औरंगाबाद: प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित
औरंगाबाद: जिले के रफीगंज प्रखंड कार्यालय में अग्रणी जिला मुख्य प्रबन्धक उपेंद्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित की गई।जिसमें फाइनेंसियल इनक्लूजन पर विशेष चर्चा की गई साथ ही लोक कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,डीबीटी,स्वयं सहायता समूह,केसीसी एवं रोजगार सहयोग में लोन पर विशेष चर्चा की गई।कहा गया कि लोक कल्याणकारी योजनाओं में ग्राहकों की सुविधा का ख्याल होना चाहिए साथ ही कागजी प्रक्रिया को सरल बनाया जाय।
इन्होंने उपस्थित बैंक प्रबंधकों के बीच कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत में अपने अपने क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर शिविर लगाकर बैंक से संबंधित जानकारी ग्रामीणों के बीच साझा करेंगे।
इसमें मुखिया, पंचायत समिति ,वार्ड सदस्य एवं जीविका भी शामिल रहेंगे। इससे ग्रामीण स्तर तक हमारी पहुंच बनेगी तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक आसानी से पहुंच सकेगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास ने कहा कि बैंकों द्वारा कागजी प्रक्रिया को सरल बनाते हुए सरकार की लोक कल्याणकारी योजना में जन साधारण को लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया तेज करने की आवश्यकता है।लोन रिकवरी में कठिनाई है।लेकिन जनसाधारण लोग लाभ से वंचित न रहे।
इस मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सहाब यहया,वित्तिय साक्षरता सलाहकार पीएनबी औरंगाबाद डॉ सारंगधर सिंह,पीएनबी रफीगंज दिलीप कुमार ,बिशनपुर कियाखाप संजीव कुमार निराला, एमबीजीबी भदवा के प्रबन्धक सौरभ कुमार,कजपा के प्रबंधक राहुल कुमार,कासमा के प्रबंधक मनीष कुमार ,पौथु के प्रबंधक राहुल कुमार सहित बैंक प्रबंधक मौजूद रहे।
Jun 16 2023, 18:44