विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय के प्रांगण एवं परिसर हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
नवादा :- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में विद्वान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, नवादा अनुज कुमार जैन के अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय के प्रांगण एवं परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वन विभाग के सहयोग से फलदार तथा छायादार पौधा का रोपण न्यायिक पदाधिकारियों के कर कमलों द्वारा किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के बैनर तले वृक्षारोण के इस कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, अनुज कुमार जैन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय आशुतोष कुमार झा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीया, तृतीय सह विशेष न्यायाधीश पोक्सो सुशील कुमार तथा अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण क्रमश: विशेष न्यायाधीष, उत्पाद नवादा दीपक कुमार, राजीव रंजन, अनुमंडल न्यायिक दण्डाधिकारी दीपक कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी षष्ठ विवेक विशाल, अनुभव रंजन, रोहित अमृतांषु, श्रीमति कृति प्रसाद न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी नवादा ने आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाया।
इस मौके पर व्यवहार न्यायालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारीगण, वन विभाग के रेंजर, वनपाल, माली एवं वनरक्षी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारीण उपस्थित हुए एवं अपने अपने कर कमलों द्वारा एक एक पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा भरा एवं संतुलित करने का संकल्प लिया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Jun 06 2023, 16:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.5k