*कुपोषण खत्म करने को चार माह चलेगा अभियान*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।कुपोषण को खत्म करने की दिशा में बाल विकास विभाग की ओर से सितंबर माह से संभव अभियान चलेगा। जिले में कुल 1357 केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन कैसे खात्मा हो यह प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि संभव अभियान गर्भवती एवं शिशु स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए हर केंद्रों पर चार माह तक चलेगा। पोषण एवं स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

 वर्ष 2021 में संभव अभियान एक नवाचार के रुप में शुरू किया गया था। इसमें सैम व मैम बच्चों का विशेष रुप से चिन्हांकन उपचार व सामुदायिक स्तर पर उनके प्रबंधन के साथ कुपोषित की रोकथाम के लिए व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया गया है। इसके तहत जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पहली तिमाही की गर्भवती वजन एवं ऊंचाई मापेंगी। अगर वजन 45 किलोग्राम से कम है और ऊंचाई 145 सेमी से कम है। उस स्थिति में गर्भवती महिला कुपोषित मानी जाएगी। यदि उस महिला के एमसीपी कार्ड हीमोग्लोबिन 11 ग्राम से कम है तो एनीमिक में चिह्नित किया जाएगा और चिकित्सक प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी।

*नेहा पटेल ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर अम्बेडकर नगर का नाम किया रोशन, बोलीं- कठिन परिश्रम सफलता का मंत्र*

अम्बेडकर नगर । जिले के तकिया सरैया ग्राम निवासी जगराम वर्मा की पुत्री नेहा पटेल ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अम्बेडकर नगर का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपने गांव, क्षेत्र तथा माता-पिता का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता से क्षेत्र के लोगों में तथा रिश्तेदारों में हर्ष का माहौल है। रिजल्ट आने के बाद से ही लोग आने घर पर बधाई देने पहुंचे शुरू हो गए। नेहा पटेल की मांग हारमती वर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती है। बेटी के नीट में चयन होने पर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। 

जानकारी के लिए बता दें कि नेहा पटेल शुरूआत से ही बहुत मेहनती स्वभाव की है। यही वजह है कि इंटर की परीक्षा पास करने के बाद अपना सारा ध्यान नीट में लगा दिया। जिसका परिणाम रहा कि नीट का रिजल्ट आया तो नेहा पटेल ने 652 अंक पाकर ऑल इंडिया स्तर पर 6432 रैंक हासिल की है। नेहा पटेल ने हाईस्कूल और इंटर Jaipur Banasthali Vidyapeeth।जयपुर वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से किया है। नेहा पटेल अपने संघर्ष से सफलता तक के इस सफर का श्रेय अपने माता-पिता तथा परिवार के साथ उन सभी लोगों को दिया, जिन्होंने उनका हौसला बढ़ाया। 

 इसके साथ नेहा पटेल ने सफलता का मूल मंत्र कठिन परिश्रम तथा अपने पर विश्वास करना। उनका कहना है कि जिसके अंदर कठिन परिश्रम करने की क्षमता है वह हर परीक्षा में सफल हो सकता है। पढ़ाई नियमित और एक निर्धारित समय के अनुसार करनी चाहिए। सोशल मीडिया से दूरी बनाएं रखे तो उनता ही अच्छा होगा। नेहा पटेल के नीट में सफल होने के बाद गुरुवार की सुबह से ही आसपास के लोग व रिश्तेदार बधाई देने पहुंचने लगे। नेहा की माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हैं और पिता गांव के पास व्यापार करते है।

*साधन सहकारी समिति निबौरी पर एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सहकारिता से आम जनमानस को जोड़ने के उद्देश्य से, गुरुवार को साधन सहकारी समिति निबौरी पर एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से किया गया।

अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि, सहकारिता विभाग से आम जनमानस को जोड़ने के लिए सहकारिता विभाग द्वारा पांचवा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन आंख जिला सीतापुर के सौजन्य से किया गया ।

जिसमें, 162 ग्रामीणों की आंखों की जांच डॉ जयंती डॉ बृजेंद्र सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा दी गई, जांच के उपरांत 49 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु योग्य पाया गया, जिन्हे बस द्वारा निशुल्क ऑपरेशन हेतु सीतापुर आंख अस्पताल भेजा गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सिद्धार्थ कुमार आर्य, राजेश कुमार मिश्रा, कृष्ण कांत, कृपाशंकर, करुणा शंकर, रामशंकर, ओम प्रकाश, रामदास, रामशरन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

शिवम ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का किया नाम रोशन

मिर्जापुर ।-जिले के विकास खंड़ सिटी के ग्राम मसारी निवासी शिवम यादव पुत्र श्याम लाल यादव ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर परिजन और ग्रामीणों में हर्ष देखा जा रहा है।

शिवम ने लखनऊ सेंट एन्टोनी इण्टर कालेज अलीगंज से इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। इण्टर परीक्षा के बाद शिवम ने लखनऊ में ही रहकर नेट की तैयारी करे रहें थे। शिवम ने 07 मई 2023 आयोजित नेट परीक्षा में 91 प्रतिशत अंको के साथ उत्र्तीण कर अपने गांव का नाम रोशन किया। शिवम के नेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने से गांव व उनके परिवार हर्ष का माहौल व्याप्त है।

शिवम गांव की मिट्टी में पले-बढ़े होने के साथ ही शांत व सौम्य स्वभाव के है। शिवम के पिता भारत-तिब्ब्त पुलिस बल में तैनात हैं।

*लहुरियादह को मिल‌ सकता नवीन प्राथमिक विद्यालय का तोहफा*

मिर्जापुर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित हलिया विकास खंड़ के लहुरियांदह मेें पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोले जाने के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश को नवीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्वीकृत किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया हैं।

गौरतलब हो कि 05 जून 2023 को जिलाधिकारी द्वारा जनपद मीरजापुर के विकास हलिया के ग्राम पंचायत देवहट स्थित लहुरियादह मजरे का पेयजल संकट के निवारण हेतु निरीक्षण किया गया था जहां पर उपस्थित महिला श्रीमती देवकली एवं कई बालिकाओं द्वारा मांग की गयी थी कि यहां पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनवाया जाय। ताकि गांव के लोगों को अपने बेटे-बेटियो को गांव में ही शिक्षा सुलभ हो सकें।

शासन से धन की जिलाधिकारी द्वारा मांग की गयी

 ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं के इन समस्याओं को जिलाधिकारी ने गम्भीरता पूर्वक सुनने के साथ ही साथ इस पर गम्भीरता पूर्वक विचार भी किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय की आवश्यकता के सम्बन्ध में करायी जांच सही पाये जाने पर शासन से धन की जिलाधिकारी द्वारा मांग की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया है कि शासन से धनराशि प्राप्त होते ही विद्यालय बन जायेगा।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश, शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश को हलिया विकास खण्ड ग्राम पंचायत देवहट स्थित लहुरियादह मजरे में नवीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में पत्राचार किया गया।

*कालीन नगरी में तीन महीने में एचआईवी के 25 नए केस*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जिले में बीते तीन महीनों में एचआईवी के 25 नये केस मिल चुके हैं। जागरूकता की कमी के कारण जिले में एचआईवी मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस समय जिले में 619 एचआईवी मरीजों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।एचआईवी एक गंभीर बीमारी है। समय रहते इसका उपचार नहीं कराया गया तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इस बीमारी से पीड़ित मरीज को नियमित दवाइयां लेनी होती है। जिले में एचआईवी मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। जागरूकता में कमी के कारण अक्सर व्यक्ति एचआईवी संक्रमित हो जाता है। 

कई बार चिकित्सकों की लापरवाही के कारण भी ऐसा होता है। एक ही इंजेक्शन बार इस्तेमाल के कारण व्यक्ति एचआईवी ग्रसित हो जाता है। बीते तीन महीनों जिले में एचआईवी के 25 नये मरीज मिल चुके हैं। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में एचआईवी के मरीजों की नि:शुल्क जांच कर दवाई दी जाती है। जिला चिकित्सालय के डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि एचआईवी पॉजिटीव मरीज के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। यदि समय से उपचार न शुरु किया गया तो मरीज अन्य कई बीमारियों की चपेट में आ सकता है। इसको लेकर थोड़ी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

ससुराल नहीं ये नरक है: महिला बोली- पति बनाता था अप्राकृतिक संबंध, ससुर करता रहा दुष्कर्म, यहीं न रुके ये सब हरियाणा के पलवल जिले के होडल में मुंडकटी थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर थाना अंतर्गत गांव निवासी एक महिला की शिकायत।

एचआईवी बीमारी का उपचार संभव है। जिला चिकित्सालय में जांच कर दवाई भी दी जाती है। साल भर में एक बार एचआईवी की जांच जरूर करवानी चाहिए। खासकर जागरूकता की कमी के कारण मरीज एचआईवी संक्रमित हो जाते हैं।

-डॉ. आशुतोष सिंह, जिला चिकित्सालय

*गिराई विद्युत उपखंड पर पहुंचा पांच करोड़ का ट्रांसफार्मर*

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। गिराई वितरण उपखंड पर 63 एमवीए ट्रांसफार्मर पहुंच गया। पांच करोड़ की लागत वाले इस ट्रांसफार्मर को पारेषण विद्युत वितरण खंड वाराणसी की ओर से भेजा गया है। इससे वितरण खंड की क्षमता बढ़कर 160 एमवीए हो जाएगी और खंड से जुड़े 17 उपकेंद्रों पर काफी हद तक ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान हो सकेगा। पारेषण विद्युत वितरण खंड वाराणसी की ओर से अभी चौरी और औराई उपकेंद्र पर भी 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर भेजा जाना है।जिले में अक्सर ओवरलोडिंग की समस्या बनी रहती है। खासकर गर्मी के दिनों यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। 

ओवरलोडिंग जैसी समस्याओं के समाधान को देखते हुए पारेषण खंड वाराणसी जिले में औराई, गिराई और चौरी में 63 एमवीए की क्षमता वाले तीन ट्रांसफार्मर भेजे जाने हैं। इसी कड़ी में पारेषण खंड की ओर से गिराई उपखंड को ट्रांसफार्मर भेजा गया है। 63 एमवीए वाले इस ट्रांसफार्मर के लगने से उपखंड से जुड़े 17 उपकेंद्रों पर ओवरलोडिंग की समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकेगा। अधिशासी अभियंता पारेषण खंड चतुर्थ वाराणसी चंद्रशेखर ने बताया कि प्रथम 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर पांच करोड़ से अधिक कीमत में क्रय कर द्वितीय वितरण खंड गिराई उपकेंद्र को उपलब्ध भी करा दिया गया है।

गिराई वितरण खंड से जुड़े वहिदानगर, सीतामढ़ी, सेमराध, रमईपुर, अकोढ़ा, ज्ञानपुर प्रथम व द्वितीय के साथ ही लालानगर, घोसिया सहित अन्य उपकेंद्र शामिल हैं। इन उपकेंद्रों से लगभग सवा लाख उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। गिराई उपखंड पर वर्तमान में दो ट्रांसफार्मर 40-40 एमवीए और एक ट्रांसफार्मर 20 एमवीए का लगा हुआ है। अब 20 एमवीए वाले ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़कर 63 एमवीए हो जाएगी। क्षमता के बढ़ने पर 17 उपकेंद्रों के सवा लाख उपभोक्ताओं की ओवरलोड़िंग की समस्या दूर हो सकेगी।

*सीएम योगी ने महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात कर उनकी सेहत का जाना हाल*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या दौरे पर हैं। जहां उन्होंने अयोध्या स्थित कारसेवक पुरम में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की और साथ ही उनका हालचाल भी जाना। सीएम योगी ने मणिराम दास की छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास से भी मुलाकात की और उनकी भी सेहत का हाल जाना।

*सीएम योगी अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर निर्माण कार्य की देखी प्रगति, कार्य अच्छा देख हुए आनंदित*

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या नगरी को भव्य और सुंदर बनाने का काम शुरू हो गया है। श्रीराम मंदिर का भी निमार्ण कार्य तेजी से चल रहा है। अयोध्या में हो रही निर्माण कार्यों में कहीं कोई कमी न रह जाए। यह देखने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री समय-समय पर जाकर निरीक्षण कर रहे है। इसी के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम अयोध्या पहुंचे। रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद वे सबसे पहले हनुमानगढ़ी गए। यहां दर्शन-पूजन करने के बाद रामजन्मभूमि परिसर जाकर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर निर्माण में प्रगति देख वे आनंदित हो उठे। उन्होंने इंजीनियरों व कारीगरों की भी सराहना की। 

इससे पहले सीएम योगी ने हनुमंतलला के दरबार में दर्शन-पूजन किया। यहां महंत संतरामदास से आशीर्वाद लिया। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने सीएम योगी का अभिनंदन किया। यहां से सीएम का काफिला रामजन्मभूमि परिसर पहुंचा। रामलला के चरणों में सीएम ने माथा टेका और पूजा-अर्चना की। राममंदिर निर्माण की कार्यदाई संस्था के इंजीनियरों ने सीएम को मंदिर निर्माण की प्रगति से अवगत कराया। बताया गया कि भूतल का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है। अक्तूबर तक भूतल का काम पूरा कर लिया जाएगा। 

सीएम ने मंदिर निर्माण के साथ परिसर में विकसित हो रहे अन्य सुविधाओं व योजनाओं की भी जानकारी ली। राममंदिर के ट्रस्टी महंत दिनेंद्र दास व मंदिर निर्माण के प्रभारी गोपाल जी ने सीएम का अभिनंदन किया। इस दौरान ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्र, डीएम नितीश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी मुनिराजजी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

*मेधावी छात्रों को सीएम योगी ने किया पुरस्कृत, बोले- नकल माफिया समाज के सबसे बड़े दुश्मन*

लखनऊ । राजधानी के लोक भवन में आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नकल माफिया समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं। सरकार ने उन पर लगाम लगाई है इनका सामाजिक बहिष्कार भी करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल डिग्री लेना नहीं बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व के निर्माण का माध्यम बनना भी है। उन्होंने टॉपर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। 

 6 वर्ष पहले प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में नकल के कारण बदनाम था

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 6 वर्ष पहले प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में नकल के कारण बदनाम था। पूरा साल परीक्षा में ही निकलता था। सरकार बनते ही मैंने लक्ष्य दिया कि 1 माह में परीक्षा और परिणाम दोनों आए। 15 दिन के भीतर परीक्षा हुई और 14 दिन के भीतर परिणाम घोषित किया गया। पारदर्शिता से परीक्षा कराई गई सामान्य प्रश्न पत्र बनाया गया और सामुदायिक नकल पर छात्रों की बजाय प्रबंधकों अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। एक डीआईओएस को जेल में डालना पड़ा। 

अभ्युदय कोचिंग से 23 बच्चे आईएएस में 98 बच्चे पीसीएस में चुने गए

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस बार अभ्युदय कोचिंग से 23 बच्चे आईएएस में 98 बच्चे पीसीएस में चुने गए । भेदभाव नहीं किया गया। हमने यूपी बोर्ड के साथ-साथ सभी बोर्ड के बच्चों को पुरस्कृत किया है क्योंकि यूपी में पढ़ने वाला हर बोर्ड का बच्चा प्रदेश का है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पुस्तक एग्जाम वॉरियर को भी बच्चों को दिया जाए। नई शिक्षानीति एक नया अवसर है उसका लाभ सभी को उठाना चाहिए।