*पीआरडी जवानों की मासिक रिफ्रेशर परेड हुई आयोजित*

शाहगढ/अमेठी। ब्लाक परिसर में पीआरडी जवानों की मासिक रिफ्रेशर परेड आयोजित हुई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रितेश कुमार वर्मा ने बताया की पीआरडी जवानो को थाना, ट्रैफिक संचालन सहित अन्य विभागों में कानून व्यवस्था सम्बन्धी तथा सामान्य सुरक्षा ड्यूटी में लगाई जाती है। और ड्युटी करने वाले जवानों के लिए यह नितांत आवश्यक है, वह अनुशासित और फिट रहे।

 जिसके लिए पीआरडी जवानों की नियमित मासिक रिफ्रेशर परेड आयोजित होती है। उसी क्रम में आज 16 जून 2023 को पीआरडी जवानो की मासिक रिफ्रेशर परेड आयोजित हुई। बीओ द्वारा जवानो को कमांड एवं हस्त संकेत, खड़े खड़े ड्रिल, मार्च, कदम ताल, सेल्यूट, रैतिक ड्रिल आदि का अभ्यास कराया गया। परेड में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पी. आर. डी. जवान ज्ञान प्रकाश शुक्ला को प्रोत्साहन स्वरूप एक जोड़ी वर्दी का कपड़ा, एक जोड़ी जूता तथा 501 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।

*आजमगढ़ : व्यापारियों संग भाजपा ने किया सम्मेलन , गिनाई सरकार की उपलब्धियां*

सत्येन्द्र यादव

मार्टीनगंज (आज़मगढ़)।  भारतीय जनता पार्टी लालगंज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने भाजपा द्वारा देश मे सरकार बनाकर सुशासन करते हुए 9 वर्ष पूर्ण होने पर दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के मार्टीनगंज बाजार में एक व्यापारी सम्मेलन किया गया।सम्मेलन में मुख्यअतिथि के रूप में व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता का माल्यार्पण कर उन्हें स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

सम्मेलन में आये हुए लालगंज भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारी भाइयों ने बीजेपी पर विश्वास कर सरकार बनाने में पूरा सहयोग किया है। हमारी सरकार व्यापारियों के उत्थान के लिए कटिबद्ध है। व्यापारियों का सम्मान जितना भाजपा ने किया है उतना किसी सरकार ने आजतक नही की थी।

कार्यक्रम के अंत मे सम्मेलन के आयोजक भाजपा के जिलाकोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल ने सम्मेलन में दूरदराज से आये हुए हजारों कार्यकर्ताओ का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि हमारे हित और सम्मान की लड़ाई केवल भाजपा ही लड़ सकती है।इस लिए हमसभी संगठित हो कर सरकार के नीतियों पर चलें, निश्चित ही व्यापारियों का कल्याण होगा।

इस अवसर पर भानु प्रताप गुप्ता, विनीत जायसवाल, दिलीप बघेल, अजय यादव डब्बू सिंह, सुभाष गुप्ता , विनय जायसवाल, अजीतसिंह, अरविन्द जायसवाल, सुनील जायसवाल, मुन्ना गुप्ता , विकास सिंह,अहमद हसन उर्फ लल्ला, रमेश यादव, जिलेदार मौर्य, बालमुकुन्द यादव, छेदी गुप्ता, राम चरन गुप्ता आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।

*योग करने से होती है निरोगी काया, दीप प्रज्वलित कर डीएम ने किया योग सप्ताह का शुभारंभ*

फर्रुखाबाद l अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का गुरुवार को ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुम्भारभ किया। उन्होंने जनपदवासियों से प्रतिदिन योग करने एवं योग के लिए अन्य को प्रेरित करने की अपील की। साथ ही "योग से निरोगी काया" एवं "हर घर आंगन योग" का संदेश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी एवं जनसामान्य ने योग किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि योग करने से मन और मस्तिष्क के अलावा कई तरीके की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है l उन्होंने युवा पीढ़ी को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि योग करने से पढ़ने वाले बच्चों का बुद्धि विकास होता है l उन्होंने कहा कि ब्रह्मदत्त स्टेडियम में 21 जून तक प्रतिदिन योग दिवस मनाया जाएगा , इसलिए प्रत्येक युवा पीढ़ी और बुजुर्ग के साथ ही युवक-युवतियों को भी प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया l

*सैकड़ों दिव्यांगों के सपनों को लगे उड़ान के पंख*

लखनऊ। गरीब किसान मजदूर परिवार में पैदा हुई

जन्म से ही मूक बधिर बाजार गांव निवासिनी दिव्यांग बालिका कोमल के कान में जैसे ही ईयर मशीन लगाई गई।वह खुशी के मारे उछल पड़ी।आंखों में खुशी के अश्क नमूदार हो गए। इशारों में अहसास जताने के बाद एक कागज पर लिख कर उसने बताया कि मैं जिन्दगी में पहली बार दुनियावी आवाज को सुन रही हूं।अब संसार सुहावना लग रहा है।ऐसे ही सैकड़ों दिव्यांग जन निःशुल्क उपकरण पाकर निहाल हो गए।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की एडिप योजना के अन्तर्गत युगद्रष्टि तथा रोजगार भारती संस्था ने दिव्यांगों के सपनों में उड़ान के पंख लगा दिये।दोनों संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से क्षेत्र के घटघटा बाबा तीर्थ स्थल परिसर में गुरुवार को दिव्यांग जनों को तीन सौ दस ट्राई सायकिल,पचास ह्वील चेयर,तीस मिनी ह्वील चेयर,चालीस ईयर मशीन,दो सौ चश्में,सौ घुटने के मोजे,डेढ़ सौ बैशाखी तथा दस वाकर वितरित किये गए।

यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष राजेश शुक्ल ने बताया कि निर्धन परिवार की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रधान संयोगिता सिंह द्वारा खरीदकर एक हजार साड़ियां भी वितरित की गईं। कार्यक्रम के आयोजक संस्था युगद्रष्टि के संस्थापक अध्यक्ष राजेश शुक्ल एवं ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष तथा रोजगार भारती की उपाध्यक्ष संयोगिता सिंह के विशेष प्रयास से आयोजित निःशुल्क उपकरण वितरण समारोह में उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।आयोजन को सफल बनाने में कस्बा स्थित इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक अमित वर्मा, सीयचसीअधीक्षक डॉ,अरुण चौधरी का सहयोग सराहनीय रहा।

क्षेत्रीय दिव्यांगों ने संयोगिता सिंह के प्रयास की सराहना कर उन्हें दुआओं से नवाजा है।कार्यक्रम में कुंवर बलबीर सिंह,उमा शंकर त्रिपाठी,शम्भू पांडेय सहित तमाम प्रधान,बीडीसी सदस्य सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

*अखिल भारतीय श्री कान्यकुब्ज वैश्य मोदनवाल महासभा का 19 वा स्थापना दिवस समारोह संपन्न*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।अखिल भारतीय हलवाई महासभा भदोही शाखा की पवन धरती श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क ज्ञानपुर में 15 जून 2023को आज गुरुवार को 19 वें स्थापना दिवस पर दीप प्रज्ज्वलित कर मोदनसेन महाराज जी का माल्यार्पण व पूजन एवं स्वजातीय बंधुओं के मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हलवाई समाज के भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे‌।

राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता ने कहा कि संस्था देश विदेश में स्वजातीय बंधुओं को एक सूत्र में पिरो कर निरंतर सामाजिक उत्थान कर रही है। प्रतिष्ठित संस्था अखिल भारतीय वैश्य हलवाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि महासभा संस्था का गठन 1911 ई0 में वाराणसी में हुआ था। जिसके प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्र -कवि जयशंकर प्रसाद के पिता सुंघनी साव बनाए गए थे ।

तभी से यह संस्था निरंतर सकारात्मक सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्य कर रही है। स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रीय महासचिव हरिशंकर मोदनवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मोदनवाल, राष्ट्रीय मंत्री मानव प्राण मोदनवाल, जिलाध्यक्ष भदोही शिवशंकर मोदनवाल सहित भारी संख्या में समाज के लोगों की भीड़ जमी रही।

*मंदिर का हिस्सा ध्वस्त करके शुरू कर दिया अवैध निर्माण, नगर मजिस्ट्रेट ने पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश*


फर्रुखाबाद l शहर में जैन मन्दिर के सर्वराकार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे नगर मजिस्ट्रेट के आदेश को दिखाया तो सोनू ने उन्होंने सदर कोतवाली को कार्रवाई करने की संस्तुति की है जिससे किसी भी तरीके का विवाद ना हो सके l

सरवराकार ने बताया कि मन्दिर में जैन धर्म के सभी भक्तगण पूजा अर्चना करते हैं, जिसमें मन्दिर के रख रखाव के लिए शिवकान्त मिश्रा, श्रीकान्त मिश्रा, सूर्यकान्त मिश्रा पुत्रगण स्व० किशन चन्द्र मिश्रा एव पुत्री गायत्री मिश्रा समस्त निवासीगण जोगराज स्ट्रीट को रख दिया था। यह लोग किरायेदार की हैसयित से रह रहे थे किन्तु उनके दिल्ली में रहने का लाभ उठाते हुए मन्दिर के आंशिक भाग को ध्वस्त कर दिया है ।

जिसकी जानकारी होने पर उसके द्वारा नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कोतवाली सदर को मन्दिर की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल रोके जाने का आदेश किया गया था वह आदेश अभी प्रभावी है। मन्दिर के भवन को लगातार क्षतिग्रस्त किया जा रहा है l

ताकि लॉ एण्ड आर्डर की व्यवस्था बरकरार रहे।

यह कृत्य जैन धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है और समाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। पीड़ित ने नगर मजिस्ट्रेट से पारित आदेश के अनुपालन में निर्माण कार्य रोके जाने की गुहार लगाई है l

*ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को कुचला , वृद्ध की मौत नाती घायल*

अमृतपुर/ फर्रुखाबाद l थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम सथरा निवासी 60 वर्षीय गंगाभगत शर्मा अपने पौत्र 20 वर्षीय राहुल पुत्र सर्वेश के साथ क्षेत्र के ही ग्राम रजलामई रिश्तेदारी में गए हुए थे| गुरूवार सुबह वह दोनों बाइक से घर आ रहे थे उसी दौरान ग्राम गाँधी के निकट तेज रफ़्तार ट्रैक्टर चालक ने दोनों बाइक सवारों को कुचल दिया|

गंभीर रूप से घायल वृद्ध और उसके पौत्र राहुल को जिला अस्पताल में ईएमटी मनोज ने सुबह भर्ती कराया उपचार के दौरान वृद्ध ने शाम दम तोड़ दिया| रिश्तेदारी से बाइक पर वृद्ध अ प ने नाती के साथ आ रहे थे तभी तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ उपचार के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया जबकि उसके नाती का उपचार चल रहा है|

*50 वर्षीय महिला विमला का शव मिलने से मचा हड़कंप*

अमेठी। मुंशीगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरब दुआरा के गोवर्धनपुर गांव में गुरुवार दोपहर 12बजे के करीब गांव की ही लगभग 50 वर्षीय महिला विमला पत्नी हरीराम का शव मिलने से हड़कंप मच गया ।

मिली जानकारी अनुसार महिला आठ बजे घर से निकली थी और दोपहर में उसका शव घर से महज 40 मीटर दूर गांव के ही सतीश सिंह के ढैंचे के खेत में मिला ।

महिला के शरीर पर जगह-जगह रगड़ के निशान थे नाक से खून भी निकला था,बंद मुट्ठी में घास के टुकड़े जकड़े हुए थे जो मौत को संदिग्ध बना रहे थे । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया|

*जीवन का अभिन्न अंग है योगः अंजू कसौधन*

अमेठी। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के उपलक्ष में हर घर योग के अन्तर्गत आयोजित योग सप्ताह 15 जून से 21 जून का शुभारंभ सुश्री प्रीति तिवारी उप जिलाधिकारी एवं श्रीमती अंजू कसौधन अध्यक्ष नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी द्वारा संयुक्त रुप से नगर पंचायत अमेठी के गायत्री मंदिर में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

योग का अभ्यास हमारे मन को संयमी बनाता है। गीता में भी श्रीकृष्ण ने कहा है कि योग कर्मसु कौशलम यानी योग से कर्मों में कुशलता आती है ।स्वस्थ और ऊर्जावान रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को योग को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना चाहिए। ये बातें नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी की अध्यक्षा श्रीमती अंजू देवी कसौधन ने शुक्रवार को गायत्री मन्दिर परिसर में योग सप्ताह के उद्घाटन के अवसर पर योग पर प्रकाश डालते हुए कहीं।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिदिन योग करने का संकल्प भी दिलाया। श्रीमती अंजू कसौधन ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। हमारा पहला कर्तव्य अपने शरीर को स्वस्थ रखना है। उन्होंने कहा कि जब हम स्वस्थ रहेंगे, तभी हम अच्छी तरह से अपने काम को कर पाएंगे।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अमेठी जनपद अमेठी ने कहा कि काम के दबाव को देखते हुए योग करना बहुत जरूरी उन्होंने कहा कि वर्तमान में अत्यधिक काम के दबाव को दृष्टिगत रखते हुए योग करना नितांत आवश्यक हो गया है। योग हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाता है तथा विपरीत परिस्थितियों में निराशा का भाव नही आने देता है। पूरी दुनिया ने योग को स्वीकार किया है।

उक्त अवसर पर नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी के अधिशासी अधिकारी श्री अभिनव यादव ने भी योग से शरीर को होने वाले लाभ के बारे में बताया। उक्त उद्घाटन के अवसर पर नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी के कर्मचारी विपुल तिवारी घनश्याम शुक्ला शिवकुमार सरोज रामदेव यादव आदित्य शुक्ल राहुल,इश्तियाक अली,आशीष कुमार आरिफ सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। नगर पंचायत अमेठी जनपद अमेठी के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री फूलचन्द्र कसौधन ने कहा कि योग सप्ताह मात्र प्रतीक स्वरुप है वास्तव में सुखमय जीवन जीने हेतु प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन सपरिवार योग करना चाहिये।

*जिलाधिकारी के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी के नेतृत्व में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023शांतिपूर्ण,सुचितापूर्ण,नकलविहीन एवं पारदर्शी ढंग से सपन्न हुआ।बीएड संयुक्त परीक्षा के पेपर मजिस्ट्रेट की निगरानी में खोले गए l

परीक्षा में नियुक्त समस्त मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का दौरा कर जायजा लेते रहे lजिला विद्यालय निरीक्षक‌ विकायल भारती ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदित 5310 छात्रों के सापेक्ष प्रथम पाली में 4884 छात्र उपस्थित रहे एवं 426 छात्र अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पाली में 4883 छात्र उपस्थित रहे एवं 427 छात्र अनुपस्थित रहे l जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए थे।

नोडल ऑफीसर/प्राचार्य मुरलीधर गुप्ता ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति का प्रतिशत अच्छा रहा l उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की कोई भी परेशानी सामने नहीं आई lबुंदेलखंड विश्वविद्यालय के तरफ से बीएड प्रवेश परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए भदोही जिले में डॉ कौशल, एवं बीबी निरंजन प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे l