देश की लाइफ लाइन कही जाने वाले रेलवे का 'यात्री सुविधा केंद्र' शहर की एक उपयोगी उपलब्धि : गरिमा

बेतिया: नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को शहर के जनता सिनेमा चौक पर पूर्व मध्य रेल द्वारा खोले गए यात्री सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया। रेलवे के स्थानीय वाणिज्य पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में उद्घाटन के बाग महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज अपने विकासशील देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली रेलवे सेवा का 'यात्री सुविधा केंद्र' अपने जिला मुख्यालय के शहर की एक उपयोगी उपलब्धि है। रेल प्रशासन की ओर से पीपी मोड़ में खोले गए इस साधारण और आरक्षित रेल टिकट की सरकारी दर पर बुकिंग हो सकेगी। इस सुविधा के शुरू हो जाने से यात्रियों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी।

वाणीज्य पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि यात्री टिकट सुविधा केंद्र खुलने से यात्रियों को टिकट लेने मे बहुत आसानी होगी और रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर भीड़ भी कम होगी।वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे रेलवे के डीसीआई आशीष रंजन ने कहा कि रेल यात्रा के लिए इच्छुक लोगों को साधारण मतलब अनारक्षित से लेकर देशभर में कही की यात्रा के लिए आरक्षित टिकट की सुविधा होगी। 

केंद्र के संचालक ऋषिका मोटानी ने कहा कि शहर वासियों के साथ जिलाभर के लोगों के लिए आज से एक बड़ी सुविधा मिली है। हमारे यात्री टिकट सुविधा केंद्र से खरीदी गई वेटिंग टिकट भी देशभर की सभी ट्रेनों मे मान्य होगी। यहां से सभी प्रकार के यात्री पेसेंजर को टिकट से संबंधित सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। 

मौके पर उत्तम मोटानी, गोकुल मोटानी, अनुराग कुमार, इंद्रजीत पटेल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अनियंत्रित बोलेरो ने 7 छात्राओं सहित एक मजदूर को रौंदा, आधा दर्जन छात्राएं बेतिया गवर्मेंट हॉस्पिटल रेफर

लौरिया : मेलाग्राउंड में स्थित एक कोचिंग में पढ़ने के लिए साइकिल से जा रही छात्राओं को बोलेरो गाड़ी ने पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें 7 लड़कियां सहित एक मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को आनन फानन में लौरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राहगीरों के सहयोग से पुलिस ले गई। घटना आज मंगलवार के सुबह सवा 5 बजे एनएच 727 के बेतिया लौरिया मार्ग में स्थित हीरो बाइक एजेंसी के पास की है। 

स्थानीय चिकत्सकों ने छात्राओं की स्थिति गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेज दिया और एक छात्रा और एक मजदूर के मामूली चोट लगी हुई थी जिसका उपचार करके उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। इधर बोलेरो चालक की राहगीरों ने धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर थाना लाई है और चालक का भी जांच करा रही है कि कहीं यह शराब के नशे में तो गाड़ी नहीं चला रहा था। बोलरो चालक की पहचान बगहा जिला के चौतरवा थानाक्षेत्र के कोलहुआ चौतरवा गांव निवासी जौआद मियां के रूप में हुई है, जो चालक के साथ साथ गाड़ी मालिक भी है।

क्या है मामला

विदित हो कि मंगलवार को सुबह में समय करीब सवा पांच बजे पराउटोला बसवरिया गांव की कक्षा 9 वीं की छात्राएं अपने घर से लौरिया मेला ग्राउंड में कोचिंग में पढ़ने जा रही थी।इसी बीच लौरिया बेतिया मुख्य सड़क के हीरो बाइक एजेंसी के सामने बेतिया की ओर से आ रही बोलरो ने उन्हें पीछे से रौंदते हुए भागने लगा ,जिसे कुछ ही दूरी पर आसपास के लोगों ने पकड़ लिया। छात्राएं सड़क पर बाएं साइड से ही साइकिल से जा रही थी , वहीं बोलेरो चालक अपने साइड से न जाकर गलत साइड में जाकर रौंदा।

सभी लड़कियां साइकिल के साथ सड़क पर यात्र तत्र गिरी पड़ी थीं। किसी का माथा फूटा था, तो किसी का हाथ पैर आदि में काफी चोट लगी थी। जिन छात्राओं को विशेष चोट लगी है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया गवर्मेंट हॉस्पिटल रेफर किया गया है, उनमें ममता कुमारी, पूजा, अंजली, अंतिमा, संध्या,छोटी कुमारी है। सभी छात्राएं बसवरिया गांव की हैं और उनकी उम्र करीब 15 वर्ष है। इधर इसी गांव की निर्मला और लौरिया नवका गांव का मजदूर बृजेश पटेल को प्राथमिक उपचार के बाद लौरिया से ही डिस्चार्ज कर दिया गया।

विदित हो कि बोलेरो चौतारवा थाना क्षेत्र के इनारबारवा गांव से सुगौली थाना के भेड़िहरवा गांव में बारात ले कर गया था और वापस घर जा रहा था। लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि बोलेरो सहित चालक को थाना में रखा गया है। अभी घायल के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं मिला है। अभी वे इलाज कराने बेतिया गए हुए हैं। आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने पीएमईजीपी,पीएमएफएमई, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सहित स्टार्टअप के अन्य योजनाओं की समीक्षा की, दिए कई निर्देश

बेतिया : जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा-पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सहित स्टार्टअप से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी। इस समीक्षा बैठक में विकास आयुक्त, अनिल कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द, अनिल कुमार सहित अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला खादी पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बताया गया कि पीएमईजीपी योजनान्तर्गत कुल लक्ष्य 388 के विरूद्ध 400 आवेदन विभिन्न बैंकों में अग्रसारित किए गए तथा बैंकों द्वारा 42 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 112 आवेदन बैंकों द्वारा विभिन्न कारणों से लौटा दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा महाप्रबंधक को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के विरूद्ध कम से कम तीन गुणा आवेदन माह जून के अंत तक कराना सुनिश्चित करें ताकि बैंक जुलाई माह के अंत तक शत-प्रतिशत स्वीकृति कर पाएं।

पीएमएफएमई समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि कुल लक्ष्य 264 के विरूद्ध 488 आवेदन बैंकों को अ्रगसारित किए गए हैं जिसमें से 12 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए हैं जबकि 104 आवेदन विभिन्न बैंकों द्वारा रद्द कर दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा इस योजना में भी ज्यादा से ंज्यादा आवेदन सृजन हेतु महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया तथा बैंकों को माह जुलाई के अंत तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया।

महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत वितीय वर्ष 2021-22 में चयनित सभी लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है तथा कुल-596 में से 525 लाभुकों को द्वितीय किस्त जबकि 140 लाभुकों को तृतीय किस्त प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि अद्यतन निर्देश के आलोक में इकाई चालू होने के उपरांत ही तृतीय किस्त का भुगतान होना है। विद्युत कनेक्शन के अभाव में तृतीय किस्त के भुगतान में विलंब हो रही है।

जिलाधिकारी द्वारा विद्युत कनेक्शन में आ रही कठिनाईयों को दूर करने हेतु महाप्रबंधक को निर्देशित किया गया।

सात निश्चय पार्ट 01 एवं 02 अत्यंत महत्वपूर्ण, तत्परतापूर्वक करायें क्रियान्वयन : जिलाधिकारी

बेतिया : जिलाधिकारी द्वारा सात निश्चय पार्ट 01 एवं 02 सहित जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित कार्य प्रगति से समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि सात निश्चय पार्ट-01 एवं पार्ट-02, जल-जीवन-हरियाली अभियान बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। इसके क्रियान्वयन में संबंधित अधिकारी तत्परता दिखायें। क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, कोताही होने पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नालियां, शौचालय निर्माण, बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हर घर नल का जल योजना के तहत जिन स्थलों पर किन्ही कारणों से ननफंक्शनल योजनाओं को तुरंत ठीक कराते हुए फंक्शनल कराया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि इस योजना के तहत लाभुकों को हर हाल में पेयजल उपलब्ध कराया जाना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। घर तक पक्की गली-नालियां योजना अंतर्गत अपूर्ण योजनाओं को त्व्रित गति से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। प्राक्कलन के अनुरूप गुणवतापूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन होना चाहिए। गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर तुरंत जांच करायी जायेगी और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

हर खेत तक सिंचाई योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरकार की अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किसानों को लाभान्वित किया जाय। बेहतर तरीके से योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाय ताकि यह एक मॉडल के रूप में सामने आए।

जल-जीवन-हरियाली अभियान की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 439 सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं यथा-तालाबों, पोखरों, आहरों, पईनों को चिन्हित करते हुए अतिक्रमणमुक्त करा लिया गया है। 1080 तालाबों, पोखरों, आहरों एवं पईनों का जीर्णोद्धार कराया गया है। 1032 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्वार सहित 1778 सार्वजनिक कुओं, चापाकलों, नलकूपों के किनारे सोख्ता रिचार्ज, अन्य जल संचयन संरचनाओं का निर्माण कराया गया है। छोटी-छोटी नदियों/नालों में एवं पहाड़ी क्षेत्रों के चेक डैम एवं जल संचयन के अन्य संरचनाओं के निर्माण के तहत 85 कार्यों को पूर्ण करा लिया गया है। नये जल स्रोतों का सृजन एवं अधिशेष नदी जल क्षेत्र से जल की कमी वाले 532 क्षेत्रों में जल ले जाया गया है।

364 भवनों की छतों पर वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण के तहत कार्य किए जा रहे हैं। वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई, जैविक खेती एवं अन्य नयी तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत हेतु भी कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। जल और हरियाली के बिना जीवन की कल्पना करना बेमानी है। जलवायु परिवर्तन के संकट से निपटने के लिए यह कारगर साबित हो रहा है। जल-जीवन-हरियाली के तहत जिले को मिले लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जाय।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता, राजकुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रवीन प्रणव, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में नारायणी गंडकी महाआरती का हुआ आयोजन

बेतिया : ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकि नगर बेलवा घाट परिसर में ,स्वरांजलि सेवा संस्थान के संतो द्वारा तथा प्रखंड बगहा-1 एवं प्रखंड बगहा-2 के संयुक्त प्रयास से नारायणी गंडकी महाआरती की गई। 

इस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता प्रखंड बगहा-1 ,काठमांडू नेपाल से आए अंतर्राष्ट्रीय संत धर्मपाल गुरु वशिष्ट जी महाराज ,कनीय अभियंता सत्येंद्र नारायण सिन्हा बगहा1, कनीय अभियंता अशोक कुमार प्रखंड बगहा दो, लेखापाल शंकर प्रसाद, पंचायत रोजगार सेवक उमेश पाल, अभिषेक कुमार, समाजसेवी संगीत आनंद, एसएसएस ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, धारू संस्कृति के होम लाल प्रसाद, जिम्री नौतनवा पंचायत के मुखिया खूबलाल बडगढिया, कोलकाता से आए इंजीनियर प्रसन्नजीत चक्रवर्ती, आचार्य पंडित उदय भानु चतुर्वेदी एवं कलाकार शिवचन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। 

एक हमारा लक्ष्य एक हमारा विश्वास। सजाएंगे जीवन वसुंधरा, हमारे बेहतर जीवन शैली के प्रयास। इस स्लोगन के साथ मुख्य अतिथि श्री राजेश गुप्ता ने अपने संबोधन का आगाज किया। आगे उन्होंने कहा कि यूं तो स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा वर्ष 2014 से नारायणी गंडकी महाआरती कराई जाती है। परंतु इस बार की 117 वीं नारायणी गंडकी महाआरती जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण बेतिया द्वारा प्रायोजित है। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली, जल संचय, पर्यावरण संरक्षण संवर्धन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। 

कनीय अभियंता सत्येंद्र नारायण सिन्हा ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधारोपण जरूरी है। कनीय अभियंता अशोक कुमार ने कहा कि नदियां जीवनदायिनी है। पंचायत रोजगार सेवक उमेश पाल ने कहा कि नदियों की स्वच्छता एवं जल संचय पर हम सबों को ध्यान देना होगा। कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में मनरेगा टीम ने जीवन पर्यंत पर्यावरण संरक्षण संवर्धन में  सहयोग करने की शपथ ली। 

धर्मपाल गुरु वशिष्ट जी महाराज ने कहा कि धार्मिक ग्रंथों में नारायणी गंडकी सदानीरा आदि नामों से गंडक नदी का उल्लेख मिलता है। संगम तट पर महाआरती का विहंगम दृश्य आने वाले पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। कोलकाता से आए इंजीनियर प्रसन्न जीत चक्रवर्ती ने जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण और इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। 

थरुहट की छात्रा रेशमा कुमारी ने गंगा तेरा पानी अमृत पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। गंगा मैया की जय, नारायणी गंडकी माता की जय, वृक्ष की रक्षा, मानव रक्षा, पानी से जीवन आबाद, करेंगे ना जल को बर्बाद, आदि नारे और स्लोगन गुंजायमान होते रहे । कथा पूजा एवं हवन द्वारा प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करने का संकल्प सब ने लिया। संचालन संगीत आनंद एवम् पंचायत रोजगार सेवक उमेश पाल ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने किया। धर्मपाल गुरु वशिष्ट जी महाराज एवं आचार्य पंडित उदयभानु चतुर्वेदी के निर्देशन में भव्य विहंगम महा आरती की गई। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। 

इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक रविंद्र दास, देवेंद्र नाथ, राम भरत पासवान ,गौरी शंकर महतो, संतोष कुमार, मनोज राम, समीर कुमार, कलाकारों में ललन बिहारी व्यास, गायक नंद कुमार महतो, गायिका हिरवंती देवी, नागेंद्र महतो, नीलम कुमारी, हिरमति देवी ,मधु देवी, कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल, धीरज कुमार पाठक, सत्येंद्र कुमार एवं गिरधारी के साथ-साथ मनरेगा टीम के दर्जनों सदस्यों ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाकर कार्यक्रम की सफलता को सिद्ध किया।

लौकरिया थाना क्षेत्र के पिपरा डीह में भूस्वामी की जमीन पर रातों-रात अतिक्रमणकारियों ने किया कब्जा

बेतिया : लौकरिया थाना क्षेत्र के पिपरा डीह में दो दर्जन स्थानीय ग्रामीणों ने बगहा एक के निवासी के करीब ढाई बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। विगत दिनों रात में 40 की संख्या में लोगों ने झोपड़ी व मड़ई बना लिया।लौकरिया थाना में भू स्वामी नीरज कुमार ने आवेदन देकर थाना से न्याय की गुहार लगाई है।

आवेदक ने बताया कि उक्त जमीन नीरज कुमार, पंकज कुमार व धीरज कुमार के नाम से पिपराडिह सरेह में स्थित है जिसकी जमाबदी 1946 से हमारे पूर्वजों और अब हम लोगों के नाम से चल रही है। जो आज भी कायम है जिसका राजस्व लगातार दिया गया है।विगत रात्रि में करीब दो दर्जन लोगों ने मेरे जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है।

लौकरिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामले मैं आवेदन प्राप्त हुआ है। फिलहाल 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। सभी को वैध कागजात के साथ थाना परिसर में बुलाया गया है। कागज देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

प्रथम चरण में नवअधिगृहित क्षेत्र में 6 सहित पूरे नगर निगम क्षेत्र में बनेंगे दस सार्वजनिक शौचालय : महापौर

बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि प्रथम चरण में नगर निगम के नव अधिगृहित क्षेत्र के मुख्य और सार्वजनिक स्थानों पर छह सार्वजनिक शौचालय बनेंगे। इसके साथ ही सार्वजनिक प्रसाधन उपलब्ध कराने की जारी योजना के पहले चरण में पूरे नगर निगम क्षेत्र में करीब दस दस लाख की लागत वाले दस शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। 

जबकि उपयुक्त जमीन उपलब्धता के साथ क्रमवार संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में कुल पचास ऐसे सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराने की योजना होने की जानकारी महापौर श्रीमती सिकारिया ने दी। 

उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त और मोटर पंप की सुविधा वाले छह-छह सीटों के इन सार्वजनिक शौचालयों में प्रत्येक पर करीब दस दस लाख की लागत आएगी। इनमें बेलदारी मस्जिद के पास, पीपरा चौक, सिंगाछापर, चेकपोस्ट, पोखरभिंडा और बानूछापर के साथ पुराने नगर निगम क्षेत्र के अतिरिक्त वार्ड 4 के स्लॉटर हाउस, वार्ड 9 हरिजन टोली, वार्ड 15 में ट्रैफिक चौक के साथ वार्ड 18 में स्टेडियम के समीप आदि स्थानों पर दस सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण पर कुल 98.99 लाख लागत की प्राक्कलित राशि को स्वीकृति दे दिए जाने की जानकारी श्रीमती सिकारिया ने दी है।

गौनाहा प्रखंड में बने पुस्तकालय का उद्घाटन तारीख़ छात्रों के आक्रोश से टला

गौनाहा : आज गौनाहा प्रखंड में छात्रों के माँग के बाद पुस्तकालय बन के तैयार हुआ लेकिन ना ही उसमें किताब और ना ही उत्तम बेंच है लेकिन फिर भी आज उद्घाटन होने वाला था जिसका ख़बर गौनाहा छात्र परिषद के सदस्य को मिला तभी सैंकड़ों के तदात में छात्र छात्रायें पहुँचे । 

छात्रों के संख्या को देखकर खुद पंचायती राज पदाधिकारी महोदया ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया और छात्रों की माँगे सुनी और कुछ समय माँगी बोली उसके बाद सब कुछ बेहतर पाने के उपरांत उद्घाटन किया जाएगा।

जिसमें छात्रों के प्रमुख माँगे रही...

1.महत्वपूर्ण किताबो का संकलन ।

2. बेंच की जगह कुर्सी और टेबल।

3. शुद्ध पेयजल हेतु R O की व्यवस्था

4.सुरक्षा हेतु CCTv केमरा की व्यवस्था

5. बेहतर पंखा और लाइट ।

इन तमाम बातों को छात्रों ने रखा जिसके बाद पदाधिकारी ने स्वीकार किया और कहा ये सभी कार्य पूर्ण होने के बाद ही उद्घाटन किया जायेगा। 

छात्र परिषद में सुधांशु राठौर,नागेन्द्र मोर्या,शबिर राजा,सुभान अली,रंजित आज़ाद,आदित्य शर्मा,साहिल,अरमान आलम,इरशाद आलम,नितेश यादव,सुशांत कुमार,अरबाज़,ओसियर,मिथीलेश, सहित तमाम सैंकड़ों छात्र सहित मनीष शर्मा,राजकुमार उपस्थित रहे।

*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ने लगाई कस्तूरबा कन्या माध्यमिक विद्यालय भीतिहरवा में फिल्टर टंकी


गौनाहा : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत रोटरी क्लब नरकटिया गंज द्वारा अदिवासी बाहुल्य (थारू क्षेत्र) के कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय भीतिहरवा में छात्राओं को स्वच्छ पानी पीने के लिए फिल्टर पानी टंकी लगाया गया. 

इसका उद्घाटन करते हुए क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2015 में, भारत ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर जलापूर्ति की दिशा में 93 प्रतिशत तक पहुँच की व्याप्ति को हासिल कर लिया है। हालांकि, सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों (एमडीजी) से सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में बदलाव के साथ, नई आधार-रेखा का अनुमान है कि 49 प्रतिशत से कम ग्रामीण आबादी सुरक्षित रूप से प्रबंधित पेयजल का उपयोग कर रही है.इसी कोदेखतेहुए विद्यालय परिसर में स्थित बेहतरजल आपूर्ति की उपलब्धता, जो आवश्यकता अनुसार सुलभ और संदूषण से मुक्त हो,इस टंकी को लगाया गया है ताकि विद्यालय के छात्राओं को स्वच्छ और संदूषण युक्त जल उपलब्ध हो. 

    

कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह टंकी रोटरी पाटलीपुत्र द्वारा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए अनुदानित किया गया है. 

    

इस अवसर पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में आम का पेड़ लगाते हुए क्लब के अग्रणी अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि दुनिया में लगातार प्रदूषण का स्तएर बढ़ रहा है. इसी बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति पर खतरा बढ़ता जा रहा है. इसे रोकने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई, ताकि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए और प्रकृति को प्रदूषित होने से अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जाए.

    

विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुदीष्ठ कुमार ने क्लब के सभी सदस्यों को फिल्टर युक्त टंकी उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही विशेष रूप से क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद को विद्यालय परिवार की ओर धन्यवाद देते हुए कहा कि इस विद्यालय के प्रति इनका हमेशा स्नेह रहा है चाहे विद्यालय के मुख्य द्वार का निर्माण हो या विद्यालय के कमरे बनाने में अर्थिक सहयोग. 

     

इस अवसर पर क्लब के अवध किशोर सिन्हा,कृष्ण कुमार पाठक,डा0 बी0 के0 चौहान आदि उपस्थित थे.

विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर ‘Mass Mobilization For Mission LiFE’’ के तहत 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा निकाली गई साइकिल रैली


नरकटियागंज : आज 5 जून को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर ‘Mass Mobilization For Mission LiFE’’ के तहत ‘साइकिल रैली’ निकाल कर लोगों को पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही वाहिनी मुख्यालय एवं सभी सीमा चौकियों में पर्यावरण को बचाने हेतु सभी बलकार्मिको द्वारा शपथ भी ली गई।  

इस मौके पर वाहिनी के उप-कमान्डेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे द्वारा सभी बलकर्मियों को संबोंधित करते हुए कहा गया कि जीवन की रक्षा के लिए पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक है। सभी अपनी जीवन शैली को पर्यावरण की रक्षा करने हेतु संकल्प लें, तथा पर्यावरण की रक्षा हेतु अपनी–अपनी जिम्मेदारी को समझें।

कार्यक्रम के दौरान हरिमेंद्र कुमार दुबे, उप-कमान्डेंट, देबा सैकिया, सहायक कमान्डेंट, प्रसनजीत दास, सहायक कमान्डेंट/संचार सहित लगभग 140 अन्य बलकार्मिक उपस्थित रहे।