*अनुदेशकों और शिक्षकों का होगा पारस्परिक स्थानांतरण*
भदोही।जिले के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षकों और अनुदेशकों का पारस्परिक स्थानांतरण होगा। करीब पांच साल बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने विद्यालयों में तैनात शिक्षकों और अनुदेशकों के जिले के अंदर पारस्परिक (म्यूचुअल) तबादला का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा कार्यालय में पत्र आते ही विभाग इसे प्रभावी बनाने में जुट गया है। इसके लिए छह जून से आनलाइन आवेदन लिया जाएगा।
जिले के 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय में करीब चार हजार शिक्षक और पांच सौ अनुदेशक तैनात हैं। 2019-20 के बाद से ही जिले में शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण नहीं हो सके थे। जिसको लेकर शिक्षक संगठनों ने कई बार आवाज भी उठाई थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि एनआईसी इसके लिए छह जून से पोर्टल लाइव कर देगा।
पारस्परिक तबादले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरे शैक्षिक सत्र में हो सकेगा। ऑनलाइन आवेदन के 15 दिन के अंदर आवेदक की पात्रता की जांच व सत्यापन बीएसए, बीईओ के माध्यम से कराएंगे। एक महीने में जिला स्तरीय समिति की बैठक कर इस पर संस्तुति दी जाएगी। इसके 15 दिन के अंदर शिक्षक जिला स्तरीय समिति के सामने अपनी आपत्ति रख सकेंगे। गर्मी व जाड़े की छुट्टियों में तबादला आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 100 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में अनुदेशकों का म्युचुअल स्थानांतरण किया जाएगा। इसके लिए भी छह जून से आनलाइन आवेदन लिया जाएगा।
Jun 04 2023, 13:09