*जिला चिकित्सालय में बना साइकिल स्टैंड, नहीं लगेगा कोई शुल्क*
भदोही।महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में आए दिन होने वाली साइकिल चोरी जैसी घटनाओं पर अब लगाम लग सकेगी। जिला चिकित्सालय प्रशासन की ओर से परिसर में साइकिल स्टैंड का निर्माण कराया गया है। जहां विभाग की ओर से एक व्यक्ति को भी अस्थायी तौर पर रखा गया है, जो चिकित्सालय आने वाले लोगों की साइकिल की देखरेख करेगा।
खास बात यह है कि यह साइकिल स्टैंड पूरी तरह से निशुल्क रहेगी। जिला चिकित्सालय में आए दिन साइकिल चोरी की घटनाएं होती रहती थी। कई बार साइकिल चोरी की घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई, लेकिन कभी भी चोर पकड़ में नहीं आ सके। ओपीडी की भीड़भाड़ के दौरान ताक लगाए साइकिल चोर लोगों की साइकिल चुरा कर फरार हो जाते हैं। बढ़ती साइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए विभाग ने परिसर में ही साइकिल स्टैंड की व्यवस्था शुरू की है। जहां अस्थायी तौर पर एक व्यक्ति को नियुक्त किया गया है। इस सुविधा के लिए मरीजों को किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क भी वहन नहीं करना होगा।
सीएमएस डॉ. राजेन्द्र कुमार ने कहा कि मरीज और तीमारदारों की सहूलियत को ध्यान में रखकर यह सुविधा शुरू की गई है। इससे साइकिल चोरी की घटनाएं भी रूक सकेगी। बताया कि साइकिल स्टैंड का किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आए दिन होती है चोरी की घटनाएं जिला चिकित्सालय में हर रोज 800 से 900 लोगों की ओपीडी होती है। वहीं 2000 से 2500 लोग खून की जांच कराने पहुंचते हैँ। ऐसे में भीड़ का फायदा उठाकर चोर साइकिल पर हाथ साफ कर देते हैँ। यहीं नहीं कई बार तो स्वास्थ्यकर्मियों का मोबाइल, इंजेक्शन, आला सहित अन्य कई महत्वपूर्ण चीज गायब हो चुके हैं।
मजे की बात है कि बगल में ही कोतवाली भी है, लेकिन बेखौफ चोर आज तक न पुलिस की पकड़ में आ सके हैं और न ही स्वास्थ्यकर्मियों के।
Jun 06 2023, 13:34