मोबाइल चोरों को आरपीएफ ने दबोचा, तीन मोबाइल हुआ बरामद
रोहतास : रेलवे सुरक्षा बल सासाराम व टास्क टीम डीडीयू के सुरक्षा जवानों ने आज शुक्रवार को सासाराम रेलवे स्टेशन से 3 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन व चार पर आरपीएफ जवानों ने तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा। जिसके बाद जवानों ने उन्हें रुकने के लिए आवाज लगाई लेकिन तीनों व्यक्ति सुरक्षा जवानों को देखकर भागने लगे।
जिन्हें गश्त व निगरानी टीम ने घेर कर पकड़ लिया और इनके पास से तीन मोबाइल फोन जिसमें एक आई फोन व दो अन्य स्मार्टफोन बरामद किया गया।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने कहा कि पूछताछ करने पर पकड़े गए तीनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि सासाराम स्टेशन पर हीं किसी ट्रेन से यात्रियों का मोबाइल इनके द्वारा चोरी किया गया है।
तीनों अभियुक्त शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर चोर के निवासी बताए जाते हैं। जो चोरी के मोबाइल बेचकर अपना नशा आदि करते हैं।
उन्होंने कहा कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को बरामद मोबाइल के साथ अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी सासाराम को सुपुर्द कर दिया गया है तथा जीआरपी सासाराम द्वारा अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Jun 09 2023, 15:49