Aurangabad

Jun 04 2023, 16:59

औरंगाबाद: आपदा पीड़ितों हेतु विधिक सेवाओं से सम्बंधित नालसा योजना 2010 पर जागरूकता शिविर आयोजित

औरंगाबाद: आज़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के सचिव प्रंनव शंकर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले प्राथमिक विद्यालय वरुणा रामपुर नवीनगर में आपदा पीड़ितों हेतु विधिक सेवाओं से सम्बंधित नालसा योजना 2010 पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है।

 जिसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता नंदकेश्वर साव ने किया और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक रूबी कुमारी ने किया।

 पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि आपदा के अंतर्गत दंगा,जातिय हिंसा, बिजली गिरना, भुकंप, बाढ़, सुखा, औधोगिक दुर्घटना के शिकार भी आते हैं मणिपुर हिंसा के शिकार लोगों को वहां के राज्य विधिक सेवा प्राधिकार मदद कर रही है, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत कार्य करते हैं, वे कार्य निम्न हैं, 

पीड़ितों को सरकारी और निजी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा तत्काल मदद सुनिश्चित कराना, शिविरों में राहत पहुंचाने में सरकार के विभागों और गैर सरकारी संगठनों की गतिविधियों का समन्वय करना,राहत सामग्री वितरण का निरीक्षण करना, अस्थाई आश्रय का निर्माण और पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पहुंचाने में मदद करना, भोजन दवा पेयजल उपलब्धता, पीड़ितों के स्वास्थ्य, स्वच्छता, महामारी रोकथाम की व्यवस्था,खोए हुए व्यवसाय और पुनः व्यवसाय आरम्भ वास्ते बेंक ऋण व्यवस्था, अवसाद के शिकार लोगों को मनोचिकित्सक और फिजिएट्रिस्ट की व्यवस्था , महिलाओं और बच्चों का पर्यवेक्षण,अनाथ बच्चों का पुनर्वास और निशुल्क शिक्षा व्यवस्था, और सभी को निशुल्क विधिक सहायता, इत्यादि,

इस अवसर पर उपस्थित थे सरिता देवी, मीणा कुमारी,पिंटू सिंह,गुडु सिंह, महेश्वर पासवान, सुनील पासवान, नारायण साव, जय कुमार गुप्ता, अमरजीत मेहता, राजकुमार, पिंटू सहित अन्य उपस्थित थे।

Aurangabad

Jun 04 2023, 16:47

पर्यावरण बचाने तथा जल संरक्षण को बढ़ावा देने को लेकर फुटपाथ एवं फेरी विक्रेता संघ ने निकाली जागरूकता रैली

औरंगाबाद: पर्यावरण बचाने तथा जल संरक्षण को बढ़ावा देने को लेकर औरंगाबाद में फुटपाथ एवं फेरी विक्रेता संघ ने आज एक जागरूकता रैली निकाली।संघ कार्यालय से निकली यह रैली शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए धर्मशाला चौक पहुंची जहां यह रैली एक सभा में तब्दील हो गई।

संघ के नेताओं ने कहा कि पानी बचाने को लेकर लोगों को कोशिश करनी होगी अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब लोग पानी की बूंद बूंद को तरसेंगे।

Aurangabad

Jun 04 2023, 12:13

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर फुटपाथी दुकानदारों ने निकाली पर्यावरण बचाओ साइकिल यात्रा

औरंगाबाद विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को औरंगाबाद में फुटपाथी दुकानदारों ने पर्यावरण बचाओ साइकिल यात्रा निकाली। साइकिल यात्रा नगर थाना के पास स्थित फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के कार्यालय से निकाली गई जो पुरानी जीटी रोड होते शहर के रमेश चौक पर पहुंचकर समाप्त हुई।

यात्रा का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष शशि सिंह एवं महामंत्री दिलीप प्रसाद ने किया। यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम महासचिव इरफान अहमद ने कहा कि आज देश के अंदर जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर सरकार और आम जनता को मिलकर काम करना होगा, तभी जाकर हम अपने संसाधनों को बचा सकते हैं।

कहा कि मुनाफाखोरी के नाम पर बड़ी-बड़ी कंपनियां पानी का व्यापार कर आम लोगों के पानी को छीनने की साजिश कर रही है। इसके खिलाफ आपको बोलना होगा। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया हॉकर्स फोरम आज पूरे देश के अंदर इस अभियान चलाकर सरकार और अवाम को सचेत कर रहा हैं कि मानव जाति के ऊपर मंडराते खतरे के प्रति सावधान हो। इस खतरे का पानी मुख्य केंद्र है।

कहा कि आज नदियों,  तालाबों और पोखरो को भी बचाने की जरूरत है ताकि मानव जाति अपनी जिंदगी को जी सकें। हम पेड़ पौधा लगाकर पूरे समाज को बेहतर जिंदगी दे सकते हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी आफताब राणा, नौशाद आलम, संजय कुमार, मो. असलम, लोहा सिंह रणधीर प्रसाद, जुल्फिकार अली, चमेली देवी, हाजरा खातून, उमेश प्रसाद, सोनू गुप्ता, विनोद राम, विश्वनाथ प्रसाद एवं धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल रहे सभी लोगो ने औरंगाबाद के पर्यावरण को बचाने के लिए जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प लिया।

Aurangabad

Jun 04 2023, 12:01

एंबुलेंस से 333 बोतल अंग्रेजी शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने किया बरामद,चालक फरार

औरंगाबाद। पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में जल, थल या नभ मार्ग पर चल रहे किसी भी वाहन से शराब मिल सकता है, 

क्योकि यह कारोबार अवैध होने के बावजूद मालदार है। इसी वजह से अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाने के बावजूद शराब की होम डिलेवरी तक की शिकायत आज भी आम है।

 ऐसी ही शिकायतों को लेकर चलाये जा रहे अभियान में रविवार को औरंगाबाद के उत्पाद विभाग ने एंबुलेंस से शराब की ढ़ुलाई का भंडाफोड़ किया है। 

उत्पाद विभाग की टीम ने एनएच-139 पर अंबा थाना क्षेत्र में एरका चेक पोस्ट के पास गुप्त सूचना पर एक एंबुलेंस से 333 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है।  

इस दौरान एंबुलेंस का चालक फरार हो गया। एंबुलेंस झारखंड से शराब लेकर बिहार में घुसी थी, जो पकड़ी गई। 

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि एरका चेकपोस्ट पर वाहनों में शराब की जांच कर रही पुलिस के सामने से एक एंबुलेंस तेजी से सायरन बजाते हुए निकली। इससे उत्पाद विभाग की टीम को शक हुआ। शक होने पर टीम ने एंबुलेंस का पीछा किया। पीछा करते देख एंबुलेंस का चालक करीब आधा किलोमीटर दूर भागकर वाहन को सड़क पर खड़ा कर फरार हो गया।

 इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने तलाशी ली तो एंबुलेंस से अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। इसके बाद एंबुलेंस को जब्त कर लिया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

 मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। कहा कि जल्द ही एंबुलेंस मालिक व चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Aurangabad

Jun 04 2023, 09:45

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का किया गया आयोजन

 विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति, औरंगाबाद द्वारा 'स्वास्थ्य के लिए साइकिलिंग' विषय के तहत एक साइकिल रैली का आयोजन आज किया गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीपीएम मो अनवर आलम द्वारा बताया गया कि सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण प्रसाद के अगुवाई में एक साइकिल रैली का आयोजन महाराणा प्रताप चौक से रमेश चौक के बीच किया गया.

 इस रैली में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साइकिलिस्ट राकेश कुमार पवन के साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, जिला स्वास्थ्य समिति के कर्मी स्कूली बच्चे एवं अन्यान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया.

इस दिवस के संबंध में जानकारी देते हुए डीपीएम ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने और समाज में साइकिल को चलाने की संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से हर साल 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाने की घोषणा की गई है. इस वर्ष के साइकिल दिवस का थीम 'सतत भविष्य के लिए एक साथ सवारी' है.

सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण प्रसाद द्वारा बताया गया कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है. स्वस्थ जीवन शैली के लिए लोग साइकिल को अपनाएं. डायबिटीज रोगियों के लिए भी यह बहुत लाभदायक है. 

 इस आयोजन के क्रम में जिले को साइकिलिंग के क्षेत्र में गौरव प्रदान करने वाले साइकिलिस्ट राकेश कुमार पवन को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. साइकिल रैली में डीपीएम मो. अनवर आलम, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अविनाश कुमार वर्मा, एफएलसी ओम प्रकाश कुमार भी शामिल रहे.

Aurangabad

Jun 03 2023, 18:04

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

औरंगाबाद : जिले में आज शनिवार को एक युवक का शव शीशम के पेड़ से लटका मिला। शव को मुफस्सिल पुलिस ने बरामद किया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुंदरगंज बाजार समीप स्थित बागीचा का है। मृतक 35 वर्षीय गोविंद चौधरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेघराज बिगहा गांव का रहने वाला था, लेकिन वह वर्तमान में रिसियप थाना क्षेत्र के सुंदरगंज स्थित मकान में रहता था। घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।

रात में घर से निकला था युवक, सुबह मिली लाश

परिजनों ने बताया कि रात आठ बजे वह घर से निकला था। कहां जा रहा था, यह किसी को नहीं बताया था। शनिवार की सुबह सुंदरगंज बागीचा की ओर से एक बालू लदे ट्रैक्टर गुजर रहा था। ट्रैक्टर चालक को ही शीशम के पेड़ से लटके शव पर नजर पड़ी। जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जहां देखा कि गमछा के सहारे शीशम के पेड़ से शव को लटकाया गया है, लेकिन शव जमीन छू रहा था। लिहाजा परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है। परिजनों का कहना है कि किसी ने गला दबाकर हत्या कर शव को शीशम के पेड़ से लटका दिया। ताकि इसे आत्महत्या समझा जा सके और अपराधी आसानी से बच जाएं।

थानाध्यक्ष ने कहा-हो रही तहकीकात

इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि शव मिली है। मामले में तहकीकात की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की हत्या की गई है, या फिर आत्महत्या है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 03 2023, 18:03

झाड़ी में ले जाकर मासूम के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, शिकायत करने पर पीड़ित के पिता को भी पीटा


औरंगाबाद : जिले में ताड़ का फल खिलाने की बात कहकर झाड़ी में ले जाकर एक पांच वर्षीय मासूम के साथ युवक ने अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की दोपहर दाउदनगर थाना इलाके के एक गांव की है। दाउदनगर थाना में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में मासूम के गांव के ही रहने वाला सिंकू कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

घटना के संबंध में मासूम के पिता ने बताया कि गांव के ही एक युवक ताड़ का फल खिलाने की बात कहकर की झाड़ी तरफ लेकर गया। इसके बाद झाड़ी में उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने लगा। मासूम चीखते-चिल्लाते घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी। ब्लीडिंग और पूरी जानकारी लेने के बाद पीड़ित के पिता आरोपी के घर पहुंचे तो उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया।

नाजुक हालत में मासूम को इलाज के लिए दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद शनिवार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से इलाज के बाद घर भेज दिया गया। 

इस घटना के संबंध में दाउदनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गिरीन्द्र सिंह ने बताया कि एक मासूम के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 03 2023, 17:17

मां-बेटी की संदेहास्पद मौत, मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप

औरंगाबाद : जिले में एक मां-बेटी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के महावर गांव की है।

ओबरा के चेचाड़ी निवासी मृतका रानी के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है।

मृतका के परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना पास के गांव में रहने वाली उसकी एक बहन ने दी जिसके बाद जब सभी महावर पहुंचे तो देखा कि दोनों का शव घर के आंगन में पड़ा है और घर वाले फरार हैं।

इसकी सूचना दाउदनगर थाने को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है। 

वहीं परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

Aurangabad

Jun 03 2023, 16:27

सांसद सुशील कुमार सिंह ने भीषण ट्रेन दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए कही यह बात

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने ओड़ीसा के बालासोर में यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस,शालीमार-चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी को आपस में टकराने से हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि रेल हादसा अत्यंत ही दुःखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है।

मैं इस हृदय विदारक घटना से काफी दुःखी और मर्माहत हुँ।शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है

 उनके परिवार के ऊपर क्या बीत रहा होगा यह समझ से परे और बहुत दर्दनाक है। मैं भगवान से मृत आत्माओं के शांति के लिए प्रार्थना करता हुँ और घायल लोगो को जल्द स्वस्थ होने का कामना करता हुँ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में ट्रेन हादसे के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक किया गया है और ताजा हालात पर चर्चा हुई है।केन्द्र सरकार आपात स्थितियों के तत्काल नियंत्रण और राहत कार्य के लिए सक्रियता से हर सम्भव कदम उठा रही है।एनडीआरएफ और सेना के जवान स्थानीय प्रशासन,रेलवे प्रशासन एवं स्थानीय समाजसेवी लोग हर संभव मदद कर रहे है।इस घटना पर बिहार भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह,प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह,जिला महामंत्री मुकेश सिंह संजय गुप्ता,रविशंकर शर्मा,देव के पूर्व उप प्रमुख मनीष राज पाठक, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय

 सिंह,जिला उपाध्यक्ष जुलेखा खातुन,दीनानाथ विश्वकर्मा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष बबुआ जी,समाजसेवी रवि सिंह,आशु अभिनव,राजकुमार सिंह,अमिताभ सिंह,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभेन्दु शेखर सिंह,ऋषि राज,सोनु सिंह,अमरीश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह,समाजवादी नेता रामलखन सिंह,मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह,उदय सिंह,सुबोध सिंह,कौशल सिंह,आलोक सिंह,अश्विनी तिवारी, जितेन्द्र शर्मा,प्रफुल्ल सिंह,सत्येन्द्र सिंह,बिनोद सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष औरंगजेब खान,नलिनी रंजन,दीपक सिंह,प्रभात सिंह,राहुल सिंह,रंजीत कुशवाहा,हुमायूँ अंसारी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Aurangabad

Jun 02 2023, 21:55

सोन बालू घाट संख्या 08 के संबंध में लोक सुनवाई की गई।

आज दिनांक 02 जून 2023 को अपर समाहर्ता औरंगाबाद, आशीष कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद एवं राजस्व अधिकारी दाउद नगर की उपस्थिति में दाउद नगर प्रखंड कार्यालय के सभागार में 

सोन बालू घाट संख्या 08 के संबंध में लोक सुनवाई की गई।

इस लोक सुनवाई में जल प्रदूषण, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम, ड्रिलिंग के माध्यम से खनन की रोकथाम, 3 मीटर से ज्यादा गहराई पर खनन एवं ड्रिलिंग की रोकथाम, ओवरलोडेड गाड़ियों की छापेमारी, खनन क्षेत्रों में सड़क एवं बालू घाटों का रखरखाव, बालू घाट क्षेत्रों में लेबर लॉ इत्यादि मुद्दों पर विचार विमर्श एवं लोक सुनवाई की गई।