द हिंदू' ग्रुप के बोर्ड से जानी मानी पत्रकार मालिनी पार्थसारथी ने दिया इस्तीफा, यहां पढ़िए, उन्होंने बताई यह वजह
'द हिंदू' ग्रुप के बोर्ड से मालिनी पार्थसारथी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बारे में मालिनी पार्थसारथी ने एक ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में पार्थसारथी ने लिखा है, ‘हिंदू ग्रुप में चेयरपर्सन के रूप में मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है। इसके साथ ही मैंने इसके बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे संपादकीय विचारों को समूह में उचित स्थान नहीं मिल रहा था। चेयरपर्सन और डायरेक्टर (एडिटोरियल स्ट्रैटेजी) के रूप में मेरा पूरा प्रयास यह सुनिश्चित करना था कि हिंदू समूह स्वतंत्र और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की अपनी विरासत को पुनर्जीवित करे।'
पार्थसारथी ने यह भी लिखा है 'इसके अलावा मेरा प्रयास इसे वैचारिक पूर्वाग्रह से मुक्त करने का था। इसलिए मैंने यहां से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। मैं अपने सभी शुभचिंतकों और दोस्तों को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण सफर में मेरा सपोर्ट किया है।’
बता दें कि मालिनी पार्थसारथी ‘द हिंदू’ की दो बार एग्जिक्यूटिव एडिटर रह चुकी हैं। मालिनी पार्थसारथी द्वारा किए गए ट्वीट को आप यहां देख सकते हैं।
बताया जा रहा है कि निर्मला लक्ष्मण इस समूह के साथ चार दशक से ज्यादा समय से जुड़ी हुई हैं। वह मालिनी पार्थसारथी की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगी।
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2005 में उन्होंने इसी चैनल से की थी। इस दौरान वह तमाम बड़ी पॉलिटिकल घटनाओं को कवर कर चुकी हैं और कई राजनेताओं का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू कर चुकी हैं।
निर्मला लक्ष्मण इस समूह के साथ चार दशक से ज्यादा समय से जुड़ी हुई हैं। वह मालिनी पार्थसारथी की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगी।
Jun 07 2023, 15:24