सावधान : औरंगाबाद मे 16 जून को हिट वेव का रेड अलर्ट, 18 को येलो अलर्ट
औरंगाबाद : मौसम विभाग ने औरंगाबाद जिले में 16 जून को हीट वेव चलने का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही 18 जून के लिए येलो अलर्ट है।
कृषि विज्ञान केंद्र, सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. अनूप चौबे ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों-16, 17, 18, 19 व 20 जून को अधिकतम तापमान 43, 43.5, 43, 43, व 42 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 30, 29.5, 29, 28 व 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
कहा कि 19 जून 2023 से औरंगाबाद में मॉनसून प्रवेश करने की संभावना है । तभी तापमान में कमी आएगी।
किसानों को सलाह है कि मध्यम अवधि 135 से 140) दिन में पकनेवाले धान की प्रजातियों का बिचड़ा लगाने हेतु खेत की तैयारी प्रारम्भ करे।
मध्यम अवधि की प्रजातियां जैसे-सीता, कनक, राजेन्द्र श्वेता, बीपीटी 5204(सम्भा मंसूरी), सबौर अर्द्धजल, एमटीयू 1001 आदि का बिचड़ा लगाने का सही समय 10 जून से 25 जून है।
खेत मे कार्य करते समय किसान एवं कृषि मजदूर तेज धूप में कार्य करने से परहेज करे तथा तेज धूप में पशुओं को चराने के लिए न ले जाए।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 15 2023, 18:12