औरंगाबाद: जिले में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित
औरंगाबाद: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण एवं उन्हें चरणबद्ध तरीके से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु सरकार द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर का पदस्थापन किया गया है.
आज सदर अस्पताल स्थित प्रशिक्षण कक्ष में सीएचओ के कार्यों की समीक्षा सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा किया गया. समीक्षा बैठक में जिले के नबीनगर, कुटुंबा, देव, ओबरा, दाउदनगर एवं सदर प्रखंड के विभिन्न संस्थानों में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर ने भाग लिया. शेष प्रखंडों के सामुदायिक अधिकारियों की समीक्षा कल की जाएगी.
इस क्रम में सिविल सर्जन द्वारा सभी सीएचओ को निर्देश दिया गया कि फिर तो नियमित रूप से स्वास्थ संस्थानों में जाएं. आमजन को मूलभूत चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ, योगा एवं टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रदान कराई जाए. साथ ही साथ यह निर्देश दिया गया कि संस्थान के साथ-साथ सामुदायिक स्तर की गतिविधियों में भी सीएचओ हिस्सा लें तथा संबंधित क्षेत्र विशेष के स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें.
इस बैठक में कार्यक्रम के नोडल सलाहकार एवं डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी अविनाश कुमार वर्मा, जपाइगो संस्था के कार्यक्रम पदाधिकारी रूपाली रैना द्वारा समीक्षा हेतु प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए.
Jun 17 2023, 09:14