बहन का दलित युवक से विवाह करना भाई को नहीं हुआ बर्दाश्त, बहनोई की दिन-दहाड़े गोली मारकर उतारा मौत के घाट
जहानाबाद : बिहार में एक अजिबोगरीब घटना प्रकाश में आया है, जहां एक युवती को अंतरजातीय (दलित युवक) से प्रेम विवाह करना खासा महंगा पड़ गया। लड़की के मांग का सिंदूर खुद उसके ही भाई ने धो डाला। बहन द्वारा प्रेम विवाह किए जाने से नाराज भाई ने अपने दलित बहनोई को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्या की ये घटना बिहार के दो जिलों से जुड़ी है, लेकिन वारदात को अंजाम पटना जिले के पास मेहदीपुर के पास दिया जाना बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के लालसे बिगहा निवासी अरुण कुमार अपनी पत्नी भोजपुर जिले के कृष्णा गढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार की रहने वाली कविता कुमारी तथा अपने परिवार के साथ पटना जा रही थी। कविता का भाई पीछा करते हुए मसौढ़ी के पास मेहदीपुर के पास गाड़ी रोकवा कर परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए अपने बहनोई अरुण कुमार को माथे में गोली मार दिया।
जबतक लोग कुछ समझ पाते कविता का हत्यारा भाई भागने में सफल रहा। वही परीजन घायलावस्था में तत्काल अरुण को लेकर जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वही कविता ने रो-रो कर सुनाई की हमलोग आपस में वर्ष 2018 में प्रेम विवाह किया तथा वर्ष 2021 में कोर्ट मैरिज कर लिया था। उसने यह भी बताई कि चूंकि हमलोगो की शादी अ॑तराजातीय होने के कारण मेरे परिवार नाराज चल रहे थे।और मेरे भाई को नागवार गुजर रहा था। जिसके कारण घटना का अ॑जाम दिया है। मै सोनार जाती से आती हूं, तथा मेरे पति महादलित रविदास परिवार से आते थे।
वही घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच मामला को हर पहलू पर जांच में जुट गई है।
जहानाबाद से बरुण कुमार







Jun 14 2023, 19:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.2k