जहानाबाद: भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा कर दिया गया आवश्यक निदेश
जहानाबाद: जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में भू-अर्जन कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निदेश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने एन.एच.83 एवं एन. एच.119 डी के कार्य की प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त किया तथा एन.एच.ए.आई के प्रतिनिधि एवं कार्यकारी एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। एन० एच० 83 परियोजना के कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निदेश जिला पदाधिकारी ने एन.एच.ए. आई के प्रतिनिधि एवं कार्यकारी एजेंसी को दिया।
कहीं भी कार्य में कोई व्यक्ति अवरोद्ध कर रहा हो अथवा पुलिस बल या दंडाधिकारियों की आवश्यकता हो तो सूचित करने का निर्देश दिया। साथ हीं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को एन०एच० 83 परियोजना में आ रही कठिनाइयों को अविलंब निष्पादित करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा मखदुमपुर अंचल अंतर्गत एन.एच.-83 पथ एवं आमस-से-रामनगर परियोजना एन.एच 119 डी में कार्य में प्रगति लाने हेतु भौतिक निरीक्षण करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निदेश दिया कि एन.एच. 119 डी परियोजना आमस से रामनगर के पथ के निर्माण में भुगतान कार्य में तेजी लाएं। जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, मखदुमपुर, काको, घोषी और मोदनगंज को निदेश दिया कि जल्द से जल्द एल०पी०सी० निर्गत करें। साथ हीं निदेश दिया गया कि प्रतिदिन वाट्सअप के माध्यम से कितना एल०पी०सी० निर्गत किया गया है। उसका प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे।
साथ हीं अन्य परियोजना यथा- उदेरा स्थान, मंडई बियर इत्यादि के भू-अर्जन कार्य में तेजी लाते हुए मुआवजे राशि भुगतान करने का निदेश दिया। जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अधियाची विभाग (एन.एच.ए.आई) को कुल 38 किमी का भौतिक दखल कब्जा सौंप दिया गया है।
जहानाबाद से बरूण कुमार





Jun 10 2023, 19:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.4k