नीलकंठ महादेव सेवा समिति सावन में 2 महीने तक लगाएगी निशुल्क सेवा शिविर
औरंगाबाद : नीलकंठ महादेव सेवा समिति औरंगाबाद की एक बैठक रविवार को शहर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत पुजारी मनीष पांडेय द्वारा भगवान भोलेनाथ की आरती और पूजा कर की गई।
इसके बाद समिति के लखन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आगामी सावन माह में समिति के द्वारा 2 महीने तक बाबा धाम जाने वाले कांवरियों के लिए निशुल्क शिविर लगाया जाएगा। यह सभी के सहयोग से ही संभव है।
समिति के नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता ने कहा कि कांवरियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। इसमें समिति के सभी लोग दिन-रात लगे हुए हैं। कहा कि समिति ने साल के 365 दिन सेवा करने के लिए लक्ष्य बनाया है। वर्ष 2019 से सुलतानगंज से गंगा जल लेकर बाबा धाम जाने वाला मार्ग में शिविर की शुरुआत भव्य रूप से हुई थी।
2 वर्ष कोरोना वायरस की वजह से शिविर बंद रहा था। अब 2023 में तीसरा वर्ष फिर से भव्य शिविर आयोजित किया जाएगा। यहां सेवा तन, मन और धन सभी तरह से कर सकते हैं। शिविर के माध्यम से औरंगाबाद जिले का भी नाम रोशन करने का प्रयास जारी है। बाबा बैद्यनाथ की कृपा से प्रखंड में भी कमेटी का विस्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार इस साल सावन 59 दिनों का होगा जबकि आमतौर पर हर साल सावन का महीना 30 दिनों का होता है। 4 जुलाई 2023 से सावन की शुरुआत होगी और इसका समापन 31 अगस्त 2023 को होगा। शिवभक्त पूरे 2 महीने तक भगवान शिव की आराधना करेंगे। वहीं सावन में 8 सोमवार का व्रत रखा जाएगा।
इस मौके पर संजय कुमार, राजेश चौधरी, जयराम केशरी, डॉ प्रदीप, जितेन्द्र उर्फ बाबू, मधुप गुप्ता, पवन सोनी, अनुज गुप्ता, सूरज कुमार, मदन प्रसाद, मुन्ना, दिलीप, अजित चन्द्रा, शिवशंकर चौधरी आदि मौजूद थे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jun 12 2023, 15:48