैयारी के बाद नीट की परीक्षा में 720 में 679 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक 1758 हासिल किया। अभिजीत ने बताया कि चौथे प्रयास में नीट निकाला है।

उन्होंने आकाश कोचिंग कोलकाता मैं मेडिकल की तैयारी के लिए भेजा था। अभिजीत बताते हैं कि डॉक्टर बन हर मरीज की जिंदगी बचाने की कोशिश होगी। सदर प्रखंड के हुटपा गांव की छात्रा उम्मे कुलसुम ने पहले प्रयास में नीट की परीक्षा पास की है। उन्हें 2722 ऑल रैंक इंडिया रैंक मिला है। उम्मे ने बताया कि परिवार और शिक्षक के सहयोग से उनका चयन हो पाया है। उन्होंने दसवीं की परीक्षा माउंट लिट्रा स्कूल और बारहवीं सैंट अगस्टीन स्कूल से पास की है।

दारू बासोबार निवासी खिरोधर प्रसाद की पुत्री नीतू कुमारी ने नीट की परीक्षा में 720 अंक में 620 अंक लाकर नीट (मेडिकल) में पास की है।