*दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़ व जान से मारने की दी धमकी*

 

अमृतपुर। फर्रुखाबाद ।थाना क्षेत्र के गांव करनपुरदत्त में दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की व जान से मारने की धमकी दी। जिसकी लिखित तहरीर थाना अमृतपुर पुलिस को दी है। पुलिस को दी तहरीर में हर्षपाल पुत्र स्वर्गीय गुलजारी लाल निवासी करनपुर दत्त ने कहा है कि मंगलवार की देर शाम मकान के पास पडोस वालों को इकट्ठा कर रहा था। तभी पड़ोस के रहने वाले युवक ओंमकार पुत्र रामस्वरूप आए और लात घूसे और पाइप से मारपीट करने लगे।

तभी मौके पर घात लगाकर बैठे देव पाल पुत्र रामस्वरूप, अभिषेक पुत्र देव पाल, अवनीश पुत्र देव पाल , रक्ष पाल पुत्र रामदयाल, ध्रुव पुत्र ओंमकार, अशोक पुत्र कमलेश नवल किशोर पुत्र रामस्वरूप आदि लोग हाथों में तमंचा व ईट पत्थर लेकर आए और चलाने लगे।जिससे मेरी भतीजी नेहा पुत्री राजकुमार के ईट लगने से घायल हो गई। गुस्साए दबंग घर के अंदर घुस आए और तोड़फोड़ करते हुए गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए l बाद में 20 25 लोग तमंचे व लाठी डंडे हवा में लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

*विश्व योग दिवस पर जिले में 8 लाख से अधिक लोग करेंगे योगाभ्यास*

गोरखपुर, 14 जून। 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश के अनुसार सप्ताह भर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। योग सप्ताह का शुभारंभ गुरुवार 15 जून को और समापन विश्व योग दिवस, 21 जून को होगा। योग दिवस पर इस बार जिले में 8 लाख से अधिक लोगों को योगाभ्यास कराने का लक्ष्य है। 

यह सर्वविदित है कि योगभारतीय मनीषा का विश्व मानवता को अनुपम उपहार है। 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'हर घर-आंगन योग' रखी गई है ताकि योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को कल्याण एवं स्वास्थ्य प्राप्त हो सके। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मीनू सोनी के मुताबिक मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश के मुताबिक जन-जन को योग से जोड़ने की मुहिम के तहत गुरुवार से योग सप्ताह मनाया जाएगा। योग सप्ताह के पहले दिन 15 जून को एनेक्सी भवन में 'योग के विकास में नाथ योगियों का योगदान एवं षट्कर्म का महत्व' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। 

इसके अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), हेल्थ वेलनेस सेंटर्स एवं चिकित्सालयों के साथ ही जिले के सभी 320 अमृत सरोवरों पर योग सप्ताह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों, महाविद्यालयों में योग दिवस पर योगाभ्यास कराया जाएगा।।जिले के प्राचीन सांस्कृतिक, पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक स्थानों व प्रमुख नदियों के तटों पर भी योगाभ्यास के कार्यक्रम होंगे। 

योग सप्ताह और योग दिवस पर जिला मुख्यालय, तहसील, विकास खण्ड, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, वार्ड स्तर तक कार्यक्रम होंगे। योग दिवस पर 21 जून को जनपद का मुख्य कार्यक्रम महंत दिग्विजयनाथ पार्क में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन सभी मंत्रीगण को उनके अपने वाले जनपद में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए हैं।

*एएनएम, जीएनएम छात्राओं की दी गई मिशन निरामया की जानकारी*

गोरखपुर, 14 जून। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अंतर्गत संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बुधवार को एएनएम तथा जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं को मिशन निरामया से अवगत कराया गया।

इस दौरान नर्सिंग और पैरामेडिकल के पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता को मजबूत बनाने के लिए की जाने वाली विभिन्न कार्य शैलियों जैसे सपोर्टिव सुपरविजन, करियर काउंसलिंग तथा परीक्षा में पारदर्शिता आदि के बारे में चर्चा की गई। प्राचार्य डॉ डीएस अजीथा के नेतृत्व में अयोजित इस कार्यक्रम में मिस आराधना, मिस खुशबू, मिस अनामिका जायसवाल व मिस आराधना यादव की सक्रिय सहभागिता रही।

*व्यापारी अपनी अगली पीढ़ी को उद्योग क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित करें :संजय गुप्ता*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में बुधवार को उद्यम पंजीयन कैंप का आयोजन हुआ तथा इस अवसर पर व्यापारी गोष्ठी भी आयोजित हुई कैंप में जिला उद्योग केंद्र के उप निदेशक मनोज चौरसिया ,असिस्टेंट मैनेजर के के पांडे मौजूद रहे तथा इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ।

जिसमें जिला उद्योग केंद्र के उप निदेशक मनोज चौरसिया ने जिला उद्योग केंद्र की सहायता से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी व्यापारियों को दी तथा उद्यम में पंजीयन कराने के फायदों की जानकारी दी उन्होंने बताया एमएसएमई में पंजीयन धारक को ₹5लाख का दुर्घटना बीमा योजना की सुविधा मिलेगी, एमएसएमई में पंजीकृत उद्यमियों को विभिन्न टेंडरों में ई एम डी, अनुभव एवं टर्न ओवर में छूट मिलेगी तथा बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं में वरीयता एवं बिना कॉलेटरल सिक्योरिटी के लोन की सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। व्यापारियों को भी इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए तथा अपनी अगली पीढ़ी को उद्योग क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए तथा स्वयं भी उद्योग लगाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए इस अवसर पर 15 व्यापारियों द्वारा उद्यम पंजीयन कराया गया तथा इस अवसर पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,नगर उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, नगर महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अनिला अग्रवाल, मोहम्मद शफीक, सनी, संजय अग्रवाल सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

*रामपुर, सीतामढ़ी, पीपापुल से आवागमन होगा बंंद‌*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही जनपद के रामपुर व सीतामढ़ी गंगा नदी में बने पीपा पुलों से आवागमन 15 जून से बंद कर दिया जाएगा। अभी तक चार पहिया वाहनों को ही आवागमन के लिए प्रतिबंधित किया गया था। लेकिन कल से पीपा पुल इस सीजन के लिए पुरी तरह से बंद हो जाएगा।

आगामी दिनों में मानसून बारिश के कारण गंगा नदी में जलस्तर में वृद्धि होगी। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने उक्त कदम उठाया है। जिसे में गंगा में बनने वाले सभी पीपा पुलों को गंगा दशहरा के बाद से ही बंद कर दिया जाता है। लेकिन इस साल अभी तक मानसून काफी बिलंब है। ऐसे में थोड़ा समय बढ़ा दिया गया है रामपुर व सीतामढ़ी गंगा घाट पर बने पीला पुल केचकर प्लेट को हटाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है।

*पुलिस ने छापा मारकर दो जुआरियों को पकड़ा , फड से 2200 रुपए किए बरामद*

फर्रुखाबाद । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा सार्वजिनकि जुंआ के अभियुक्त रचित कुशवाह पुत्र रोहित कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी खतराना कोतवाली सदर और अरविन्द राठौर पुत्र बलवीर सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी कछियाना थाना कादरीगेट को जुआ से तास पत्ता और तलाशी में 750/- रूपये व फड़ से 2200/- रूपये कुल 2950/- रूपए बरामद कर कार्यवाही की जा रही है।

*दो दिनों तक चलेगी लू जून में कम होगी बारिश*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।आगामी दो दिनों तक हीटवेव की स्थिति रहेगी। उसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री तक कमी देखी जाएगी। मानसून की आमद 20 के बाद ही नजर आ रही है। इतना ही नहीं, जून माह में बारिश काफी कम होगी।

मौसम विभाग ने बताया कि आज और कल हीटवेव की स्थितियां बन रहेंगी। शुक्रवार से हल्की बदली के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री कम देखी जाएगी। पछुआ हवाएं चलेंगी। जून माह में बारिश के कम ही लक्षण नजर आ रहे हैं।

*अवैध तरीके से चल रहा था अस्पताल, एसडीएम ने किया सील*

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही।नियमों के विपरीत संचालित निजी अस्पतालों पर प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने कस्बा स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की गली में संचालित आशीर्वाद हॉस्पिटल की जांच की। मानकों की अनदेखी पर अस्पताल को सील कर दिया।

प्रशासन की इस कार्रवाई से तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के प्रबंधन और झोलाछाप डॉक्टरों में खलबली मच गई। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को किसी ने सूचना दी थी कि नौगढ़ में आशीर्वाद हॉस्पिटल का संचालन अवैध तरीके से हो रहा है।

डीएम के निर्देश पर एसडीएम आलोक कुमार व डिप्टी सीएमओ डॉ विजय प्रकाश तथा सीएचसी के चिकित्सक डॉ सुनील की टीम सदल बल, महिला पुलिस के साथ आशीर्वाद हॉस्पिटल पहुंची। अधिकारियों ने देर सायं काल तक अस्पताल के लाइसेंस, सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, डॉक्टरों की तैनाती सहित कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की।

अस्पताल में भर्ती मरीजों को एंबुलेंस से समुचित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। नियमों की अनदेखी पाए जाने पर एसडीएम ने अस्पताल के सभी कमरों में ताले लगाकर सील करा दिया।

बयान

अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। एक सप्ताह में पंजीकरण पेपर उपलब्ध न कराने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।--आलोक कुमार, एसडीएम

*नेपियर घास से गोशालाओं में दूर होगी पशुओं के चारे की समस्या*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पशु पालन विभाग प्रथम चरण में जिले के तीन गोशालाओं में नेपियर घास लगाएगी। प्रयोग सफल रहा तो अन्य गोशालाओं में भी पौष्टिक घास लगाई जाएगी। यह योजना हरे चारे की समस्या के मद्देनजर बनाई गई है। जिले में बेमौसत बारिश से हरे चारे की किल्लत हो गई है। जिले में बीते दिनों बेमौसम बारिश की कहर से गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई। गोशालाओं में हरे चारे की समस्या खड़ी हो गई।

पशुओं को को आहार में भूसा ही दिया जा रहा है। भूसे के साथ हरा चारा न होने से पशु नाद में मुंह नहीं डाल रहे है। इससे पशुओं की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जिले के 28 गोशालाओं में 6406 गोवंश संरक्षित हैं। प्रभारी सीवीओ डॉ. राजेश उपाध्याय ने बताया कि प्रथम चरण में जिले की कान्हा, पिपरिस और बैदा गोशाला में खास प्रजाति की नेपियर घास उगाई जाएगी। योजना सफल होने पर यह तरकीब अन्य गोशालाओं में अपनाई जाएगी। इससे गोशालाओं में हरे चारे का संकट स्थायी रूप से समाप्त हो जाएगा।

क्या होता नेपियर घास

ज्ञानपुर। नेपियर एक पौष्टिक घास होती है। इसे हाथी घासा भी कहते हैं। खास प्रजाति की घास गन्ने की तरह दिखती है। इसमें अन्य घास के मुकाबले 18-20 फीसदी अधिक प्रोटीन, 35 फीसदी क्रूड फाइबर सहित अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैँ। इसके सेवन से सेवन से पशुओं में दूध उत्पादन की क्षमता की वृद्धि होती है। नेनियर घास पशुओं की सेहत के लिए काफी लाभदायक है।

*अवैध रेलवे टिकट बनाने वाले आरोपित पर मुकदमा दर्ज*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सर्तकता टीम ने अवैध रेलवे टिकट बनाने वाले आरोपित वाईटीएस केंद्र के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी रेल मंडल अशोक कुमार ने बताया कि 10 जून को रेलवे सुरक्षा बल और मुख्यालय सतर्कता टीम ने पटेलनगर स्थित एक वाईटीएस केंद्र पर छापेमारी की थी।संचालक को नकद, 16 अवैध आरक्षित टिकट के साथ मुख्यालय ले गई थी। दो दिन पूछताछ करने के बाद आरोपित पर केस दर्ज की है।