*दिव्यांश यादव ने नीट 2023 परीक्षा में ऑल इंडिया जनरल रैंक में 1849 ओबीसी रैंक में 513 स्थान पाकर क्षेत्र का बढ़ाया मान*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर, (सीतापुर)।

नगर क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर निवासी दिव्यांश यादव ने नीट 2023 परीक्षा में ऑल इंडिया जनरल रैंक में 1849 ओबीसी रैंक में 513 स्थान पाकर क्षेत्र का बढ़ाया मान, परिजनों एवं नगर में हर्ष की लहर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिव्यांश यादव पुत्र अवधेश कुमार यादव ने अपने सफलता का श्रेय अपनी माता सुमन देवी , पिता और बड़े भाई सनी यादव और गुरुजनों को दिया, दिव्यांश यादव ने बताया कि, उनका प्रमुख उद्देश्य डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है।

दिव्यांश यादव के नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर क्षेत्र के विधायक अनिल वर्मा, शिक्षक प्रमोद मिश्रा, महेंद्र तिवारी, हसीन अंसारी समाजसेवी, अपना दल एस अध्यक्ष दिनेश पटेल, रामकुमार यादव, रामनिवास वर्मा, आशीष वर्मा, उमेश मेहरोत्रा, सुमित जयसवाल, अमित जयसवाल, योगेश मिश्रा, संदीप यादव आदि भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।

*भगवान का भजन करने से मनुष्य को हर जगह सुख की अनुभूति होती है :ओमप्रकाशानंद सरस्वती*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम धौराहरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार को विशेष पूजा अर्चना एवं कन्या भोज के उपरांत भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक की गई।

इस मौके पर कथा व्यास पंडित ओमप्रकाशानंद सरस्वती महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा को विराम देते हुए कहा इधर उधर भटकने से कुछ भी नहीं मिलने वाला है मोह माया वश संपूर्ण जीवन भर आप अपनी तृष्णा की पूर्ति के लिए प्रयासरत रहते हैं परंतु तृष्णा की पूर्ति नहीं होती, कथा व्यास ने कहा कि इस कलिकाल में सच्चे हृदय से लिया गया।

प्रभु का नाम हम श्रीमद् भागवत कथा आपके सभी कष्टों को दूर कर देती है कथा व्यास ने सभी से परोपकार , दीन दुखियों की सेवा एवं माता पिता की सेवा करने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि परोपकार दीन दुखियों की और माता-पिता की सेवा ही सच्ची सेवा है। कथा व्यास ने कहा कि देव दुर्लभ मानव जीवन अच्छे कर्मों का फल है इसलिए इसे व्यर्थ न गंवाएं ।

कथा व्यास ने कहा कि इस कलि काल में भगवान की कृपा पाने का सबसे सहज और सरल मार्ग भगवान के प्रति निश्चल निष्काम प्रेम है , कथा व्यास ने कहा कि जब तक प्रभु के नाम का सुमिरन नहीं करोगे तो कहीं भी चले जाओ सुख नहीं प्राप्त होगा। भगवान का भजन करने से मनुष्य को हर जगह सुख की अनुभूति होती है। श्री मद भागवत कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है, जिसके सुनने मात्र से ही शुभ फल प्राप्त होता है और अशुभ नष्ट हो जाता है।

*स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण, गंदगी देखकर भड़के*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय का मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने किया निरीक्षण गंदगी देखकर भड़के,दिए आवश्यक दिशा निर्देश। आज बुधवार को स्थानीय विकास खंड कार्यालय का मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, परियोजना अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी हरीश चंद्र प्रजापति, डीपीआरओ मनोज कुमार के द्वारा मनरेगा, सहायक लेखाकर, पशु विभाग, एडीओ पंचायत, कार्यालय, ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय, जन सेवा/ केंद्र रेस्टरुम, सभा कक्ष, परिसर में बने मॉडल आवास व शौचालय का गहनता से निरीक्षण किया।

परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया, मुख्य विकास अधिकारी ने जहां एक तरफ कार्यालयों में गंदगी देखकर नाराजगी जताई तो वहीं मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई, ग्राम विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय योजना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि, प्रत्येक गांव का सर्वे करके जरूरतमंदों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने ब्लाक कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने क्षेत्र में विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए चार टीमों का गठन किया जिसमें परियोजना अधिकारी ने पीरकपुर में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और घटिया मटीरियल को देखकर नाराजगी जताई, निबौरी में खेल मैदान,बहेरवां में गौशाला में बने टीन शेड की मरम्मत के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एस एल डब्ल्यू एम के तहत मुख्य विकास अधिकारी ने मानपुर में अमृत सरोवर, गौशाला,न्यामुपुर मेंअमृत वाटिका, जिला विकास अधिकारी ने खानपुर मोहद्दीनपुर में अमृत सरोवर, अंत्येष्टि स्थल पंचायत भवन अनिया कला में अमृत सरोवर, अमृत वाटिका का निरीक्षण किया। डीपीआरओ ने बेहड़ा कोदहरा में स्कूल बाउंड्री सुल्तानपुर तकिया में अमृत सरोवर बिलरिया में हाट बाजार का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

*आज संपूर्ण देश में विकास की गंगा बहा रही है मोदी सरकार : सांसद राजेश वर्मा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में सांसद राजेश वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर प्रेस वार्ता में नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि, भाजपा सरकार संपूर्ण वर्ष जनता की सेवा में और उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का कार्य करती है, जबकि विपक्षी दल केवल भाजपा सरकार को उखाड़ने के लिए कार्य करते हैं।

इस मौके पर आयोजित समरसता टिफिन भोज में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भोज में प्रतिभाग किया, सांसद राजेश वर्मा ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आपकी भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है आप सभी घर घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम करें। कार्यक्रम के आयोजक निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा ने इस मौके पर भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि, आज संपूर्ण देश में विकास की गंगा बहा रही है, आज भारत का विश्व में प्रमुख स्थान है।

प्रेस वार्ता में क्षेत्र का बहुचर्चित रोडवेज बस स्टेशन एक बार फिर सुर्खियों में आया उस पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि भूमि चिन्हित कर भूमि के कागजात उपलब्ध करवाएं, मेरे द्वारा बहुत जल्द रोडवेज बस अड्डे का निर्माण करा दिया जायेगा। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, राजेश्वर रस्तोगी, राम नरायन शास्त्री, वीरेंद्र पुरी, प्रमोद बाजपेई, मुकुंद लाल त्रिवेदी, श्री नारायण मेहरोत्रा, मनमोहन गुप्ता, रामानंद अवस्थी, केशव राम, बलराम लोधी, देवेंद्र पांडे, उदित बाजपेई, योगेश मिश्रा, संजय शुक्ला, महेंद्र अवस्थी, ईश्वर चंद अवस्थी, मनोज गुप्ता, सौरभ पुरी, उमेश मेहरोत्रा, बंशीधर पाठक, भगवानदीन त्रिवेदी, मयंक टंडन, संजय रस्तोगी, राजू तिवारी, परमेश्वर भार्गव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*पेड़ से टकराई कार, दो लेखपाल गंभीर रूप से हुए घायल*

 मिर्जापुर। कार नियंत्रित होकर पेड़ में टकरा जाने से मड़िहान तहसील के दो लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया । 

बुधवार की दोपहर लेखपाल विवेक अवस्थी 32 वर्ष निवासी कतवारू का पुरा व लेखपाल हेमंत नारायण मिश्रा 31 वर्ष निवासी कन्हईपुर हल्का क्षेत्र धुरकर से वापस तहसील के लिए लौट रहे थे कि मड़िहान बाजार के पास पहुंचते ही कार पेड़ से जा टकराई जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। इधर क्षेत्र से लौट रहे दूसरे लेखपाल कृष्ण सिंह के द्वारा अपने साधन से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पहुंचाया गया।

जहां डॉक्टर राधेश्याम वर्मा और महेंद्र चौधरी की टीम द्वारा दोनों का उपचार करने के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।वहीं घटना की सूचना मिलते ही तहसील के दर्जनों लेखपाल व एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह तहसीलदार फूलचंद यादव पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों को कहा और वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर करवा दिया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

*शैक्षिक सत्र-2023 में उत्तीर्ण हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्यमंत्री, डीएम व सीडीओ ने किया सम्मानित*

अमेठी। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा शैक्षिक सत्र-2023 में आयोजित हुई हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2023 में उत्तीर्ण जनपद अमेठी के कुल 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को आज जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में मा0 राज्यमंत्री, संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण, उ0प्र0 श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने प्रशस्ति पत्र, मेडल, टेबलेट व चेक देकर सम्मानित किया।

सम्मानित होने वाले मेधावियों में प्रदेश स्तर के 06 मेधावी क्रमशः हाईस्कूल में प्रेरणा त्रिपाठी व प्रशान्त तिवारी तथा इण्टरमीडिएट में सूरज सरोज, साधना यादव, अंशिका त्रिपाठी एवं अमित विश्वकर्मा को रूपए 100000 का चेक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद स्तर पर हाईस्कूल में 09 मेधावी क्रमशः शिवम यादव, सत्येन्द्र कुमार, काजल, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, अमन, राज गुप्ता, श्रुति तिवारी, हर्षित मिश्रा व हिमांशु चौरसिया तथा इण्टरमीडिएट में 06 मेधावी क्रमशः शिवानी सरोज, ध्रुवसेन सिंह, ओम प्रकाश मौर्या, मधु, अभिमन्यु व अनुपम यादव को रूपए 21000 का चेक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।

इस दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मेधावी छात्र-छात्रों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक संगीता सिंह, उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी सहित मेधावी छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

*संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 के लिए 15 जून तक करें आवेदन*

अमेठी। राजकीय महिला पालीटेक्निक अमेठी के प्रधानाचार्य एस0 के0 सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद की पॉलीटेक्निक संस्थाओं में अधिक से अधिक युवाओं द्वारा प्रवेश लेने हेतु आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 में आवेदन करने की तिथि 15 जून 2023 तक बढ़ा दी गयी है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि संस्था राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, अमेठी में तीन पाठ्यक्रम क्रमशः इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी0 (प्रवेश क्षमता 60), कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0 (प्रवेश क्षमता 60) एवं एम0ओ0एम0 एण्ड एस0पी0 (प्रवेश क्षमता 30) संचालित है।

*आजमगढ़ : वरनवाल समाज ने नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं अपर जिलाधिकारी को किया गया सम्मानित*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर नगर पंचायत स्थिति दयानंद बाल मन्दिर मे मंगलवार को देर शाम बरनवाल समाज के तत्वावधान मे सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी आजाद भगत सिंह को चेयरमैन राम अशीष बरनवाल और ईओ विक्रम कुमार ने महाराजा अहिबरन का चित्र देकर सम्मानित किया।

सर्व प्रथम मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी और नवनिर्वाचित चेयरमैन रामआशीष बरनवाल ने महाराज अहिबरन के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । इसके बाद बरनवाल समाज के द्वारा फूलपुर नगर के नवनिर्वाचित चेयरमैन रामआशीष बरनवाल को सम्मानित किया गया ।

राजीव बरनवाल, संतोष बरनवाल, राजेश बरनवाल, अतुल, विकास, मानिक चंद और डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद मुनि ने राम आशीष बरनवाल का माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी आजाद भगत सिंह को चेयरमैन राम अशीष बरनवाल और ईओ विक्रम कुमार ने महाराजा अहिबरन का चित्र देकर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राजीव बरनवाल और डाक्टर नवनीत बरनवाल ने कहा कि बरनवाल समाज के लिए हर्ष की बात है कि इस बार नगर पंचायत के चुनाव में यहां की जनता ने लोगो के दिलो मे राज करने वाले युवा और सबके चहेते राम आशीष बरनवाल को विजयी बनाया। यह अब तक कि नगर पंचायत के चुनाव की सबसे बड़ी जीत है।

कार्यक्रम में डाक्टर मनीष कुमार और डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद मुनि ने कहा की सभी लोगों को राम आशीष जी से बड़ी उम्मीदें हैं। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक राजीव बरनवाल एवं अन्य संभ्रांत लोगो ने नवनिर्वाचित चेयरमैन को स्मृति चिह्न भेंट किया। संचालन विधा सागर बरनवाल ने किया इस अवसर पर कैलाश बरनवाल, राजेश कुमार, अतुल, अमरनाथ बरनlवाल, विकास ,संतोष कुमार, अखिलेश बरनवाल आदि लोग रहे ।

*ग्लो स्किन ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण शुरू, महिलाओं को सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट ने ब्यूटी टूल किट वितरित किया*

दिलीप उपाध्याय  

खलीलाबाद/ संतकबीरनगर । जिला मुख्यालय स्थित बैंक चौराहे पर ग्लो स्किन ब्यूटी पार्लर एंड अर्चना मेकओवर पर पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां के अंतर्गत सीखे बेटियां के तहत छात्राओ एवम महिलाओ को स्वालंबी बनाने हेतु ब्यूटी पार्लर से संबंधित सीख रही 60 छात्राएं व महिलाओं को जिला मुख्यालय स्थित बैंक चौराहा खलीलाबाद पर ग्लो स्किन ब्यूटी पार्लर एंड अर्चना मेकओवर पर सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अखलाक अहमद द्वारा छात्राओ एवम महिलाओं को ब्यूटी पार्लर टूल किट वितरित किया। महिलाओं को सम्मानित किया। 

इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अखलाक अहमद ने अपने ट्रस्ट के बारे में कहा की सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से बेशहरों के सहारा के लिए इसका स्थापना किया गया है ताकि समाज में दबे, कुचले, निरीक्षर को साक्षर और साक्षर को शिक्षित बनाने, महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने, पैसे के अभाव में अच्छी शिक्षा लेने में अक्षम लोग, गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों , बेटियों की शादियों में सहयोग एवम स्वास्थ, शिक्षा के साथ किसी भी प्रकार के सहायता के लिए हमारा सहारा ट्रस्ट सदैव जरूरतमंदों के लिए आगे खड़ा रहेगा।

इसके साथ समाज सेवा में भारत में अपना डंका बजाने वाले सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अखलाक अहमद को बालीबुड सीने स्टार अभिनेता गोविंदा, सोनू सूद , हेमंत बिरजे , राहुल वोहरा, अभिनेत्री सारा खान, अभिनेत्री तनु श्री दत्ता , उवरसी रतौला के साथ प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, गुजरात के सीएम, अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद आदि मंत्री, सांसद एवम मंडलायुक्त, डीएम , एसपी से सम्मानित हो चुके समाजसेवी डा अखलाक अहमद किसी परिचय के मोहताज नहीं बल्कि अन्य समाजसेवियों के लिए प्रेरणा के स्रोत माने जाने लगे है।

वही ग्लो स्किन ब्यूटी पार्लर एंड अर्चना मेकओवर की संचालिका ने कहा की समाज में महिलाओ को शिक्षा के साथ ही साथ अपने आपको को रोजगार की दृष्टि से शसक्त एवम स्वाल्मबी बनाने के लिए हुनरमंद होना बहुत जरूरी है जिससे महिलाएं हमारे यहां ब्यूटी पार्लर से संबंधित कोर्स, मेंहदी व सिलाई का प्रशिक्षण मात्र 1500 रुपए में लेकर अपने घर, मुहल्ले, गांव में पार्लर खोलकर अपना व्यवसाय आसानी से चला सकती है।

अर्चना मेकओवर के संचालिका ने छात्राओ एवम महिलाओ को सिर्फ 1500 रुपए में सीखने का इसलिए संकल्प लिया क्यों ब्यूटी पार्लर से संबंधित कोर्स अपने जनपद से लेकर गोरखपुर, लखनऊ , दिल्ली जाकर सीखने के लिए 25 हजार से लेकर 1लाख 50 रुपए फीस देना पड़ता है, जिससे कारण महिलाएं एवम छात्राए सीखने में असमर्थ महसूस करती थी, इसलिए ग्लो ब्यूटी पार्लर एंड अर्चना मेकओवर ने पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां के तहत सीखे बेटियों को अपने पैरो पर खड़े होने के लिए मात्र 1500 रुपए में कोर्स सीखाने का संकल्प लिया है।

इस प्रतिभा सम्मान समारोह में मधुरिमा , अर्चना श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, यशिका श्रीवास्तव, रिचा श्रीवास्तव, प्रियंका चौरसिया, आकृति श्रीवास्तव, वंदना चौधरी, आंचल गौड़, सोनम प्रजापति, प्रियंका गौड़, सोनी मौर्य , सलोनी चौधरी नेहा मौर्य, शशिकला चौरसिया गुड़िया चौरसिया, बिंदु देवी, पूजा अग्रहरि, प्राची त्रिपाठी, संगीता त्रिपाठी, नेहा पांडेय , सपना पांडेय , लक्ष्मी चौरसिया, सुनीता गुप्ता, सुनिला देवी, कु साक्षी, कु तनिष्का , सरोज देवी, सिमरन, आशा, ज्योति, किरन, संध्या देवी,   प्रीति, शिवांगी आदि महिलाएं शामिल रही।

*परिवार की खुशहाली के लिए ‘अंतरा’ बनी महिलाओं की पहली पसंद*

गोंडा। गर्भनिरोधक अस्थाई साधनों में ‘अंतरा’ इंजेक्शन महिलाओं की पहली पसंद बन गई है। हर तीसरे महीने लगाया जाने वाला यह अस्थायी गर्भनिरोधक साधन न सिर्फ अनचाहे गर्भधारण को रोकने में कारगर है । परिवार की खुशहाली के लिए अंतरा इंजेक्शन जहां दो बच्चों के बीच अंतर रखने का बेहतर विकल्प है, वहीं इसमें मौजूद प्रोजेस्टेरोन हार्मोंस महिलाओं में गर्भाशय, अंडाशय व स्तन कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से भी रक्षा करता है।

जिला महिला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ दीपमाला का कहना है कि बार-बार गर्भपात कराने से महिला का शरीर कमजोर होता है । ऐसे में महिलाओं को अस्थायी साधनों का इस्तेमाल करना समझदारी का काम है। इन साधनों में अंतरा इंजेक्शन को काफी महिलाएं पसंद कर रही हैं । इसके इस्तेमाल से एनीमिया व कैंसर से भी बचाव होता है।

उनका कहना है कि महिला का शरीर हर महीने गर्भ के विकास के लिए तैयार होता है, लेकिन अंतरा लगने के बाद गर्भाशय हर माह तैयार नहीं होता और कुछ समय माहवारी अनियमित होने के साथ बंद भी हो जाती है । इससे यह पता चलता है कि इंजेक्शन सही ढंग से काम कर रहा है। जब महिला पुन: गर्भधारण करना चाहेगी और अंतरा विधि को बंद करेगी, तो माहवारी चक्र पुन: शुरू हो जाएगा ।

लाभार्थी ने मानी, अंतरा से नहीं कोई परेशानी

परसपुर सीएचसी क्षेत्र के चरौंहा मौजे की रहने वाली लगभग 33 वर्षीय राजवंती ने बताया मेरे पांच बच्चे हैं। अब मुझे बच्चा नहीं चाहिए था। सास के साथ परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चे का टीकाकरण कराने गयी, तो स्टाफ नर्स दृष्टि ने परिवार नियोजन के साधनों के बारे में समझाया और जानकारी दी, जिसके बाद अपनी पसंद से अंतरा इंजेक्शन चुना। अब तक अंतरा के तीन डोज लगवा चुकी हूं। मुझे अंतरा लगवाने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई।

कौन लगवा सकता है अंतरा

जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक सलाहुद्दीन लारी ने बताया कि किशोरावस्था से लेकर 49 वर्ष की महिला (चाहे उन्हे बच्चे हों अथवा नहीं), जिनका हाल ही में गर्भपात हुआ हो, स्तनपान कराने वाली महिला (प्रसव के छह सप्ताह बाद) तथा एचआईवी से संक्रमित महिला (चाहे इलाज करा रही हो अथवा नहीं) अंतरा चुन सकती हैं । 

अंतरा लगवाने का सही समय

प्रसव के छह सप्ताह बाद, माहवारी शुरू होने के सात दिन के अंदर तथा गर्भपात होने के तुरंत बाद या सात दिन के अंदर अंतरा लगवाने का सही समय होता है ।

अंतरा से लाभ*

जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि अंतरा तीन महीने में सिर्फ एक बार लेने की आवश्यकता होती है, जो महिलाएं गोली नहीं खा सकतीं, उनके लिए अच्छा विकल्प है । हर डोज 3 माह की सुरक्षा देता है । इसे बंद करने के पश्चात गर्भधारण में कोई समस्या नहीं होती। कुछ मामलों में माहवारी के ऐंठन को कम करता है। पहले से चल रही किसी भी दवा के साथ इसे लिया जा सकता है। गर्भाशय व अंडाशय के कैंसर से बचाता है।

परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल / एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि अंतरा अपनाने वाली प्रत्येक लाभार्थी महिला को प्रति डोज 100 रुपए देने का प्रावधान है । अंतरा सभी सीएचसी, पीएचसी व हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर उपलब्ध है। जनपद में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अंतरा इंजेक्शन के 6306 डोज, 2022-23 में 11311 डोज तथा चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 1246 डोज अंतरा लगवाकर महिलाएं खुशहाल जीवन जी रही हैं ।