मौसम विभाग ने जारी किया लू का येलो अलर्ट

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

प्रचंड गर्मी से परेशान उत्तर प्रदेश के लोगों को फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के क‌ई क्षेत्रों में लू का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

गोरखपुर, झांसी और प्रयागराज लू की चपेट में रहे। झांसी और प्रयागराज के अलावा ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से अधिक हो गया है। मुजफ्फरनगर,मेरठ और नजीबाबाद को छोड़ दें तो पारा 40.4 डिग्री से लेकर 44.1 डिग्री तक रिकार्ड किया गया।

येलो अलर्ट पर ये क्षेत्र

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, म‌ऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती , कुशीनगर,आगरा, जालौन, झांसी ललितपुर और आसपास।

भारत के विरोध के बाद भी रूस ने पाकिस्तान को पहुंचाया कच्चा तेल, क्या चीन ने बनाया दबाव ? पढ़िए, पूरी रिपोर्ट

 लंबे समय से पाकिस्तान रूस से सस्ते कच्चे तेल की मांग कर रहा है। इस बीच रूस ने कच्चे तेल की पहली खेप कराची बंदरगाह पहुंचा दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसकी जानकारी दी। पाकिस्तान में जारी महंगाई और तेल की आसमान छूती कीमतों के बीच ये पाकिस्तान के लिए राहत की बात है। 45 हजार मीट्रिक टन की कच्चे तेल की पहली खेप पाकिस्तान के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके अलावा भारत के लिए ये एक बड़ा झटका है।

भारत के लिए बड़ा झटका

इस समय भारत और रूस के संबंध काफी अच्छे बने हुए है। लेकिन पाकिस्तान के साथ हुई इस डील के बाद भारत के लिए ये बड़ा झटका है। भारत और रूस के करीबियों के चलते रूस ने पाकिस्तान से दूरी बनाकर रखी हुई थी, जिसके कारण पाकिस्तान अमेरिका के करीब भी होने लगा था। लेकिन बदलते वैश्विक परिदृश्य में अब जहां भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत हो रहे हैं, वहीं पाकिस्तान चीन के खेमे में जा चुका है। यूक्रेन युद्ध के चलते रूस पर कई प्रतिबंध लग चुके हैं और वह अलग- थलग पड़ गया है। ये ही वजह है कि रूस और पाकिस्तान भी करीब आते दिख रहे हैं।

 पाकिस्तान के पीएम ने किया ट्वीट

रूस से कच्चे तेल की खेप मिलने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैंने देश से किया अपना एक और वादा पूरा कर दिया है। ये बताते हुए मुझे काफी ज्यादा खुशी हो रही है कि रूस के सस्ते तेल की पहली खेप कराची पहुंच चुकी है और कल से उसकी सप्लाई शुरू हो जाएगी। ये एक बदलाव का दिन है। हम समृद्धि, आर्थिक विकास और ऊर्जा सुरक्षा की दिशा में एक कदम और आगे बढ़े हैं।

चीन के दबाव ने किया काम

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान को कच्चा तेल दिलाने के पीछे चीन के दबाव ने काम किया है। इससे पहले रूस और पाकिस्तान के बीच दिसंबर महीने में बातचीत हुई थी। जिसमें रूस ने 30 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ पाकिस्तान को सस्ता तेल देने से मना कर दिया था। बाद में जनवरी में दोनों देशों के बीच फिर बातचीत शुरू हुई और अप्रैल में पाकिस्तान ने अपना पहला आर्डर दिया था।

इस समय रूस वैश्विक तौर पर अलग-थलग हो चुका है जिस कारण चीन पर उसकी निर्भरता काफी ज्यादा बढ़ गई है। जिस समय रूस पर प्रतिबंध लगाया गया था उस दौरान चीन और भारत रूस के तेल का सबसे बड़ा खरीददार बनकर सामने आए थे।

120 गुंडों ने मेरी पत्नी के कपड़े उतार दिए, घसीट-घसीट कर पीटा, तमिलनाडु में सेना के जवान ने घुटने के बल बैठकर मांगा न्याय, वीडियो आया सामने

तमिलनाडु के वेल्लोर में भारतीय सेना के एक सैनिक की पत्नी को मार-मारकर अर्धनग्न किए जाने की खबर मीडिया में आ रही है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम 120 लोगों ने मिलकर दिया। इस दौरान महिला को घसीटा और पीटा गया। पीड़िता की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उनके पति प्रभाकरन ने इस संबंध में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है और पीड़ित पत्नी के लिए न्याय की गुहार लगाई है। हालाँकि इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा है कि इस मामले को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया।

खबरों के मुताबिक, वीडियो में भारतीय सैनिक हाथ जोड़कर और घुटनों पर बैठकर न्याय माँगते दिख रहे हैं। वह कहते हैं, “मेरी पत्नी लीज पर लेकर एक दुकान चलाती है। 120 लोगों ने घुसकर उसे मारा और उसकी दुकान के सामान फेंके। मैंने अपनी याचिका एसपी को भेजी है। वो मामले में एक्शन लेंगे। मैं देश को दुश्मनों को बचाने के लिए भारतीय सेना में हूँ और अभी कश्मीर में तैनात हूँ। अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर हूँ। मेरी पत्नी पर चाकू से हमला हुआ, उसे अर्धनग्न किया गया।”

बता दें कि तमिलनाडु की इस घटना पर सेना के जवान हवलदार प्रभाकरन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले की प्रारंभिक जाँच के बाद कहा है कि मामले को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया।

पुलिस के अनुसार, ये दुकान रेणुगम्बल मंदिर से संबंधित भूमि पर है। कुमार नाम के शख्स ने प्रभाकरन के ससुर सेल्वामूर्ति को पाँच साल की अवधि के लिए 9.5 लाख रुपए में इसे पट्टे पर दिया था। कुमार की मृत्यु के बाद, उनका बेटा रामू दुकान वापस चाहता था, इसलिए वह पैसे वापस करने के लिए सहमत हो गया और 10 फरवरी को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। लेकिन बाद में रामू ने कहना है कि सेल्वामूर्ति ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और दुकान छोड़ने से इनकार कर दिया।

इस संबंध में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद तमिलनाडु के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन थीआगराजन वेटेरन ने घटना की निंदा करते हुए तत्काल प्रतिक्रिया और कार्रवाई का अनुरोध किया।

वहीं, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा, “कश्मीर में हमारे देश की बहादुरी से सेवा कर रहे हवलदार और तिरुवन्नमलाई में रहने वाली उनकी पत्नी से टेलीफोन पर बातचीत हुई। वास्तव में उसकी कहानी सुनकर बहुत कष्ट हुआ। मुझे शर्म महसूस हुई कि हमारी तमिल धरती पर उसके साथ ऐसा हुआ। हमारी पार्टी के लोग अब उन्हें देखने के लिए जा रहे हैं, जो वेल्लोर के एक अस्पताल में भर्ती हैं। बीजेपी उन्हें न्याय दिलाने के लिए सैनिक और उनके परिवार के साथ खड़ी है।”

चक्रवात बिपरजॉय का बढ़ा खतरा, समुद्री तटों पर उठने लगी ऊंची ऊंची लहरें, कई राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

चक्रवात बिपरजॉय का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने कई राज्यों को चेतावनी जारी की है। अब यह तेजी से गुजरात के तट की तरफ बढ़ रहा है। इससे राज्य के तटीय इलाकों में भारी तबाही हो सकती है। यही नहीं चक्रवाती तूफान से मुंबई और अहमदबाद में फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पाकिस्तान के तटीय इलाकों की तरफ भी बबढ़ रहा है। पाक मौसम विभाग की मानें तो यह तूफान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। यहां मूसलाधार बारिश से अभी तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबई, गुजरात में एनडीआरएफ टीमें तैनात

साइक्लोन बिपरजॉय को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। एनडीआरए की तरफ से इसको लेकर बयान जारी किया गया है। इसके मुताबिक मुंबई में पहले से तैनात तीन टीमों के साथ दो अन्य टीमों को तैनात किया गया है। इसके अलावा गुजरात में भी चार टीमें तैनात की गई हैं।

समुद्र तट पर उठ रही ऊंची लहरें

चक्रवात बिपोरजॉय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, अति गंभीर स्थिति में आ रहा है। अरब सागर के ऊपर बना यह चक्रवाती तूफान कई राज्यों के लिए चेतावनी लेकर आ रहा है। गुजरात और मुंबई के समुद्री तट पर इसकी कई फुट ऊंची लहरे देखी जा सकती हैं।

कराची में लैंडफॉल, 150 KM की स्पीड से गुजरेगा बिपोरजॉय

चक्रवात बिपोरजॉय को लेकर मौसम विभाग लगातार नजर बनाए हुए है। ताजा अपडेट यह है कि चक्रवात 15 जून की दोपहर में कच्छ के मांडवी से लेकर कराची के बीच भारत पाकिस्तान सीमा के आस-पास टकराएगा। इस दौरान चक्रवात की स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

तेज हवा से तीन कारों के ऊपर गिरा पेड़

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर महाराष्ट्र के ठाणे में देखने को मिला। यहां तेज हवाओं के कारण वसंत विहार में तीन कारों पर एक बड़ा पेड़ गिर गया।

बिपरजॉय के 15 जून को कच्छ पहुंचने का अनुमान

चक्रवात 'बिपरजॉय' पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है, जिससे गुजरात के तटीय इलाकों में चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, तूफान जो धीरे-धीरे 5 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है, पोरबंदर से लगभग 340 किमी दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है और इसके 15 जून को गुजरात के कच्छ जिले में पहुंचने की संभावना है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए चक्रवात के संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

14 से 16 जून तक गुजरात से राजस्थान तक बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जून को सौराष्ट्र और कच्छ के कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 15 जून को बारिश की तीव्रता बढ़ने का अनुमान है, कच्छ, देवभूमि द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, राजकोट, मोरबी और जूनागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, सौराष्ट्र के शेष जिलों और उत्तरी गुजरात क्षेत्र में भारी वर्षा की उम्मीद है। 16 जून को, उत्तर गुजरात और दक्षिण राजस्थान के आसपास हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, साथ ही अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।

बिपरजॉय तूफान का असर, गुजरात के तटीय इलाकों में स्कूल बंद

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संभावनाएं जताई है कि 15 जून तक बिपरजॉय कच्छ के तट पर पहुंच सकता है। एहतियात के मद्देनजर देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर और कच्छ के तटीय इलाकों में सोमवार को स्कूलों को बंद रखा गया। मौसम विभाग ने कच्छ और सौराष्ट्र तट पर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

गुजरात और पाकिस्तानी तटों पर लैंडफॉल

चक्रवात बिपारजॉय के गुरुवार को गुजरात और पाकिस्तान के तटों पर लैंडफॉल करने की उम्मीद है। मौसम अधिकारियों ने कहा कि कच्छ, जामनगर, मोरबी, गिर सोमनाथ, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिलों में 13-15 जून के दौरान भारी वर्षा और बहुत तेज हवा की गति वाले चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है। चक्रवात तूफान 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

महाराष्ट्र के कई जिलों में आंधी का अलर्ट

मौसम कार्यालय ने तटीय महाराष्ट्र के कुछ जिलों के लिए 'आंधी' का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है, "अगले 3-4 घंटों के दौरान रत्नागिरी, रायगढ़, ठाणे, पालघर और कोल्हापुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। सावधानी बरतें।"

पाकिस्तान में भी हाई अलर्ट

चक्रवाती तूफान के अति गंभीर स्थिति में आने के बाद पाकिस्तान में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है

हनुमान जी का गदा लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने उतरी कांग्रेस, जबलपुर से शुरू किया गया चुनावी अभियान


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने को कांग्रेस भी अब धर्म की राह पर चल पड़ी है। भाजपा के हिन्दुत्व की काट तलाशने को कांग्रेस न केवल बजरंगबली का नाम जप रही है बल्कि अब उनकी गदा का भी सहारा ले रही है। जबलपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के स्वागत में लगे पोस्टरों के साथ शहर में कई जगहों पर बजरंग बली की 'गदा' शहर की शोभा बढ़ा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को जबलपुर में ग्वारीघाट नर्मदा नदी की पूजा-अर्चना के साथ कांग्रेस के प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। इसके बाद वह एक रैली को संबोधित करेंगी।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि जबलपुर राज्य के महाकोशल क्षेत्र का केन्द्र है और यहां आदिवासी मतदाताओं संख्या बहुत ज्यादा है। 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने आठ जिलों के इस संभाग में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 13 सीटों में से 11 पर जीत हासिल की थी, जबकि शेष दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी।

रैली में दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना

जबलपुर के मेयर और कांग्रेस के शहर प्रमुख जगत बहादुर सिंह ने रविवार को कहा था कि प्रियंका जी शनिवार को सुबह करीब 11.15 बजे शहीद स्मारक में एक जनसभा को संबोधित कर पार्टी के चुनाव अभियान और संकल्प 2023 की शुरुआत करेंगी। वह सुबह करीब 10:30 बजे जबलपुर पहुंचेंगी और नर्मदा नदी की पूजा करने के लिए ग्वारीघाट जाएंगी। उन्होंने कहा कि रैली स्थल के रास्ते में प्रियंका मुगलों से लड़के हुए शहीद हुई रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। उन्होंने कहा कि रैली में कम से कम दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।

उन्होंने दावा किया, ''महाकोशल क्षेत्र या आठ जिलों वाले जबलपुर संभाग के लोग खुद को भाजपा द्वारा उपेक्षित महसूस करते हैं। हमने इस क्षेत्र में (पिछली बार) अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बार चुनाव में हम शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं।''

उन्होंने पार्टी के प्रचार अभियान के लिए जबलपुर को क्यों चुना, मध्य प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने कहा कि रैली महाकोशल में आयोजित की जा रही है क्योंकि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस क्षेत्र से होकर नहीं गुजरी थी।

उन्होंने कहा कि महाकोशल क्षेत्र में रैली से पड़ोसी विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्रों में कांग्रेस को मदद मिलेगी। इसके अलावा, महाकोशल में मजबूत सत्ता विरोधी लहर (भाजपा सरकार के खिलाफ) है और कांग्रेस के पारंपरिक आदिवासी मतदाताओं की बड़ी आबादी इस क्षेत्र में रहती है।

इन सीटों पर कांग्रेस की मजबूत पकड़

मध्य प्रदेश भौगोलिक रूप से छह क्षेत्रों... महाकोशल, ग्वालियर-चंबल, मध्य भारत, निमाड़-मालवा, विंध्य और बुंदेलखंड में विभाजित है। महाकोशल या जबलपुर संभाग में जबलपुर, कटनी, सिवनी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और छिंदवाड़ा जिले शामिल हैं और इसमें 38 विधानसभा सीटें हैं।

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इनमें से 24 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा 13 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही थी। एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई थी।

वहीं, 2013 के चुनावों में भाजपा ने 24 सीटें जीतीं और कांग्रेस को सिर्फ 13 सीटों पर जीत मिली थी। 2018 में महाकोशल में जीत के बाद कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में सरकार बनाने में सक्षम बनी लेकिन, मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद यह सरकार गिर गई।

ओडिशा के बालेश्वर में दो जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे में CBI का एक्शन, 5 रेलकर्मी हिरासत में, इनमें रेलवे के एक अधिकारी व सिग्नलिंग से जुड़े चार कर्मचारी शामिल


ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहानगा में दो जून को हुई ट्रेन दुर्घटना में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें रेलवे के एक अधिकारी व सिग्नलिंग से जुड़े चार कर्मचारी शामिल हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना की जांच के दौरान सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ की है। ज्ञात हो कि सीबीआई की दस सदस्यीय टीम इस मामले की जांच कर रही है।

उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले में मोदी योगी को लेकर गुस्से में आए बोलेरो चालक ने दूल्हे के चाचा को रौंद डाला, नाराज परिजनों ने किया सड़क जाम

उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बरात से लौट रहे दूल्हे के चाचा को बोलेरो के चालक ने गुस्से में रौंद दिया। गाड़ी में राजनीतिक चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी को लेकर हुए बहस से चालक आक्रोशित था। वारदात को अंजाम देने के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया।

नाराज परिजनों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग करने लगे। मौके पर एडीएम शिव प्रताप शुक्ल पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। मृतक के भाई की तहरीर पर विंध्याचल कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

बरात से लौट रहे थे सभी लोग

कोलाही गांव निवासी राकेशधर दुबे के पुत्र प्रमोद कुमार दुबे की शादी प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी सोनिया पांडेय के साथ 11 जून को हुई। रविवार को बरात मिर्जापुर के राम जानकी पैलेस रीवा रोड पर गई थी। सोमवार अलसुबह साढ़े चार बजे विवाह की रस्म समाप्त होने पर बराती की विदाई हुई।

मध्यप्रदेश के जबलपुर में बेटी ने मुस्लिम से की शादी, तो परिजनों ने पिंडदान कर किया मृत्युभोज का आयोजन, बेटी को बताया कुपुत्री

 मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में मुस्लिम युवक से हिंदू बेटी का निकाह करना परिवार वालों को इतना नागवार गुजरा, कि उन्होंने बेटी के जीते जी न केवल उसका पिंड दान किया, बल्कि मृत्यु भोज का भी आयोजन किया। मामला अमखेरा इलाके में रहने वाली एक युवती से जुड़ा हुआ है।

अनामिका नामक युवती ने मोहम्मद अयाज नाम के युवक के साथ निकाह कर लिया था और अपना नाम भी उजमा फातिमा रख लिया। बेटी के फैसले से पूरा परिवार बेहद नाराज हुआ और उन्होंने बेटी को पूरी जिंदगी के लिए भुलाने के मकसद से उसका पिंडदान कर दिया। इसके लिए परिजनों ने शोक संदेश वितरित किया और पिंडदान संस्कार का आयोजन कर लोगों को आमंत्रित किया।

परिवार की ओर से नाते-रिश्तेदारों को बांटे गए शोक संदेश में बेटी को कुपुत्री बताया और उसमें लिखा कि बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि अनामिका दुबे का दो अप्रैल को स्वर्गवास हो गया है और 11 जून को पिंडदान है। परिवार ने शोकपत्र में अपनी बेटी को नरक गामिनी लिखवाया।

अनामिका के परिजनों ने बताया है कि नर्मदा नदी के तट पर स्थित ग्वारी घाट में विधि-विधान से पिंडदान संस्कार का आयोजन किया गया। परिजनों ने कहा कि अनामिका उनके घर में सबसे लाडली थी और उसकी बेहतर तरीके से परवरिश की गई, मगर उसने गैर धर्म के युवक के साथ निकाह कर पूरे परिवार को समाज के सामने नीचा दिखाया है। अब उसका परिवार के लिए जीवित होने का कोई अर्थ नहीं है, अनामिका के इस कृत्य ने पूरे परिवार के सपने तोड़ दिए।

इस मामले पर हिंदू संगठनों ने शादी से पहले प्रदर्शन भी किया था और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, साथ ही मामले को लव जेहाद से भी जोड़ा था, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद इस पूरे मामले में मुस्लिम युवक को क्लीन चिट दे दी।

लव जिहाद' की चर्चाओं के बीच भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने किया साफ, कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का यह एजेंडा नहीं, प्यार में कोई दीवार नहीं होती

'लव जिहाद' की चर्चाओं के बीच भारतीय जनता पार्टी नेता पंकजा मुंडे ने साफ कर दिया है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का एजेंडा नहीं है। उन्होंने इससे जुड़े सवाल पर कहा कि 'प्यार तो प्यार होता है।' वह रविवार को मध्य प्रदेश पहुंची थीं। खास बात है कि मुंडे का बयान ऐसे समय पर सामने आया है, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ समय पहले ही दावा किया था कि उनकी सरकार लव जिहाद के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।

जबलपुर में मुंडे ने कहा, '...मेरा मानना है कि प्यार तो प्यार होता है। प्यार किसी पाबंदी को नहीं मानता है। अगर दो लोग सिर्फ प्यार के चलते साथ आते हैं, तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए। हालांकि, अगर किसी महिला को अंतरजातीय विवाह में फंसाया जाता है, तो इस मुद्दे को अलग तरह से देखा जाना चाहिए।' मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार के एजेंडा में लव जिहाद जैसी कोई चीज नहीं है। चर्चाएं हमेशा विकास और पुनर्विकास पर आधारित होती हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान अगले 25 सालों में देश को विकास और प्रगति के मार्ग पर ले जाना है।' खास बात है कि हाल में ऐसी कई खबरें आईं कि मुंडे और भाजपा नेतृत्व में तनातनी जारी है। हाल ही में उनकी बहन प्रीतम मुंडे ने दिल्ली में हुए पहलवानों के प्रदर्शन पर भी सरकार पर सवाल उठाए थे।

लव जिहाद पर कानून

बीते साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की बात कही थी। हाल ही में एमपी में भी हिज्ब उत तहरीर यानी HuT के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद सीएम चौहान ने भी लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, 'हम HuT के सदस्यों के संबंध में सामने आए तथ्यों की गहराई में जा रहे हैं। यह साफ है कि हमने लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकी गतिविधियों को बहुत गंभीरता से लिया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि राज्य में न लव जिहाद और न ही धर्मांतरण को सहन किया जाएगा।'

15 अक्तूबर को भारत बनाम पाकिस्तान, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच, जल्द जारी होगा शेड्यूल

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

वनडे विश्व कप की शुरुआत में सिर्फ चार महीने का समय रह गया है, लेकिन अब तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। 2015 और 2019 विश्व कप का शेड्यूल टूर्नामेंट शुरु होने से लगभग एक साल पहले जारी कर दिया गया था। हालांकि, इस बार विश्व के शेड्यूल के एलान में देरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने विश्व कप का शेड्यूल तय कर लिया है और इसे आईसीसी के पास भेज दिया है। आईसीसी ने यह शेड्यूल टूर्नामेंट में शामिल सभी देशों को भेज दिया है। सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड की सहमति मिलने के बाद शेड्यूल औपचारिक रूप से जारी कर दिया जाएगा।

विश्व कप का आयोजन पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक भारत में होगा। मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड उद्घाटन मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतर सकती है। दोनों टीमें पिछली बार 2019 में लॉर्ड्स के मैदान में फाइनल खेली थीं। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला इसी मैदान में 15 अक्तूबर को हो सकता है। टूर्नामेंट का फाइनल भी अहमदाबाद में ही होने की संभावना है।

भारत का संभावित शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्तूबर, चेन्नई

भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्तूबर, दिल्ली

भारत बनाम पाक, 15 अक्तूबर, अहमदाबाद

भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्तूबर, पुणे

भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्तूबर, धर्मशाला

भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्तूबर, लखनऊ

भारत बनाम क्वालीफायर, 2 अक्तूबर, मुंबई

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 अक्तूबर, कोलकाता

10टीमों के बीच 48 मैच होंगे

मुंबई के वानखेड़े को सेमीफाइनल मिलने की संभावना है। सभी टीमें नौ-नौ लीग मैच खेलेंगी। इससे ज्यादातर मैदानों को भारत का कम से कम एक मैच मिलेगा। विश्व कप में कुल मिलाकर 10 टीमों के बीच 48 मैच होंगे। मेजबान भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने अपना स्थान पक्का कर लिया है।

अंतिम दो स्थान के लिए जिम्बाब्वे में जून-जुलाई में एक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसमें दो पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज और श्रीलंका के अलावा नीदरलैंड, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान जिम्बाब्वे को हिस्सा लेना है।