*अभी चार दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं*
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।जनपद के लोगों को अभी तीन से चार दिनों तक भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। हीटवेव की स्थितियां बनी रहेंगी। 20 जून के बाद ही मानसून की एंट्री होगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की स्थिति देखी जा सकती है। उधर, भीषण गर्मी,लू के प्रकोप के कारण समाज का हर तबका बेहाल है। बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है।
बता दें कि जनपद में दो सप्ताह से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। दिन में पछुआ हवा चलने से पारा 40 के पार पहुंच जा रहा है जबकि रात भी राहत नहीं मिल रही है। इसके कारण लोग तेजी के साथ बीमार पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल ज्ञानपुर, शहर के महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में डायरिया, पेट दर्द, बुखार,लू प्रकोप के सर्वाधिक मरीज देखे जा रहे हैं। एमबीएस की ओपीडी में मंगलवार को एक हजार के आसपास रही है। दिन में लोग बहुत ही जरुरत पड़ने पर ही दिन में निकल रहे हैं। मांगलिक कार्यक्रमों की धूम के कारण बाध्य होकर आवागमन करना पड़ रहा है।
जिला कृषि मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि अभी जनपद में तीन से चार दिनों तक हीटवेव की स्थितियां बन रहेंगी पछुआ हवा चलने के कारण लू का प्रकोप रहेगा। लोगों से आह्वान किया कि बहुत ही जरुरत पड़ने पर ही दिन में बाहर निकले। निकलने के पहले कपड़े से पूरे शरीर को अच्छे से ढके रखें ताकि लू लगने की संभावनाएं कम रहें। बताया कि 20 जून के बाद मानसून की आमद जनपद में होगी। इसके पूर्व कुछ स्थानों पर आंधी व बूंदाबांदी का असर देखा जा सकता है। किसानों से धान की नर्सरी की सिंचाई रात को करने का आह्वान किया।




Jun 13 2023, 20:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.3k