*दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़ व जान से मारने की दी धमकी*
अमृतपुर। फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के गांव करनपुरदत्त में दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की व जान से मारने की धमकी दी। जिसकी लिखित तहरीर थाना अमृतपुर पुलिस को दी है। पुलिस को दी तहरीर में हर्षपाल पुत्र स्वर्गीय गुलजारी लाल निवासी करनपुर दत्त ने कहा है कि मंगलवार की देर शाम मकान के पास पडोस वालों को इकट्ठा कर रहा था। तभी पड़ोस के रहने वाले युवक ओंमकार पुत्र रामस्वरूप आए और लात घूसे और पाइप से मारपीट करने लगे।
तभी मौके पर घात लगाकर बैठे देव पाल पुत्र रामस्वरूप, अभिषेक पुत्र देव पाल, अवनीश पुत्र देव पाल , रक्ष पाल पुत्र रामदयाल, ध्रुव पुत्र ओंमकार, अशोक पुत्र कमलेश नवल किशोर पुत्र रामस्वरूप आदि लोग हाथों में तमंचा व ईट पत्थर लेकर आए और चलाने लगे।जिससे मेरी भतीजी नेहा पुत्री राजकुमार के ईट लगने से घायल हो गई। गुस्साए दबंग घर के अंदर घुस आए और तोड़फोड़ करते हुए गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए l बाद में 20 25 लोग तमंचे व लाठी डंडे हवा में लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।




Jun 14 2023, 16:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.6k