Rohtas

Jun 12 2023, 16:27

अवैध वसूली को लेकर जनवादी ऑटो-टोटो चालक मजदूर संघ की हुई बैठक, दैनिक टैक्स की राशि बढ़ाने पर हुई विस्तार से चर्चा*


रोहतास : अवैध वसूली एवं कर वृद्धि को लेकर जनवादी ऑटो-टोटो चालक मजदूर संघ की डेहरी नगर इकाई द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जहां जिला परिषद द्वारा चूना भट्टा मोड़ से मोहन बिगहा मोड़ के बीच स्टेशन रोड में की जा रही अवैध वसूली और नगर परिषद डिहरी के द्वारा दैनिक टैक्स की राशि 20 रुपया से बढ़ाकर 30 रुपया करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के डिहरी नगर अध्यक्ष मकसूद खान ने कहा कि जिला एवं अनुमंडल प्रशासन की सहमति से जिला परिषद के ठेकेदार ऑटो-टोटो चालकों से जहां दैनिक टैक्स 30 रुपया वसूलता है। वहीं डिहरी नगर परिषद भी ठेकेदार के मार्फत 30 रुपया की उगाही करता है। डिहरी नगर में लागू इस दोहरी प्रणाली से सभी ऑटो-टोटो चालक प्रताड़ित है। 

उन्होंने जिला परिषद एवं नगर परिषद के पदाधिकारियों के विरुद्ध संघर्ष का आह्वान किया। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हमें ठेकेदारों और माफियाओं से लड़ने की बजाए सरकार और प्रशासन से लड़ना होगा। क्योंकि बीमारी की जड़ में सरकार और उसकी जन-विरोधी नीतियॉं हैं। बैठक के दौरान आगामी 20 जून को आंदोलन की तैयारी हेतु डिहरी नगर में ऑटो-टोटो चालकों की आम सभा एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय भी लिया गया। 

मौके पर संघ सदस्य लालबाबू राम, नौशाद खान, टेमन खान, मुम्ताज आलम, गुड्डू कुमार, सुहैल आलम, अजय चौधरी, हिरन यादव आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 12 2023, 15:42

अपनी मांगों पर अड़े किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक, अनिश्चितकालीन हड़ताल रखेंगे जारी

रोहतास : खरीफ मौसम में धान का कटोरा कहे जाने वाले रोहतास जिले में किसानों की मुश्किलें कदम दर कदम बढ़ती दिखाई दे रही है। बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले के किसान सलाहकार तथा कृषि समन्वयक बीते कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। जिससे जिले के किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है तथा उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।

इसी क्रम में अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल के बीच सोमवार को किसान सलाहकारों ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि 13 वर्षों से वे लोग लगातार कार्य कर रहे हैं। लेकिन सरकार द्वारा उन्हें जनसेवक में समायोजन नहीं किया जा रहा है। जिससे जिले के किसान सलाहकारों में काफी रोष है तथा समायोजन होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।

वहीं कृषि समन्यवक भी अपने ग्रेड पे को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं। जिससे रोहतास जिले में इस खरीफ के मौसम में भी किसानों तक सरकारी धान का बीज पहुंचना तथा सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचना मुश्किल हो गया है।

किसान सलाहकारों ने सोमवार को कृषि विभाग सासाराम परिसर में एक बैठक कर अपने मांग पूर्ण होने तक आंदोलन तेज करने पर चर्चा किया तथा किसान सलाहकार प्रभाकर श्रीवास्तव ने बताया कि 13 वर्षों से कृषि विभाग में सेवा दे रहे हैं लेकिन किसान सलाहकारों को जनसेवक में समायोजन अब तक सरकार द्वारा नहीं किया गया। इसलिए मांग पूरी होने तक हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 12 2023, 15:21

स्वास्थ्य विभाग की बैठक में 200 से कम ओपीडी करने वाले 27 चिकित्सकों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण


रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को प्रभारी जिलाधिकारी शेखर आनंद की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस दौरान आगामी 16 जून से आयोजित होने वाले सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के समन्वयक कमिटी की उपस्थिति में कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा किया गया।

जहां डीपीसी डॉ मधुकर ने बताया कि इसमें पीएचईडी एवं आइसीडीएस द्वारा सहयोग करना है। ओआरएस और जिंक की ख़ुराक को भी बताया गया कि 2 माह से 6 माह के बच्चों को आधा टैबलेट और 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को 1 टैबलेट खिलाना है। वहीं सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी एमओआइसी को निर्देशित किया तथा यूनिसेफ के सीएमसी को आम जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करने की बात कही।

बैठक के दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अमित द्वारा पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम की समीक्षा की गई। उन्होंने जिला पदाधिकारी को बताया कि कुल 12 बिंदुओं के आधार पर जिले के 19 प्रखंडों की रैंकिंग तैयार की गई है। जिसपर डीएम ने निर्देश दिया कि लगातार 3 महीने तक नीचे से 3 रैंकिंग वाले प्रखंडों पर करवाई की जाएगी।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में संस्थागत प्रसव में सुधार हेतु आशा और एएनएम की मॉनिटरिंग करें और इसके लिए एक ऐप का सहारा लिया जाये। सभी आशाओं को निर्देश दिया जाय कि जो आशा चौथे एएनसी के लिए गर्भवती माताओं को संस्थान में लाती हैं उनका प्रसव भी संस्थान में ही होगा। साथ हीं 200 से कम ओपीडी करने वाले 27 चिकित्सकों से स्पष्टीकरण करें। डीएम ने आइसीडीएस के डीपीओ को निर्देश दिया कि सभी कमजोर बच्चों को जिले में संचालित एनआरसी में भेजना सुनिश्चित करें तथा दवाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मौके पर एसीएमओ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित जिले के सभी प्रखंडों के एमओआइसी, बीएचएम, बीसीएम एवं सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 11 2023, 18:26

राजद ने मनाया पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद का 76 वां जन्मदिवस

रोहतास : राष्ट्रीय जनता दल की रोहतास जिला इकाई ने रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 76 वां जन्मदिन मनाया। 

पार्टी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के जन्मदिवस के मौके पर रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के दलित बस्ती में राजद कार्यकर्ताओं ने केक काटकर खुशियां मनाई तथा लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई। 

राजद के रोहतास जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें युवा राजद के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। 

कार्यकर्ताओं ने बताया कि लालू प्रसाद यादव भारत गौरव है तथा समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों के लिए लड़ाई लड़ने वाले हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 11 2023, 18:25

जीएनएम की छात्राओं को दी गई विधिक सेवा की जानकारी

रोहतास : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव बृजेश मणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार रविवार को सदर अस्पताल सासाराम के जीएनएम छात्रावास में पैनल अधिवक्ता श्रीमती प्रतिभा पल्लवी की अध्यक्षता में नेशनल अवेयरनेस प्रोग्राम विक्टिम ऑफ ट्रैफिकिंग एंड कमर्शियल सेक्सुअल एक्सप्लॉइटेशन स्कीम 2015 के बारे में जीएनएम छात्रावास की छात्राओं को जानकारी दी गई। 

शिविर का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह एवं पैनल अधिवक्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन पारा विधिक स्वयंसेवक अविनाश श्रीवास्तव ने किया। 

इस दौरान वक्ताओं द्वारा जीएनएम की छात्राओं को उक्त कार्यक्रम में दिए गए विषय पर विस्तार से बताया गया। 

मौके पर जीएनएम की छात्राएं, आशा कार्यकर्ता, सेविका, सहायिका सहित सदर अस्पताल के कई कर्मी भी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 10 2023, 18:09

रोहतास: जादू टोने के चक्कर में मारपीट, छात्रा सहित माता-पिता घायल


रोहतास: आज भी लोग अंधविश्वासों में जी रहे है, वजह अंधविश्वास एक ऐसा विश्वास है जिसका कोई उचित कारण नहीं होता है।

जिसके चलते लोगों मे आपसी तनाव के कारण विवाद उत्पन्न हो जाती है और मामला मार पीट तक पहुंच जाता है। ऐसे ही एक मामला कोचस प्रखंड के खैरा गांव का है। जहां दो पक्षों में मारपीट इस लिए हो गयी कि दुसरे पक्ष का आरोप है कि जादू टोटका को लेकर चावल, सिंदूर व लौंग रखा गया। इसी आरोप प्रत्यारोप को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए।

जिसमें छात्रा सिम्पी कुमारी, मां झांझो देवी पिता रवीन्द्र सिंह के साथ मारपीट की गयी। इन लोगो का आरोप है कि विद्यावती देवी,खूशबू, ने सिम्पी कुमारी को बांह में दांत से काटकर मांस का लोथड़ा निकाल लिया।

इसके साथ ही मारपीट में धीरज सिंह व अरविंद सिंह भी शामिल थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार ने बताया कि छात्रा के स्थिति गंभीर देखते हुए सासाराम रेफर कर दिया गया है। जबकि उसके मां पिता को इलाज कर छोड़ दिया गया है।

Rohtas

Jun 10 2023, 13:13

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के द्वितीय दीक्षान्त समारोह के अवसर पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जमुहार पहुंचे,दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। 


गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के द्वितीय दीक्षान्त समारोह के अवसर पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से जमुहार पहुंच चुके हैं।

 जहां राजनाथ सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। 

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बता दें कि रोहतास जिले के जमुहार पहुंचे केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को विभिन्न निकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 29 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगे। वहीं आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान परिषद सम्राट चौधरी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हैं 

तथा कुलाधिपति सह पूर्व राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस दौरान रक्षा मंत्री के प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Rohtas

Jun 09 2023, 19:23

चिलचिलाती धूप में भी मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह, बूथ संख्या 6/2 पर ईवीएम में तकनीकि गड़बड़ी की वजह से मतदान कल

रोहतास : बिक्रमगंज नगर परिषद चुनाव में 27 वार्ड के लिए 50 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को 55.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। 

आपको बताते चले कि इस चिलचिलाती धूप में भी सभी मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। एक ओर आधी आबादी चुल्हा-चौकी छोड़ सबसे पहले बिना किसी के दबाव में बेफ्रिक होकर अपने मतदान का उपयोग किया । वहीं पुरुषों ने भी कतार में लग कर अपने मत का प्रयोग करते देखे गए । 

दोपहर 3 बजे तक 53.1 फीसद वोट मिलने से यह बात स्पष्ट हो गया कि इस बार लोगों ने मतदान के प्रति काफी जागरूक दिखे । हालांकि भीषण गर्मी व लू की थपेड़ों से यह संभावना जताई जा रही थी कि वोट प्रतिशत में थोड़ी कमी आएगी लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला । इस बार 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 55.63 फीसद मतदान सम्पन्न हुआ।

सभी बूथों पर सुरक्षा के थे व्यापक बंदोबस्त

नगर परिषद चुनाव में 27 वार्डो के लिए 50 बूथों पर सुरक्षा का व्यापक व्यवस्था की गई थी । मतदान केन्द्र पर आने जाने वाले हर मतदाताओं की गतिविधियों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पैनी नजर रख रहे थे । 

इसके अलावा गश्ती दल व जिला व अनुमंडल के वरीय पदाधिकारी लगातार बूथों पर निगरानी करते देखे गए । सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्रों पर लोगों की हुजूम उमड़ने लगी थी । सुबह के दस बजे तक लोगों की लंबी कतारें लग गई । कतार में खड़े लोग बड़े बेसब्री ने अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए । नए वोटरों में भी वोट के प्रति काफी जुनून दिखा।

कई बूथों पर पानी की नहीं थी व्यवस्था

नगर परिषद चुनाव के पिंक मतदान केंद्र अंजबीत सिंह महाविद्यालय , आदर्श मतदान केंद्र कन्या मध्य विद्यालय बिक्रमगंज पर जलपान , मतदान कर्मियों को बैठने समेत अन्य व्यवस्थाएं नही के बराबर देखने को मिली। 

कुछ -कुछ मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था बिल्कुल ही नदारत देखने को मिली । यही नहीं कड़ी धूप में मतदान करने आए वोटरों के लिए शेड की भी व्यवस्था नहीं थी । लोग चिलचिलाती धूप में भी लोग अपने परिजनों से दूसरे जगह से पानी मंगा कर अपनी गला तर करते देखे गए । 

पूछे जाने पर मतदाताओं ने बताया कि इस बूथ पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है । धूप में खड़े लोग किसी तरह धैर्य बनाए हैं ।

मतदान केंद्र संख्या 6/2 पर ईवीएम की तकनीकी गड़बड़ी की वजह से मतदान कल

निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि ईवीएम की तकनीकी गड़बड़ी की वजह से प्राथमिक विद्यालय धनगाई मतदान केंद्र संख्या 6/2 पर कल शनिवार को सुबह 7 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक पुनः मतदान किया जाएगा । श्री पाल ने कहा कि संध्या 5 बजे तक 55.63 फीसदी मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण से सम्पन्न हुआ।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 09 2023, 15:49

साइबर थाने का डीआईजी ने किया उद्घाटन, शिकायतों का इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगे जांच, साइबर थाने के अलावा स्थानीय थाने में भी दर्ज होगी प्राथमिकी

रोहतास : जिले के डेहरी पुलिस मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शुक्रवार को साइबर थाने का शुभारंभ किया गया। 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीआईजी नवीन चंद्र झा को सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके पश्चात डीआईजी ने फीता काट कर साइबर थाने का विधिवत उद्घाटन किया। 

इस दौरान शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के प्रत्येक जिलों में आज से साइबर थाना कार्यरत हो गया है। पुरे बिहार में कुल 44 साइबर थाने का उद्घाटन किया गया है। जिसमें 40 पुलिस जिले एवं चार अन्य जिले शामिल है। 

फिलहाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में साइबर थाने को स्थापित किया गया है। जिसका प्रभार हेड क्वार्टर डीएसपी को सौंपा गया है। इसके साथ हीं अपर थानाध्यक्ष के रूप में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी होंगे। 

उन्होंने कहा कि पूरे जिले में घटित होने वाले साइबर क्राइम से संबंधित सभी प्राथमिकी यहां दर्ज कराई जाएगी। जबकि पीड़ित अपने एरिया के थाने में भी प्राथमिकी दर्ज करा सकते हैं तथा दर्ज प्राथमिकी का इन्वेस्टिगेशन इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। 

वहीं साइबर थाने में कंप्यूटर के अलावा अन्य अत्याधुनिक उपकरण भी मौजूद हैं। जिसके माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी साइबर सेल की नजर रहेगी। 

साथ हीं जिलेवासियों से अपील करते हुए डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने कहा कि साइबर से जुड़े किसी प्रकार के अपराध की शिकायत 24 घंटे के भीतर साइबर थाने या अपने इलाके के थाने सहित साइबर क्राइम के नेशनल पोर्टल पर भी दर्ज करा सकते हैं। जिससे साइबर अपराधियों एवं पीड़ित के साथ हुए फर्जीवाड़े पर रोक लगाते हुए उनके रकम की रिकवरी की जा सके। 

गौरतलब है कि जिले में साइबर क्राइम की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। लेकिन जिले में साइबर थाने खुलने के बाद साइबर क्राइम पर रोक लगाने में रोहतास पुलिस को काफी मदद मिलेगी। 

उद्घाटन के दौरान एसपी विनीत कुमार के अलावा डीएसपी, इंस्पेक्टर सहित साइबर थाने के कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Jun 09 2023, 14:49

मोबाइल चोरों को आरपीएफ ने दबोचा, तीन मोबाइल हुआ बरामद

रोहतास : रेलवे सुरक्षा बल सासाराम व टास्क टीम डीडीयू के सुरक्षा जवानों ने आज शुक्रवार को सासाराम रेलवे स्टेशन से 3 मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। 

बताया जाता है कि स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन व चार पर आरपीएफ जवानों ने तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा। जिसके बाद जवानों ने उन्हें रुकने के लिए आवाज लगाई लेकिन तीनों व्यक्ति सुरक्षा जवानों को देखकर भागने लगे। 

जिन्हें गश्त व निगरानी टीम ने घेर कर पकड़ लिया और इनके पास से तीन मोबाइल फोन जिसमें एक आई फोन व दो अन्य स्मार्टफोन बरामद किया गया। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने कहा कि पूछताछ करने पर पकड़े गए तीनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि सासाराम स्टेशन पर हीं किसी ट्रेन से यात्रियों का मोबाइल इनके द्वारा चोरी किया गया है। 

तीनों अभियुक्त शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर चोर के निवासी बताए जाते हैं। जो चोरी के मोबाइल बेचकर अपना नशा आदि करते हैं। 

उन्होंने कहा कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को बरामद मोबाइल के साथ अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी सासाराम को सुपुर्द कर दिया गया है तथा जीआरपी सासाराम द्वारा अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी