रेल मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए,दिलीप कुशवाहा
उडीसा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना पर जदयू नेताओं ने मृतक एवं घायलों के प्रति शोक व्यक्त किया है।जदयू प्रदेश सचिव दिलीप कुशवाहा ने कहा कि यह दुर्घटना देश के इतिहास में सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी देश के प्रधानमंत्री सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
![]()
इतना बड़ा हृदयविदारक घटना होने के बाद भी देश के प्रचार और उद्घाटन मंत्री घटना स्थल पर जाकर शोक संपत परिजनों से मिलना भी मुनासिब नहीं समझे और रेल मंत्री को भेजकर सिर्फ खानापूर्ति करने का काम किया है। आज मोदी जी कहते हैं कि हम देश के अंदर हाई स्पीड ट्रेन चलाएंगे लेकिन जो ट्रेन चल रहा है उसका सुरक्षा नही हो रहा है।
जबकि रेलवे के किसी भी शिलान्यास और उदघाटन में मोदी जी रेल मंत्री को किनारा कर स्वयं हरीझंडी दिखाते हैं तो आज रेल मंत्री के साथ साथ देश के प्रचार एवं उदघाटन मंत्री मोदी जी को इस घटना की जिम्मेवारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
इस घटना पर जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव जयप्रकाश चंद्रवंशी, प्रदेश सचिव डॉ निरंजन कुमार अम्बेडकर, वरिष्ठ नेता संजय कुमार सिंह, जिला महासचिव फेकन चौधरी, युवा नेता अभिजीत आनंद, सुनील पांडेय, धनंजय दास, राजू निषाद, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार









Jun 04 2023, 14:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
35.6k