93 वीं जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि :-डॉ0 एजाज अहमद

 पश्चिम चंपारण बेतिया।महान समाजवादी श्रमिकों के मसीहा सह भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस की 93 वीं जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

बेतिया। सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता) एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ने महान समाजवादी श्रमिकों के मसीहा सह भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस की 93 वीं जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 3 जून 1930 ई0 को जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म हुआ था। उनका सारा जीवन समाजवादी आंदोलन एवं श्रमिकों के लिए समर्पित रहा ।बेतिया पश्चिम चंपारण से उनका गहरा लगाव रहा है।

स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस अपनी यात्रा का आरंभ बेतिया पश्चिम चंपारण से ही करते। इस परंपरा को मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जीवित रखा है। इस अवसर पर बिहार विश्वविद्यालय के डॉ0 शाहनवाज अली एवं अमित कुमार लोहिया ने कहा कि बेतिया पश्चिम चंपारण से स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस का गहरा लगाव रहा। 90 के दशक में विश्व व्यापार संगठन ने जब चंपारण के बासमती का पेटेंट करा लिया था।

तब तत्कालीन बाल्मीकि नगर के सांसद स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद बैठा एवं बेतिया के सांसद स्वर्गीय मदन प्रसाद जयसवाल ने जार्ज फर्नांडीस के नेतृत्व में संसद में बात उठाई थी। चंपारण की किसानों की आवाज संसद में गुजने के बाद अमरीका को पीछे हटना पड़ा। इस अवसर पर डॉ0 एजाज अहमद ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस के सम्मान में बेतिया पश्चिम चंपारण में एक राष्ट्रीय संग्रहालय एवं विश्वविद्यालय का स्थापना कराया जाए ताकि नई पीढ़ी इससे लाभान्वित हो सके। यही होगी सरकार द्वारा स्वर्गीय फाइनेंस के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि।

मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर” अभियान में नगर निगम के 46 वार्ड के लोगों ने बनाया रिकार्ड:गरिमा

बेतिया : "मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर” अभियान को नगर निगम के सभी 46 वार्डों में हजारों परिवार के द्वारा अपनाना हम सबके लिए बेहद सुखद रहा है। उक्त बातें नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहीं। वे गुरुवार की बड़ा रमना मैदान के भोला एमपी चौक गेट पर आयोजित थ्री आर योजना के तहत आयोजित शाम "दान, कल्याण, समाधान" मेला का उद्घाटन करने के बाद बोल रहीं थीं। 

उन्होंने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग की महत्त्वाकांक्षी योजना 'थ्री-आर' स्कीम के तहत यह अनूठा मेला संचालित है। थ्री आर का मतलब बताते हुए उन्होंने कहा कि थ्री आर का अभिप्राय रिड्यूस अर्थात कम उपयोग, रिसाइकल अर्थात पुन: चक्रण अथवा उपयोग और री-यूज यानी आपके लिए खराब व अनुपयोगी वस्तु को पुन: उपयोग के लायक तैयार करना। 

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत पूरे नगर निगम क्षेत्र के 46 वार्डों में चलाए गए अभियान कर तहत कुल 18 क्विंटल 56 किलोग्राम पुराने रेडीमेड कपड़े, चार क्विंटल 60 किलोग्राम किताब, करीब सवा क्विटल प्लास्टिक के अतिरिक्त बड़ी मात्रा में अनुपयोगी लोहा, खिलौने,अन्यान्य अनुपयोगी घरेलू सामान नगर निगम के नागरिकों के द्वारा दान स्वरूप सौंपा गया है। दान में मिले उपरोक्त सामानों की आज प्रदर्शनी मेले का हम शुभारंभ कर रहे हैं। 

नगर आयुक्त शंभू कुमार ने कहा कि इस प्रावधान का उपयोग करने पर हम पर्यावरण में बढ़ रहे ठोस अपशिष्ट के रूप में बढ़ते सांस्थानिक और घरेलू कचरे को कम कर सकते हैं। इनसे हो रहे पर्यावरण को नुकसान से भी बचाया जा सकेगा। 

 

महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा अपने अपने हाथों से जरूरतमंदों को कपड़ा, बर्तन, खिलौने, एवं इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट दान देकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

मौके पर उपमेयर एवं कई वार्ड पार्षदगण मौजूद रहे।

इंडो-नेपाल डांस इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेगी एक्टिविटी जोन के विश्वजीत और पलक

नरकटियागंज : प्रतिभा सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं होती अगर सही दिशा और लगन हो तो छोटे शहर के छात्र-छात्रा भी अपने प्रतिभा का डंका देश- विदेश में जाकर बजाते हैं. ऐसा ही कर दिखाया एक्टिविटी जोन नरकटियागंज के नृत्य प्रशिक्षक विश्वजीत और संस्था की छात्रा पलक प्रियदर्शिनी ने. 

क्लब के अध्यक्ष नगर के प्रमुख समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने बताया कि इस संस्था के अनेक छात्र- छात्राओं राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय खेलों और नृत्य प्रतियोगिता में अनेक पदक प्राप्त कर नगर का मान बढ़ाया है. 

इसी क्रम में संस्था के नृत्य प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार इंडो-नेपाल डांस स्पोर्ट्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2023 में भाग लेने के लिए काठमांडू के लिए रवाना हुए हैं. 

     

संस्था के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि 3 जून 2023 को राष्ट्रीय नाचघर जमाल,नेपाल में डांस स्पोर्ट्स काउंसिल नेपाल में आयोजित होने वाले इस इंडो- नेपाल स्पोर्ट्स इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2023 में 250 प्रतिभागी सम्मानित होंगे. 

     

संस्था के उपाध्यक्ष खेल निदेशक सुनील वर्मा,उपसचिव दिनेश कुमार,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, बबलू कुमार तिवारी,प्रो0 अतुल कुमार, सुदिष्ट कुमार,चंदन कुमार,सुमित कुमार गुप्ता,आदि ने उनके इस सफलता के लिए बधाई देते हुए चैम्पियनशिप में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.

पूर्व मंत्री स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो 76 वीं जयंती पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा द्वारा दी गई श्रद्धांजलि


 बेतिया : सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव ,डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ अमित कुमार लोहिया एवं डॉ शाहनवाज़ अली ने संयुक्त रूप से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व सांसद, स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो की 76वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 2 जून 1947 को स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो का जन्म हुआ था । 

इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह ब्रांड एंबेस्डर स्वच्छ भारत मिशन डॉ. एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वर्गीय बैधनाथ प्रसाद महतो की 76 वीं जयंती पर विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जा रहा है। 

इसके लिए सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कोर कमेटी का गठन किया जा रहा है।उनका सारा जीवन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कस्तूरबा गाँधी के आदर्शों एवं मूल्यों से प्रभावित रहा। उनकी दिली इच्छा थी कि बेतिया, पश्चिम चंपारण में एक विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण सरकार द्वारा किया जाए 

इसके लिए सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के डा0 एजाज अहमद के नेतृत्व में कई बार शिष्टमंडल माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार के अधिकारियों के समक्ष मिलकर बात रखी थी।

स्मरण रहे कि विगत कई वर्षों से सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर ,बेतिया ,पश्चिम चंपारण में विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय बनाने के लिए सरकार से एक दशक से अधिक समय से मांग करती रही है! 

इस अवसर पर, डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल ,डॉ अमित कुमार लोहिया, डॉ0 शाहनवाज अली एवं एजाज़ अहमद ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बेतिया ,पश्चिम चंपारण में विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण कराया जाए, जिसका का सपना बरसों पहले ,पूर्व मंत्री व संसद स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने देखा था यही होगी सरकार द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि।

बिहार के विकास के लिए कृषि अनुसंधान आवश्यक : सुधांशु शेखर

बेतिया : बिहार कृषि प्रधान राज्य है तथा 80% से अधिक लोगों का जीवन कृषि पर निर्भर है। बिहार की भूमि उपजाऊ होने के बावजूद कुल भूमि का करीब 66% ही खेती के लिए उपयोग किया जाता है। सरकारें बिहार में कृषि के विकास के लिए प्रयास करती रहीं हैं फिर भी कृषि क्षेत्र को विकसित करने की आवश्यकता है। 

360 रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा सतत कृषि विकास को बढ़ावा तथा आने वाले पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने के उद्देश्य से "भारत में जैविक खेती पर ग्रामीण सर्वेक्षण" विषय पर एक टिम गठित करके अनुसंधान तथा सर्वेक्षण कराया गया है। अनुसंधान पत्र कनाडा के अंतर्राष्ट्रीय जर्नल कनेडियन जर्नल ऑफ एग्रीकल्चर एंड अप्लाइड साइंस में प्रकाशित हुआ है। 

360 रिसर्च फाउंडेशन के कृषि विभाग के वर्तमान विभागाध्यक्ष सुमोना देव मंडल के नेतृत्व में युवा वैज्ञानिक विभाकर कुमार, सिमरन सिंह, हर्षदा शंकर बुद्धे, नेहा कुमारी, मनोहर कुमार पासवान, अर्नव मैट्री, चंदन कुमार, गौरव कुमार देवांगन, रूद्र नारायण बेहरा तथा मोहम्मद जीशान के द्वारा उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा तथा महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर पारिस्थितिक तंत्र, आर्थिक तथा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अध्ययन किया गया है। 

फाउंडेशन के संस्थापक सह अध्यक्ष सुधांशु कुमार शेखर ने बताया कि आज हमारे लिए गौरव की बात है। हमारा तीसरा रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय जर्नल में पब्लिस हुआ है। करीब 8 वर्ष पहले चार छोटे-छोटे बच्चों के प्रतिभा को बढ़ाने के लिए हमने एक ग्रुप को प्रारंभ किया था और 8 वर्ष में हमारी संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुसंधान कार्य में भागीदार बन रही है। यह हम सब के लिए गौरव की बात है, इसका सारा श्रेय टीम के सभी लोगों को जाता है। सभी ने कड़ा मेहनत किया है और भविष्य में भी मेहनत करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रारंभिक दिनों में स्थानीय लोगों के साथ मीडिया के लोगों ने हमें प्रोत्साहित किया था जिसका परिणाम है कि वर्तमान समय में एक सौ से अधिक रिसर्च स्कॉलर तथा विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं हमारे साथ कार्य कर रहे हैं।

फाउंडेशन के मुख्य सचिव प्रदीप सेराफिन ने बताया कि 360 रिसर्च फाउंडेशन में कुल 26 विभाग हैं जो विभिन्न कार्यक्षेत्रों में अनुसंधान तथा नवाचार के लिए कार्य कर रहे हैं। संस्था के कार्यों का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर से अनुसंधानकर्ताओं को बिहार तथा देश के क्षेत्र विशेष तक लाना तथा उसके के बेहतरी के लिए अनुसंधान कार्य करना है।

बच्चों में पढ़ाई के साथ मानसिक, बौद्धिक, शारारिक व चारित्रिक विकास आवश्यक : सुनिल कुमार राउत

बगहा, 1जून।सूबे के सरकारी विद्यालयों में आगामी सप्ताह से गर्मी की छुट्टी होने वाली है। बच्चे और उनके अभिभावक अपने मनपसंद के जगहों पर घूमने जाने की प्लानिंग कर लिए होंगे। कुछ निजी विद्यालयों में छुट्टी कर दी गई है। इन दिनों बच्चों को खास कर अपने नानी के यहाँ जाना अधिक पसंद होता है। बच्चे गर्मी की छुट्टी में खूब सारी मौज- मस्ती करना चाहते हैं, अपने तरीके से जिंदगी जीना चाहते हैं। उनकी स्वयं की कल्पनाशीलता की एक अलग दुनिया है और वें अपनी अलग हीं दुनिया चाहते हैं जहाँ कोई पाबंदी न हो। पढ़ाई के दौरान स्कूल में विभिन्न विषयों की पढ़ाई के क्रम में उन्हें क्लासवर्क तथा गृहकार्य बनना पड़ता है। कभी-कभी बच्चों द्वारा होमवर्क ससमय पूरा नहीं किया जाता या होमवर्क करने में वे अधिक समय लगाते हैं। हम वयस्क अभिवावक बच्चों पर पर होमवर्क को पूरा करने के लिए दबाव बनाते हैं लेकिन उनके सोच, समझ, क्षमता आदि पर विचार नहीं करते। हालांकि बच्चों की क्रियाशीलता के लिए गृहकार्य आवश्यक है लेकिन वह क्रिएटिव, सीमित एवं मनोरंजक होना चाहिए ताकि वे बिना किसी नीरसता, दबाव या तनाव के खेल-खेल में उसे पूरा कर लें। इस संदर्भ में बात करने पर स्थानीय शिक्षक सुनिल कुमार बताते हैं कि बच्चों को टाइमटेबल में नहीं बाँधा जाना चाहिए। बच्चे जब बिना किसी बाध्यता के सीखेंगे तो पूरी तन्मयता के साथ सीखेंगे क्योंकि इसके लिए उनपर कोई दबाव नहीं होगा और वह लंबे समय तक स्थायी रहेगा। 

बच्चों के होमवर्क के लिए सप्ताह में घंटे निर्धारित हैं। 

दूसरी कक्षा तक के बच्चों को कोई होमवर्क नहीं, तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों के लिए अधिकतम दो घंटे, कक्षा छः से आठवीं तक 5-6 घंटे और सेकेंड्री तथा हायर सेकेंड्री के लिए 10-12 घंटे समयानुसार गृहकार्य होने चाहिए।

बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलने के लिए समय देना जरूरी

शिक्षक सुनिल बताते हैं कि बच्चों में शिक्षा के साथ शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व चारित्रिक विकास का भी होना जरुरी है इसलिए उनकी क्षमता के अनुसार हीं होमवर्क देना चाहिए। 

बच्चों को होमवर्क मिले लेकिन ज्यादा नहीं क्योंकि अधिक होमवर्क मिलने से बच्चे खेल-कूद और दूसरी गतिविधियों में भाग नहीं ले पाएंगे। इससे उनका मानसिक विकास प्रभावित होगा। होमवर्क से बच्चे समय प्रबंधन सीखते हैं। नियमित अभ्यास के लिए होमवर्क जरुरी है। सभी विषयों से थोड़ा-थोड़ा होमवर्क दिया जाना चाहिए।

कभी-कभी बच्चों को इतना होमवर्क मिल जाता है कि बच्चे तनाव में आ जाते हैं। इससे उन्हें परेशानी होती है। पढ़ाए गए विषयों में से होमवर्क मिलने से बच्चे सहजता से उसका अभ्यास कर पाते हैं।

बच्चे पर होमवर्क का दबाव न बनाएं।बच्चे समय पर खेलें भी ताकि वह होमवर्क से बोर न हो और ऐक्टिव बने रहे। बच्चा यदि अधिक समय व्यतीत कर रहा है, तो इसके दो कारण हो सकते हैं:- (1) बच्चा गृहकार्य पूरा करने के लिए आवश्यकता से अधिक समय खर्च कर रहा है। (2) स्कूल बहुत अधिक होमवर्क दे रहा है। 

 कभी-कभी बच्चे ससमय होमवर्क इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें खेलना-कूदना ज्यादा पसंद होता है तथा अन्य पारिवारिक या सामाजिक कारण भी हो सकता है। अध्यापकों एवं अभिभावकों को इन बिंदुओं पर ध्यान देने व विचार करने की आवश्यकता है।

पल्स पोलियो अभियान को सत प्रतिशत सफल बनाने के लिए लगाया गया शिविर।

वाल्मीकि नगर -पल्स पोलियो अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए भारत-नेपाल सीमा के गंडक बराज से सटे नेपाल के 36 नंबर फाटक पर गुरुवार को पल्स पोलियो अभियान चलाकर लगभग 63 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई।

इस शिविर को लगाने के साथ ही डोर टू डोर शुन्य वर्ष से पॉच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। हर्नाटांड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डांक्टर राजेश सिंह नीरज के आदेश के आलोक में शिविर लगाकर यह अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर सुपरवाइजर मनीष कुमार सिंह उर्फ बंटी, आशा शांति देवी, आशा सीमा देवी, आदि स्वास्थ्य कर्मी के अलावा नेपाल सीमा पर तैनात एपीएफ के सुरक्षाकर्मी एएसआई दिलीप लोधी, एसआई प्रेम बहादुर बिष्ट, एसआई प्रमोद पांडे,समाजसेवी डैनी आदि शामिल थे।

बगहा के अंकित रंजन उर्फ राहुल यादव को मिली राजद उपाध्यक्ष की कमान,कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

बगहा - राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के बगहा पुलिस जिला उपाध्यक्ष पद पर अंकित रंजन उर्फ राहुल यादव को मनोनीत करने पर राजद कार्यकताओं में हर्ष का माहौल हैं। राजद कार्यकर्ता अपने नए उपाध्यक्ष को बधाई व शुभकामनाएं देकर खुशी व्यक्त कर रहे हैं। बगहा पुलिस जिला के राजद उपाध्यक्ष की कमान मिलने पर अंकित रंजन उर्फ राहुल यादव ने कहा की राजद पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित राजद बगहा जिला जिलाध्यक्ष सुमंत कुमार ने मुझ पर विश्वास जताया हैं। इसके लिए आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करते हुए संगठन विस्तार एवं पार्टी को सुचारू रूप से चलाने का काम करूंगा। यही हमारी प्राथमिकता रहेगी । साथ ही उम्मीद है कि पार्टी को आगे बढ़ाना के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी उर्जा से काम भी करेंगे।

अंकित रंजन उर्फ राहुल यादव को बगहा पुलिस जिला राजद उपाध्यक्ष की कमान मिलने के बाद सुमंत कुमार जिलाध्यक्ष,एमएलसी इंजिनियर सौरव कुमार,प्रदेश युवा सचिव इंजीनियर सुनील कुमार सुमन, युवा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव , प्रधानमहा सचिव आलमगीर रब्बानी ,

छात्र नेता पप्पू यादव,नीतीश यादव,कोनेने आलम, सहित तमाम कार्यकर्ताओ ने बधाई व शुभकामना दी है।

संभावित बाढ़ से निपटने हेतु सभी व्यवस्थाएं रखें अपडेट : जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में संभावित बाढ़ सहित कटाव एवं अन्य आपदाओं की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत एवं अन्य सामग्रियों का दर निर्धारण, पॉलीथिन शीट्स की उपलब्धता, बाढ़ के दौरान नावों की व्यवस्था एवं उपलब्धता, बाढ़ राहत शिविर/सामुदायिक रसोई के संचालन हेतु पूर्व तैयारी, एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति, बाढ़ आश्रय स्थल, आनुग्रहिक अनुदान के भुगतान हेतु परिवारों की सूची का आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अद्यतीकरण आदि बिन्दुओं की विस्तृत समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि संभावित बाढ़ से निपटने हेतु सभी प्रकार की व्यवस्थाएं ससमय पूरी कर ली जाय। सभी संबंधित विभागों यथा-आपदा शाखा, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास विभाग, पंचायती राज विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंतत्रण, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, ऊर्जा विभाग, भवन निर्माण विभाग सहित अन्य विभाग अपनी-अपनी तैयारी अविलंब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। उच्चस्तर पर इसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सामग्री दर का निर्धारण कर लिया गया है। जिले में पर्याप्त संख्या में पॉलीथिन शी्टस, लाईफ जैकेट्स की उपलब्धता है। नावों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है। सरकारी नावों का भौतिक सत्यापन करा लिया गया है। 149 निजी नावों के स्वामियों से एकरारनामा करा लिया गया है। 113 प्रशिक्षित गोताखोर उपलब्ध हैं।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द सुदृढ़ कर लिया जाय ताकि विषम परिस्थिति में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा तथा जान-माल की क्षति को रोका जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में किये जा रहे कटावरोधी कार्यों को अविलंब पूर्ण कराया जाय। संबंधित कार्यपालक अभियंता क्षेत्रान्तर्गत बांधों की निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे तथा आवश्यकतानुसार त्वरित गति से कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। 

उन्होंने निर्देश दिया कि जिला हेडक्वार्टर में उपलब्ध टेंटों को अनुमंडलवार वितरित करा दिया जाय। अनुमंडल प्रशासन द्वारा टेंटों को सुरक्षित रखा जायेगा और बाढ़ की स्थिति में उपयोग लाया जायेगा। उन्होंने जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के लिए कम्युनिकेशन प्लान तैयार करायें। जिसमें जिलास्तर से लेकर पंचायत/गांव स्तर तक सभी तंत्रों का नाम, पदनाम, मोबाईल नंबर आदि संकलित हो।