Aurangabad

Jun 07 2023, 10:28

गन प्वाइंट पर ज्वेलरी दुकान से 40 लाख लूट मामले में आया सीसीटीवी फुटेज, जल्दबाजी में नकाबपोश डीवीआर के बजाय सेट-टॉप बॉक्स ले भागे
गन प्वाइंट पर ज्वेलरी दुकान से 40 लाख लूट मामले में आया सीसीटीवी फुटेज, जल्दबाजी में नकाबपोश डीवीआर के बजाय सेट-टॉप बॉक्स ले भागे औरंगाबाद : शहर के बीचों बीच पुलिस की नाकामी देखने को मिली। जहां मंगलवार को सत्येन्द्र नगर मुहल्ले में मां दुर्गा ज्वेलर्स दुकान में एक बड़ी लूट की घटना को तीन नकाबपोशों द्वारा अंजाम दिया गया। जिसमे दुकान मालिक विकाश सोनी ने थाने में आवेदन दिया है कि मेरे दुकान में 40 लाख की लूट हुई है। जल्दबाजी में लुटेरों से एक भूल हो गई और सीसीटीवी के डीवीआर के बजाय उन नकाबपोशों ने सेट-टॉप बॉक्स लेकर भाग गए । जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया। जिसे एएसपी स्वीटी सेहरावत ने बरामद कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जूट गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि नकाबपोश लुटेरे दुकान में घुसने के बाद पहले दहशत फैलाने की कोशिश की और एक नकाबपोश जो लाल रंग का टी-सर्ट पहना है वह व्यवसायी विकास सोनी पर आक्रामक दिखा। जबकि दो नकाबपोश अपराधी बैग में दनादन जेवर भरते देखे जा रहे हैं। लाल टी-शर्ट वाला व्यक्ति व्यवसायी के सिर पर पिस्टल के बट से मारता है और व्यवसायी के सिर फट जाता है तथा खून निकलने लगता है। खून निकलता देख वह नीचे बैठ जाता है। उसके बाद भी व्यवसायी विकास सोनी उन लुटेरों का विरोध करता है। जो सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। मगर लुटेरे फिर भी बंदूक के नोक पर दुकान लुटकर फरार हो जाते हैं। जेवर लूटने के बाद लुटेरे बड़ी आराम से दुकान से पल्सर बाइक पर सवार होकर तेजी से जाते है और थोड़ी दूर जाने के बाद लुटेरों की बाइक पलट जाती है। तीनों लुटेरे सड़क पर गिर जाते हैं। जबकि आसपास के लोग लुटेरों का पीछा करते हैं मगर उसी वक्त तीन नकाबपोश में से एक पिस्टल तान हवाई फायरिंग करता है।पीछा कर रहे लोग डरकर हट जाते हैं। इसके बाद लुटेरे उठकर बाइक से नौ दो ग्यारह हो जाते है। गौरतलब है कि मंगलवार की दोपहर शहर के सत्येन्द्र नगर मुहल्ला स्थित मां दुर्गा ज्वेलर्स दुकान में तीन नकाबपोश लुटेरों ने गन प्वाइंट पर लगभग 40 लाख के जेवर और नगद लूटकर फरार हो गए थे। जिससे शहर में सनसनी फ़ैल गई थी। मामले में एफआईआर के लिए विकास कुमार सोनी ने नगर थाना में आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि अपना और बहन का लगभग 22 लाख का जेवर और दुकान में रखे लगभग 15 लाख का जेवर, डेढ़ लाख का चांदी का जेवर और लगभग डेढ़ लाख कैश लेकर अपराधी फरार हो गए। एसडीपीओ स्वीटी सेहरावत ने बताया कि लूट की घटना के उद्भेन के लिए स्पेशल एसआईटी टीम गठित की गई है। जल्द से जल्द मामले का उद्भेन कर दिया जाएगा। लुटेरों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। औरंगाबाद से धीरेन्द्र

गन प्वाइंट पर ज्वेलरी दुकान से 40 लाख लूट मामले में आया सीसीटीवी फुटेज, जल्दबाजी में नकाबपोश डीवीआर के बजाय सेट-टॉप बॉक्स ले भागे औरंगाबाद : शहर के बीचों बीच पुलिस की नाकामी देखने को मिली। जहां मंगलव

Aurangabad

Jun 07 2023, 09:40

विस की विरासत विकास समिति द्वारा औरंगाबाद जिले में पर्यटन स्थलों के विकास के कार्यों के प्रगति की गई समीक्षा, कमेटी का गठन कर दिए गए कई निर्देश

औरंगाबाद : बीते मंगलवार 6 जून को जिला अतिथि गृह, औरंगाबाद के सभागार में बिहार विधान सभा की विरासत विकास समिति द्वारा औरंगाबाद जिले में पर्यटन स्थलों के विकास के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।

इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आपदा, परिवहन, डीआरडीए, आरडब्ल्यूडी, आरसीडी, पंचायती राज, पीएचईडी, राजस्व एवं अन्य विभागों द्वारा पर्यटन विकास से संबंधित क्रियान्वित योजनाओं पर चर्चा की गई एवं उनके अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।

सभापति द्वारा औरंगाबाद जिला अंतर्गत सभी पर्यटन स्थलों की सूची का अवलोकन किया गया एवं जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही आश्वासन दिया गया कि औरंगाबाद जिला के जिन भी पर्यटन स्थलों का प्रस्ताव राज्य सरकार को गया हुआ है, उनको अनुमोदित करने का अनुरोध राज्य सरकार से किया जाएगा। 

बैठक में सभापति द्वारा देव में लगने वाले देव कार्तिक एवं चैती छठ मेला के रास्ते में पड़ने वाले सभी पड़ावों की जांच कर मरम्मती एवं रंग रोगन कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही नोडल पदाधिकारी, पर्यटन के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया।

उनके द्वारा सभी पर्यटन स्थलों पर जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत पौधारोपण का कार्य कराने की संभावनाओं पर विचार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आम जनों के बीच जल जीवन हरियाली अभियान एवं पौधारोपण एवं पेड़ की सुरक्षा से संबंधित जागरूकता का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।

इस समीक्षा बैठक में सभापति, बिहार विधान सभा विरासत समिति डॉ. प्रेम कुमार, सदस्य पवन कुमार यादव, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, निदेशक डीआरडीए कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, डीपीओ आईसीडीएस अनुपम बाला, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यू डी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 06 2023, 16:20

दिन दहाड़े बाइक सवार 3 नकाबपोश अपराधियों ने मां दुर्गा ज्वेलर्स से लगभग 14 लाख के जेवरात हथियार के बल पर लुटा, अपराधी फरार 

औरंगाबाद जिले में पुलिसिया गस्ती एवं चुस्ती का धत्ता बताते हुए दिन दहाड़े बाइक सवार 3 नकाबपोश अपराधियों ने नगर थाने के सत्येन्द्र नगर वार्ड नं तीन के मुख्य मार्ग पर स्थित मां दुर्गा ज्वेलर्स से लगभग 14 लाख के जेवरात हथियार के बल पर लूट लिए। मां ज्वेलर्स दुकान विकास सोनी की बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 नकाबपोश अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और दुकान में घुसते ही पिस्टल के बल पर दुकान में रहे लोगो को अपने कब्जे में ले लिया। जिसका विरोध सवर्ण व्यवसायी विकास सोनी ने किया तब पिस्टल के बट से मारकर एक अपराधी ने उन्हें घायल कर दिया और कैश काउंटर में रखे रुपये के साथ साथ जितने भी जेवर थे सभी लूटकर बायपास की तरफ भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सह सदर एसडीपीओ स्वीटी सहरावत तथा नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की तहकीकात कर रहे है।

इस दौरान एएसपी व नगर थानाध्यक्ष के द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। फिलहाल अपराधियों की कोई पहचान न हो सकी है । सीसीटीवी के आधार पर पुलिस पहचान में जुटी हुई है।

ज्वेलर्स दुकान विकास सोनी के भांजे ने बताया कि हमलोग दुकान में थे तभी 3 नकाबपोश ग्राहक बन कर दुकान में घुस गए और दुकान के अंदर रहे ग्राहकों को बंदूक की नोक पर कब्जे में ले लिया।

इसका विरोध मामा ने किया तो 1 अपराधी बंदूक के बट से मामा के सिर पर मार दिया जिससे मामा का सिर फट गया जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की। दुकान का सारा गहना बैग में रखकर तीनों अपराधी पल्सर बाइक पर सवार होकर भाग गए।

Aurangabad

Jun 06 2023, 14:26

विवाहिता की हत्या मामले में दोषी करार दिए गए सास,ससुर और ननद को कोर्ट ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा

औरंगाबाद : आज़ व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे दो धनंजय कुमार मिश्रा ने ओबरा थाना कांड संख्या 149/11 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए 26/05/23 को दोषी ठहरा कर जेल भेजे गए तीनों अभियुक्तों को आज आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 

एपीपी शिवपूजन प्रजापति ने बताया कि मृतका गुड़िया देवी के हत्या के अपराध में ससुर जयराम पांडे,सास कांति देवी,ननद निपु देवी खराटी ओबरा, को भादंवि धारा 302/34 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। साध ही पच्चीस हजार रुपए जुर्माना लगाया है। जुर्माना न देने पर एक वर्ष अतिरिक्त साधारण कारावास होगी। इस सज़ा मे पूर्व में जेल में बिताई गई अवधि शामिल रहेगी।  

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी मृतका के पिता सुखनंदन शर्मा अंगराही दाउदनगर ने 16/09/11को दर्ज कराई थी। जिसमें कहा था कि गुड़िया और अभय की शादी 2003 में हुई थी। वर्णित अभियुक्तों सहित मृतका के पति अभय पांडे ने दहेज में कार न मिलने पर षड्यंत्र कर मेरी बेटी का हत्या कर दी है। 

घटना के पूर्व में भी कार के लिए मारपीट करने और रिश्ता तोड़ने की धमकी मिलता था। पति अभय पांडे की इस घटना के कुछ साल बाद मृत्यु हो चुकी है। प्राथमिकी में कहा गया था कि मृतका का पांच साल का लड़का था। जज साहब ने आज बिहार सरकार को आदेश दिया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से पीड़ित बच्चे को प्रतिकर दिलाई जाए। घटना के 12साल बाद आज सज़ा सुनाए जाने के पश्चात औरतें चिल्ला चिल्ला रोने लगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 06 2023, 14:24

19 साल पुराने अपहरण मामले के दो आरोपियों में कोर्ट ने 1 को दिया दोषी करार, कल 7 जून को सुनाई जायेगी सजा

औरंगाबाद : व्यवहार न्यायालय के एडिजे सात सुनील कुमार सिंह ने 19 साल पुराने वाद माली थाना कांड संख्या 36/04 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए दो अभियुक्तों में से एक अभियुक्त कपिल गिरि जमुहार रोहतास को भादंवि धारा 364 ए में दोषी करार दिया है। वही दूसरे अभियुक्त अवधेश पासवान दुर्गापुर सासाराम को भादंवि धारा 364 ए में रिहा किया है।  

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि दोषसिद्ध अभियुक्त कपिल गिरि को 07/06/23 को सज़ा सुनाई जाएगी। 

अधिवक्ता ने बताया कि प्राथमिकी सूचक भीखर साहु अंकोरहा माली 12/05/04 को बताया कि अभियुक्तों ने मेरे पुत्र संतोष कुमार को डिहरी सिनेमा देखने के बहाने 07/04/2004 को ले गया था कि शाम को लौट आएंगे। 

अगले दिन नहीं लौटने पर खोजबीन किया, गांव के कुछ लोगों ने बताया कि कुछ दिन में लौट आएगा, एक सप्ताह बाद फोन पर अभियुक्तों ने खबर दी कि आपके पुत्र का अपहरण हो गया है। दस लाख रुपए सासाराम स्टेशन पर मेरे लोगों को पहुंचा दे तब छोड़ेंगे।  

सूचक ने अपनी असमर्थता जताते हुए काफी मान-मनौव्वल की तो 4.5 लाख में बात तय हुई। सूचक ने कर्ज लेकर पैसा अभियुक्तों को दिया तब अभियुक्तों ने सूचक के पुत्र को मुक्त किया था। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 06 2023, 09:22

बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस कर रही है कैंप

औरंगाबाद : जिले के नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मुहल्ले में सोमवार की शाम दो बच्चो की साइकिल टकराने का विवाद हिंसक रूप ले लिया और इस झड़प में दो लोग घायल हो गए हैं। जिनका उपचार कराया जा रहा है। घायलों में राहुल कुमार और उसका दिव्यांग भाई शामिल है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है लेकिन तनाव व्याप्त है।

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि दो पक्षों के बीच मामूली बात को।लेकर झड़प हुई है।जिसको लेकर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई आवेदन नही प्राप्त हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम को दो बच्चो की साइकिल आपस में टकरा गई और इसको लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।मामला को किसी तरह शांत किया गया।लेकिन आक्रोश दब नही सका और लगभग 60 से 70 की संख्या में लोग जुटे जिसमे से कुछ लोग एक व्यवसाई कर घर में घुसकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि घर की कई सामग्रियां तोड़ डाली।इस दौरान जमकर ईंट पत्थर चले और एक घर में घुसकर असामाजिक तत्वों ने फ्रिज एवं बाइक सहित कई सामानों को क्षति पहुंचाई।

मामले की गंभीरता को देख व्यवसाई पक्ष के तरफ से भी लोग जुट गए और पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना की सूचना पर पुनः पुलिस वाहन पहुंची और लोगों को खदेड़ा। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 05 2023, 15:57

विश्व पर्यावरण दिवस पर नवनिर्मित मण्डल कारा में किया गया पौधरोपण, मौके पर जिला जज ने कही यह बात

औरंगाबाद : विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा वन विभाग के सहयोग से वृहत एवं सघन वृक्षारोपन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार अन्तर्गत प्रतिनियुक्त सभी पारा विधिक स्वयं सेवकों के माध्यम से अपने-अपने अंचल प्रखण्ड तथा अन्यत्र स्थलो पर एक स्वयंसेवक कम से कम एक व-क्ष मुहिम चलाया गया।

 

जिला जज श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी द्वारा स्वयं नवनिर्मित मंडल कारा में पीपल एवं बट वृक्षारोपण कर इस मुहिम का शुरुआत किया साथ ही मंडल कारा औरंगाबाद में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री पंकज कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री प्रणव शंकर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम श्री सुनील कुमार सिंह, अपर जिला सत्र न्यायाधीश तृतीय श्री ब्रजेश कुमार सिंह , अपर जिला सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो, श्रीमती मितू सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्री सौरभ सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रितेश जयसवाल, परिक्ष्यमान भाo प्रo सo श्री शुभम कुमार, जेल अधीक्षक सुजीत कुमार झा इत्यादि ने वृक्षारोपण किया इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर श्री अभिनंदन कुमार तथा पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही जेल भ्रमण अधिवक्ता श्री महेश प्रसाद सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी द्वारा कहा गया कि सभी लोग पौधे लगायें एवं अपने आस पास के लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही उसके पूर्ण अस्तित्व में आने तक उसका देखभाल भी करें, जिससे कि लगाये गये पौधे विशाल स्वरूप धारण कर पर्यावरण संरक्षण का वाहक बनें।

जिला जज ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का अटूट सम्बन्ध है और पर्यावरण दिवस मनाकर पर्यावरण के संरक्षरण, संवर्धन और विकास का संकल्प लेने की आवश्य्कता है, और यह क्रम लगातार किया जाना चाहिए। हमारे पूर्वजों ने वृक्ष लगाये हैं जिसके कारण हमारे आस-पास हरियाली दिखाई दे रहा है और हमें छाया प्रदान कर रहा है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति के उपर हैं और प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के संरक्षण का दायित्व सही से निभाये। साल-दर साल वर्षा का कम होना, भूजल स्तर कम होना और इसके विपरीत गर्मी के तपन का बढ़ते जाना आदि चींजें सीधे-सीधे इसी पर्यावरण से जुड़ा है। 

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव, श्री प्रणव शंकर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है। इस बार सभी पारा विधिक स्वयं सेवकों को भी यह दायित्व सौपा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। जिससे कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आसपास का वातावरण स्वास्थ्यप्रद हो।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 05 2023, 09:47

ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान पीएमकेएसवाई से होंगे वंचित, औरंगाबाद में 36315 किसान आएंगे दायरे में

औरंगाबाद : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभुक किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों का तीन माह पर मिलने वाली राशि बंद कर दी जाएगी। ई-केवाईसी कराने को लेकर लगातार किसानों को कृषि विभाग की ओर से जागरूक किया जाता रहा है। इसके बावजूद भी 36315 किसानों ने जिले में अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है।

कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक लाख 90 हजार 166 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अभी तक मिल रहा है। इसमें से एक लाख 53 हजार 851 किसानों ने ई-केवाईसी करा लिया है। इन सभी किसानों को ई-केवाईसी कराने के साथ ही योजना से संबंधित अपने बैंक खाता में आधार को जुड़वाना होगा।

बता दें कि जून माह के पहले सप्ताह में किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र लाभुकों को 14 वीं किस्त की राशि का भुगतान करने से पहले सरकार ने किसानों को अपना ई-केवाईसी और बैंक खाता का एनपीसीआई कराने के लिए एक और मौका दिया है। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों को जून माह में मिलनेवाली प्रति किस्त दो हजार रुपए की धन राशि स्वतः बंद कर दी जाएगी।

गलत तरीके से लाभ लेने वाले किसान नहीं करा रहे ई-केवाईसी

कृषि विभाग की माने तो कुछ किसान गलत तरीके आवेदन कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे थे। इनमें एक ही परिवार में कई लोगों के द्वारा लाभ लेने की बात सामने आई है। यही वजह है कि बार-बार समय दिए जाने के बाद कुछ किसान ई- केवाईसी नहीं करा रहें हैं। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान इस योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। वे जल्द करा लें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 04 2023, 18:15

औरंगाबाद: सांप के डसने से महिला की मौत, घर के आंगन में बेहोश पड़ी थी, अस्पताल में तोड़ा दम

औरंगाबाद: रविवार को एक सांप के डसने से महिला की मौत हो गई। मृतका नीतू देवी(35) सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी रामलाल यादव की पत्नी थी। महिला घर के आंगन में कुछ काम कर रही थी। तभी सांप ने डस लिया। 

सांप के डसने के कुछ ही देर बाद महिला आंगन में बेहोश हो गई। जब परिजन आंगन में पहुंचे तो देखा कि महिला बेहोश पड़ी हुई और पास से ही सांप भाग रहा है।

इसके बाद परिजनों को समझते देर नहीं लगी कि महिला को सांप ने डस लिया है। महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। 

जहां से प्राथमिक इलाज के बाद महिला को रेफर कर दिया गया, लेकिन उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने से पहले ही महिला की मौत सदर अस्पताल में ही हो गई।इसके बाद इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई।

 सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया।

Aurangabad

Jun 04 2023, 16:59

औरंगाबाद: आपदा पीड़ितों हेतु विधिक सेवाओं से सम्बंधित नालसा योजना 2010 पर जागरूकता शिविर आयोजित

औरंगाबाद: आज़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव प्रंनव शंकर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले प्राथमिक विद्यालय वरुणा रामपुर नवीनगर में आपदा पीड़ितों हेतु विधिक सेवाओं से सम्बंधित नालसा योजना 2010 पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है।

 जिसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता नंदकेश्वर साव ने किया और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक रूबी कुमारी ने किया।

 पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि आपदा के अंतर्गत दंगा,जातिय हिंसा, बिजली गिरना, भुकंप, बाढ़, सुखा, औधोगिक दुर्घटना के शिकार भी आते हैं मणिपुर हिंसा के शिकार लोगों को वहां के राज्य विधिक सेवा प्राधिकार मदद कर रही है, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत कार्य करते हैं, वे कार्य निम्न हैं, 

पीड़ितों को सरकारी और निजी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा तत्काल मदद सुनिश्चित कराना, शिविरों में राहत पहुंचाने में सरकार के विभागों और गैर सरकारी संगठनों की गतिविधियों का समन्वय करना,राहत सामग्री वितरण का निरीक्षण करना, अस्थाई आश्रय का निर्माण और पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पहुंचाने में मदद करना, भोजन दवा पेयजल उपलब्धता, पीड़ितों के स्वास्थ्य, स्वच्छता, महामारी रोकथाम की व्यवस्था,खोए हुए व्यवसाय और पुनः व्यवसाय आरम्भ वास्ते बेंक ऋण व्यवस्था, अवसाद के शिकार लोगों को मनोचिकित्सक और फिजिएट्रिस्ट की व्यवस्था , महिलाओं और बच्चों का पर्यवेक्षण,अनाथ बच्चों का पुनर्वास और निशुल्क शिक्षा व्यवस्था, और सभी को निशुल्क विधिक सहायता, इत्यादि,

इस अवसर पर उपस्थित थे सरिता देवी, मीणा कुमारी,पिंटू सिंह,गुडु सिंह, महेश्वर पासवान, सुनील पासवान, नारायण साव, जय कुमार गुप्ता, अमरजीत मेहता, राजकुमार, पिंटू सहित अन्य उपस्थित थे।