भाजपा संयुक्त मोर्चा कार्यक्रम का वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारुपुर में हुआ आयोजन, विधायक नंदकिशोर यादव ने कही यह बात
रोहतास : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल कार्य को लेकर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में सोमवार को भाजपा संयुक्त मोर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली बीजेपी के सरकार के 9 साल पूरे हो गए।
कहा कि 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया था। 2014 में भारतीय जनता पार्टी को 282 सीटें मिली थी। इसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल कर केंद्र में दोबारा सरकार बनाई और नरेंद्र दामोदर दास मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के बाद विपक्ष की ओर से 9 साल के कार्यकाल को जुमले और बदहाली वाली सरकार करार दिया जा रहा है। जिसे बीजेपी स्वर्णिम काल बता रही है और नौ साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत मीडिया संवाद आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ने नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 साल में किए गए कार्य का ब्योरा विपक्षी पार्टियों सहित जनता को दिया।
वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर बिक्रमगंज आयोजित कार्यक्रम में नंद किशोर यादव ने आर्थिक मजबूती से लेकर सामरिक और वैश्विक कूटनीति में बढ़ती साख का चर्चा किया। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में इसी तहत देश भर में 29 मई से 30 जून तक सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण अभियान भी चलाया जा रहा है । जिसको लेकर उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का 9 वर्ष ऐतिहासिक और सफलताओं से भरा रहा । जिसने भारत में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 9 साल में देश में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ रोजगार सृजन से लेकर उद्यमिता को बढ़ावा मिला । जो नये संकल्पों के साथ डिजिटल क्रांति ने जन-जन को लाभ पहंचाया । शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग समेत हर क्षेत्र में विकास के नए मानक की वजह से आज पूरा विश्व भारत को एक बढ़ते हुए आर्थिक राष्ट्र के रुप में देख रहा है । आज विश्व में भारत का मान बढ़ा है ।
दूसरी तरफ कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास की प्रगति पर अग्रसर हो रहा है । जबकि पूर्व काराकाट विधायक राजेश्वर राज ने भी सभा को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यकाल में देश विकसित श्रेणी में जल्द खड़ा होगा । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता सह पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह व संचालन भाजपा नेता नवीनचंद्र साह ने किया।
इस अवसर पर दयाल सिंह, विजय सिंह, पंकज सिंह, अरुण पांडेय,रमेश चौहान, रामायण पासवान,अरुण कुमार, सुरेश गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, परशुराम, अखिलेश्वर पांडेय, राजेश्वर सिंह, मुखिया राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, नवनीत शाह,अभिषेक तिवारी, अंशु सिंह ,रितेश राज, सुरेश तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jun 12 2023, 17:40