*शक्तिपीठ देवीपाटन मन्दिर के महंथ मिथलेश नाथ योगी ने नगर पालिका परिषद बलरामपुर का किया भ्रमण*


बलरामपुर । शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के महंत योगी मिथलेश नाथ जी महाराज ने बलरामपुर नगर पालिका परिषद का भ्रमण किया और नगरपालिका के अध्यक्ष सहित सभी सभासदों व कर्मचारियों को आशीर्वाद प्रदान किया। नगरपालिका के सौन्दर्यीकरण और विकास को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

मुख्यालय की नगरपालिका होने के कारण बलरामपुर नगर समृद्ध, सुसज्जित और विकसित बने इसके लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।उक्त अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय शर्मा,डीपी सिंह बैस,बब्लू आर्य,संजय शुक्ला,सरदार संप्रीत सिंह,गौरव मिश्रा,रवि गुप्ता, शिवम मिश्र और अकिंत त्रिपाठी आदि ने स्वागत किया।

*एएनएम को बांटा नियुक्ति पत्र*


बलरामपुर । मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उ०प्र०सरकार अधिनस्त सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद बलरामपुर के लिए चयनित स्वास्थ्यकार्यकत्रियो(एएनएम)को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुये।

उक्त अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष भाजपा बलरामपुर बृजेन्द्र तिवारी ,मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर डॉ०सुशील कुमार जी,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ०एस०के०श्रीवास्तव जी,डॉ०वी०पी०सिंह एम०ओ०एन०एच०एम०,जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ०ए०के०चौधरी,जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र मणि व अन्य स्वास्थकर्मी उपस्थित रहे ।

*बलरामपुर के कक्षा 10 के छात्र नंदलाल यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिख कर सम्मानित किया*


तुलसीपुर /बलरामपुर । परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कृषक राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खरदौरी, श्रीदत्तगंज, जनपद बलरामपुर के कक्षा 10 के छात्र नंदलाल यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिख कर सम्मानित किया है और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

विद्यालय के छात्र नंदलाल यादव ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 2023 में प्रतिभाग किया था और इस विषय पर अपने विचार भी व्यक्त किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंदलाल यादव को पत्र लिखकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने और अपने विचार साझा करने के लिए धन्यवाद दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्यालय के छात्र नंदलाल यादव को लिखे पत्र में कहा है कि आज की युवा पीढ़ी की ऊर्जा, आत्मविश्वास और क्षमताओं को देखकर मुझे अत्यंत गर्व होता है। इस युवा शक्ति से हमारे देश के आशाएं और आकांक्षाएं जुड़ी हुई है।

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में नंदलाल यादव को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने का विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। विद्यालय के छात्र को शुभकामनाएं प्रेषित करने के लिए विद्यालय के प्रबंधक सर्वेश सिंह, प्रधानाचार्य विकास सिंह और विद्यालय परिवार ने प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

*विधायकगण की उपस्थिति में बाढ़ राहत एवं बचाव हेतु पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न*


बलरामपुर । बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य हेतु पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, विधायक गैसड़ी एसपी यादव, चेयरमैन नगरपालिका बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में विधायकगणो ने कहा की बाढ़ से बचाव के लिए बरसात पूर्व बंधो की मरम्मत एवं बाढ़ चौकिया, बाढ़ सुरक्षा समिति का संचालन कर दिया जाए। विधायक गणों ने बाढ़ को लेकर अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी कार्य समय से पूर्ण करा लिए जायेंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जेके लाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी,अधिशासी अभियंता सरयू नहर, राप्तीनगर, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार सिंह, आपदा सहायक राजेश कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*किसान भाई कीटनाशक दवाओं का प्रयोग करें कम-जिला कृषि रक्षा अधिकारी*


बलरामपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर0पी0 राना ने बताया कि वर्तमान समय में खरीफ की फसलों में धान की नर्सरी डाली जा रही है। किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि खरीफ की फसलों में बुवाई से पूर्व बायोपेस्टीसाइड् ट्राइकोडर्मा व ब्यूवेरिया बैसियाना का प्रयोग करते हुए भूमिशोधन/बीजशोधन अवश्य कर लें।

भारत सरकार द्वारा गठित उप समिति द्वारा अवगत कराया गया कि यूरोपीय संघ के देशों का निर्यात किए जा रहे बासमती चावल में ट्राइसाइक्लाजोल रसायन की अवशेष अनुमन्य मात्रा 0.01पी0पी0एम0 से अधिक पाया जा रहा है जिससे मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव का खतरा है।

उन्होंने चावल में प्रयोग किए जा रहे कीटनाशक रसायनों के स्तर को कम करने के लिए किसानों को सलाह देते हुये कहा कि यथासंभव बुप्रोफेजन 25 प्रतिशत एस0सी0 व टाªसाइक्लाजोल 75 प्रतिशत डब्ल्यू0पी0 का प्रयोग न किया जाए व वैकल्पिक रसायनों का प्रयोग करें।

बासमती धान की फसल में हरा/भूरा फुदका व सफेद पीठ वाला फुदका दिखायी पड़ने पर एसीफेट, इमिडाक्लोप्रिड, थइमेथोक्साम तथा झुलसा के नियंत्रण हेतु हेक्साकोनाजोल 5 प्रति0, मैंकोजेब 75 प्रति0 या कार्बेन्डाजिम 50 प्रति0 का प्रयोग करें। किसी भी दशा में रसायन की संस्तुत मात्रा से अधिक मात्रा का प्रयोग न करें बासमती उत्पादक किसान basmati.net पर पंजीकरण कर नवीनतम् जानकारी प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने कृषक बन्धुओं से अपील किया है कि कृषि रक्षा रसायन अपने निकटवर्ती कृषि रक्षा इकाई से ही क्रय करें। वैध लाइसेन्सधारी डीलरों से कीटनाशकों की खरीद करते समय उनसे रशीद/कैशमेमो अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। किसान भाइ अपनी फसल में किसी भी प्रकार के कीट/रोग के प्रकोप की स्थिति में सहभागी फसल निगरानी एवं नियंत्रण प्रणाली के व्हाट्सएप नम्बर-9452247111 अथवा 9452257111 पर फोटो भेज कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

*श्रीमद भागवतकथा चौथे दिन भगवान कृष्ण - के जन्म और कंस बध कथा*

तुलसीपुर । श्रीमद् भागवत कथा की चौथे दिन हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया भगवान श्री कृष्ण के जन्म के पूर्व कंस द्वारा देवकी और वासुदेव का विवाह कर ले जाते समय आकाशवाणी के माध्यम से देवकी के आठवें पुत्र द्वारा कंस के वध की बात सुनकर कंस ने देवकी और वासुदेव को कारागृह में डाल दिया।

पुत्र होने की सूचना तुरंत देने का आदेश दे चला गया देवकी के प्रथम पुत्र होने पर वासुदेव ने कंस को प्रथम पुत्र सौंपा कंस ने कहा मेरा वध तो आठवां पुत्र करेगा इसको तुम वापस ले जाओ यह देखकर नारद मुनि और सभी देवताओं ने सोचा की इस तरह से तो कंस के पाप का घड़ा नहीं भरेगा और नारद मुनि ने आकर कंस को कमल फूल का उदाहरण देते हुए बताया इसकी पंखुड़ी इधर से गिनोगे तो भी आठ है। उधर से गिनोगे तो भी 8 ही है अतः अब तुम जानो और तुम्हारा काम यह सुनकर कंस नवजात बालक को उठाकर पत्थर पर पटक दिया ।

व्यास त्रिदेव महाराज उर्फ ददन महाराज के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की कथा सुनकर वहां मौजूद श्रद्धालु भावविभोर हो गए कथा समापन पर आयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट मनोज श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव हर्षित श्रीवास्तव मनोज मिश्रा राजेश आदि ने आरती वंदन कर भगवान श्री कृष्ण की पूजा की ।

*ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायत के कार्यों की जांच करें अधिकारी - डीएम*


बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लघु सिंचाई विभाग द्वारा बोरिंग कार्य, नई सड़कों का निर्माण चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, सेतु का निर्माण, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत, हैंडपंपों का रेबोर, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा मिशन,सामूहिक विवाह योजना, सामाजिक पेंशन, श्रम योगी मानधन योजना आदि की समीक्षा की।

उन्होंने लघु सिंचाई विभाग द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए बोरिंग के कार्य की प्रगति जानी एवं थारू जनजाति क्षेत्रों में डीप बोरिंग का लाभ दिए जाने एवं पहाड़ी नालों में चेक डैम बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़कों का सत्यापन कराए जाने का निर्देश दिया।

डीएम द्वारा क्षेत्र पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी नियमित तौर पर क्षेत्र में जाकर पंचायतों द्वारा व्यय किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना में कम प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की एवं लापरवाह सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने बैठक से अनुपस्थित जिला उद्यान अधिकारी का जवाब तलब किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,डीडीओ गिरीश चंद पाठक, डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*महाराज श्री दद्दन जी द्वारा भगवान के चरित्र का वर्णन करते हुए क्या बताया जानिए*


तुलसीपुर।साईं इतना दीजिए जितना कुटुम्ब समाय मै भी भूखा ना रहूं साधु न भूखा जाए । नई बाजार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन व्यास श्री दद्दन महाराज ने राजा परीक्षित ने श्रीमद् भागवत कथा क्यों सुनी इसके कारण पर चर्चा करते हुए कहा एक बार समी ऋषि समाधि में लीन भगवान की भक्ति कर रहे थे राजा परीक्षित के द्वारा उन्हें आवाज देने पर भी उनका ध्यान भंग नहीं हुआ तब राजा परीक्षित ने नाराज होकर उनके गले में सर्प की माला डाल दी। जिसकी जानकारी होने पर समी ऋषि के बेटे श्रृंगी ऋषि ने क्रोध में राजा परीक्षित को श्राप देते हुए कहा यही सर्प 1 सप्ताह बाद तुम्हें डस लेगा ।

राजा परीक्षित को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तब उन्होंने ऋषियों से पूछा कि अब वह क्या करें तब ऋषि यों ने उन्हें श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए कहा ब्यास महाराज श्री जी द्वारा भगवान के चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि इस धरती पर जीवन लाने के लिए ब्रह्मा जी ने अपने संकल्प दृष्टि से बाएं अंग से स्त्री और दाहिने अंग से पुरुष मनु और शतरूपा को जन्म दिया और उनको सृष्टि के जीवन के लिए एक परिवार की तरह रहने का निर्देश देते हुए कहा आप सभी इस सृष्टि को बढ़ाएंगे।

इस तरह उनके द्वारा सृष्टि में जीवन प्रारंभ होने की कथा के साथ-साथ ध्रुव के कड़ी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान श्री नारायण द्वारा उनको दिए जाने वाले वरदान का वर्णन सुनकर श्रद्धालु भक्ति भाव में रम गए । कार्यक्रम के आयोजक अनिल कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट मनोज कुमार श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव छोटू आदि ने भगवान का आरती वंदन कर प्रसाद वितरण किया । छोटू आदि ने भगवान का आरती वंदन कर प्रसाद वितरण किया ।

*सुपोषण अभियान का शुभारंभ*


तुलसीपुर । सुपोषण की ओर अभियान का शुभारंभ यूनिसेफ के ब्लाक मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर विजेन्द्र प्रताप सिंह व अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपेड़वा के अथक प्रयास से नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा के द्वारा किया गया।

अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपेड़वा द्वारा बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत सभी गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को 02 माह के लिए आयरन एवं कैल्शियम का वितरण किया जाएगा एवं प्रथम त्रैमास वाली गर्भवती महिलाओं को फोलिक एसिड एवं द्वितीय त्रैमास वाली गर्भवती महिलाओं को एल्बेंडाजोल की गोली दी जानी है,साथ ही चिन्हित SAM बच्चों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार दवाएं वितरित की जायेंगी,इस मौके पर कोल्डचैन हैंडलर्स कुमारी साधना,BCPM राम मनी गौतम, BPM मोहम्मद अनीश तथा CHC से सभी डॉक्टर व स्टाप मौजूद रहे।

*झोलाछाप डॉक्टरों के गलत उपचार के चलते आये दिन जनपद में हो रही मौत, स्वास्थ्य विभाग मौन*


जय सिंह

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर,गैसड़ी, पचपेड़वा, हरैया सतघरवा, उतरौला, श्रीदत्तगंज, के इन ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर वर्षों से बिना किसी डिग्री के कर रहे हैं नागरिकों का इलाज और इनके बिना अनुभव के की जा रही इलाकों से हो रही है मौतें और यह हो रहे हैं मालामाल स्वास्थ्य विभाग तमाम शिकायतों के बाद भी हो रहा है अनजान।

बताया जाता हैं कि जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर तहसील अंतर्गत गैसड़ी विकासखंड के ग्राम सभा बघेलखंड के ललन पुरवा निवासी निसार अली अपनी गर्भवती पत्नी का इलाज कराने के लिए 3 झोलाछाप डॉक्टरों के यहां दवा कराने के बाद जब पैसों की तंगी आ गई और मरीज की हालत गंभीर हो गई तो इन झोलाछाप डॉक्टरों ने उसे जनपद अस्पताल ले जाने की बात कही। जब वह अपनी मरीज को लेकर बलरामपुर जनपद मुख्यालय ले जा रहा था तभी रास्ते में ग्रामसभा रमवापुर के पास उसकी पत्नी दम तोड़ देती है फिर वह वापस अपने गांव चला जाता है और पत्नी का दाह संस्कार करने के बाद उसके पास यह झोलाछाप डॉक्टर शिकायत ना करने का दबाव बनाते हैं।

निसार अली गरीब होने के नाते अपने बच्चों का पालन पोषण करने के लिए किसी तरह ही सब पचड़े में पड़ने से संतोष कर लेता है आखिर कब तक यह निसार अली संतोष करता रहेगा। इन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा तमाम ऐसी गर्भवती महिलाएं और मरीज परेशान होते हैं। यह झोलाछाप डॉक्टर गर्भवती महिलाओं का एबॉर्शन ऑपरेशन के जरिए बच्चा पैदा कराना आदि तमाम बड़े-बड़े इलाज करते रहते हैं और कम समय में अरबों रुपए के मालिक हो जाते हैं इनके यहां ना कोई आयकर विभाग पहुंचता है ना कोई स्वास्थ्य विभाग का पहुंचता है और पहुंचता भी है तो वह अपने महीने की बनी बनाई रकम वसूल लेता है और फिर इन को हरी झंडी मिल जाती है कि यह बेखौफ होकर अपना व्यापार संचालित करते हैं इतना ही नहीं बड़े-बड़े मेडिकल स्टोर के मालिक इनकी रहनुमा बनाने का काम करते हैं।

अगर सीएमओ अपने हरकत में आ जाए तो जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बेखौफ दबाकर रहे बिना डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर अपने हरकत में आ जाएं। वही तो मरीजों का करना आर्थिक शोषण होना शारीरिक शोषण हो उनको सही दवा उपलब्ध हो जाया करें। जिससे लोगों को इसका लाभ मिले लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जांच अधिकारी एन केन प्रकारेण से पैसा कमाने के चक्कर में इन बी फार्मा डी फार्मा सी एम सी डी के डिग्री धारकों को कोई तवज्जो न देकर इन को हरी झंडी दे देते हैं। तमाम झोलाछाप डॉक्टरों ने बताया कि मैं इनका आदमी हूं मुझे यह विभाग देखता है। मुझे सीएससी चिकित्सा अधिकारी का वर्चस्व प्राप्त है तथा हम तमाम नर्सिंग होम में कंपाउंडर का काम कर चुके हैं इसलिए हमारा कोई नहीं बिगाड़ सकता है ।

हमारे ऊपर जब जांच अधिकारी आते हैं तो नर्सिंग होम के संचालक तथा डायग्नोस्टिक के संचालक और दवा विक्रेताओं का एसोसिएशन मेरे लिए काम करता है और क्योंकि मैं इनसे बल्क में दवा खरीद कर बिक्री करता हूं।बड़े ही आश्चर्य की बात है कि बड़े-बड़े डायग्नोस्टिक वाले और बड़े-बड़े दवाओं के विक्रेता ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी कमाई और दवाओं को बिकने के लिए इन अप्रशिक्षित झोलाछाप डॉक्टरों को संरक्षण देते हैं और इन झोलाछाप डॉक्टरों से दिन प्रतिदिन हो रही मौतों से मामला कुछ समझ में नहीं आ रहा।