*2024 में जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार: पल्टूराम*


बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के ९ वर्ष पूर्ण होने पर बलरामपुर विधानसभा के झारखंडेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बैठक आयोजित की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसके पास करोड़ों कार्यकर्ता है जो निःस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए राष्ट्रसेवा के लिए निरंतर हर स्तर पर तैयार रहते हैं।

सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ९ साल के कार्यकाल की चर्चा करने के लिए कई दिन का समय चाहिए प्रधानमंत्री मोदी ने जबसे देश की कमान संभाली है तबसे भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श मान रहा है और उनके कदमों पर चलना चाह रहा है बड़े से बड़े देशों के मसलों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुलझा रहें हैं।

उन्होंने कहा कि आज विपक्षी पार्टियां देशहित के कार्यों का निरंतर विरोध कर रही है जिसका परिणाम है कि जनता उन्हें आईंना दिखा रही है । प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है पार्टी द्वारा 1 जून से 30 जून तक जन जन तक जा कर हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को लोगों तक पहुचायेंगे ।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तमाम ऐसे कार्य हुए जिसमें दशकों लग जाते थे भारत में तमाम बीमारियों का टीका आने में सालों लग जाते थे लेकिन कोरोना महामारी में हम सबने देखा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कुछ महीनों में टीका बनाकर देशवासियों को उपलब्ध कराया गया। संदीप उपाध्याय ने बताया कि आगामी 6 जून को महासंपर्क अभियान को लेकर दोपहर 12 बजे पार्टी कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जायेगा इसके साथ ही दोपहर 2 बजे व्यापारी सम्मेलन और शाम 4 बजे गैसड़ी में सोशल मीडिया संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह,एडवोकेट जय प्रकाश सिंह,अशोक कुमार गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी,डीपी सिंह बैस,डॉ अजय कुमार सिंह पिंकू,कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा,गोविंद सोनकर,हरिश्चंद्र शुक्ला,महंत रामानंद,मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता,राकेश गुप्ता,अरविंद तिवारी,शिव प्रताप सिंह,ओम प्रकाश त्रिगुणायत,प्रमोद चौधरी,मंजू तिवारी,प्रेमा सिंह,सविता सिंह,स्वर्णलता श्रीवास्तव,बाबूला,किशोरी मोदनवाल,राधे चौहान,राजेन्द्र सिंह,विजय त्रिपाठी,राघवेंद्र सिंह,विनोद गिरी,सुभाष पाठक,महेश मिश्रा,अनूप मिश्रा,बाबू मिश्रा,शैलेन्द्र सिंह,आकाश पांडे,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

*युआरसी पोर्टल पर उद्यम का कराए पंजीयन*


तुलसीपुर । उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे ने बताया की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के अन्तर्गत उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र के पंजीयन हेतु उत्तर प्रदेश शासन एवं निदेशालय कानपुर द्वारा निर्देशित किया गया है।

यह संज्ञान में आया है कि जनपद की एम०एस०एम०ई० इकाईयों द्वारा अपना पंजीयन यु०आर०सी० पोर्टल पर नहीं किया जा रहा है, इस कारण जनपद बलरामपुर में स्थापित एम०एस०एम०ई० की वास्तविक ऑकड़े उपलब्ध न होने के फलस्वरूप नीति निर्धारण व अन्य कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। जनपद के समस्त औद्योगिक संगठनों / उद्यमियों को सूचित करना है कि उद्यम रजिस्ट्रेशन कराने के अनेक लाभ हैं, जैसे- फैसिलिटेशन कांउसिल से विवादों के निस्तारण, विभिन्न टेण्डर में ई०एम०डी०, टर्नओवर एवं अनुभव में छूट, बैंक से व विभिन्न विभागीय योजनाओं में वरीयता आदि दी जायेगी एवं शीघ्र ही शासन द्वारा जारी की जा रही उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना के कारण रू. 5.00 लाख तक का बीमा दिये जाने की व्यवस्था है।

उक्त के सम्बन्ध में जनपद बलरामपुर में 01 जून 2023 से 15 जून 2023 तक यु०आर०सी० पोर्टल पर पंजीयन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, उद्यम पंजीकरण निःशुल्क है। यह पंजीयन किसी भी जनसेवा केन्द्र / स्वयं के कम्प्यूटर, मोबाईल, टैब आदि पर https:// udyamregistration.gov.in पर कर सकते है ।

उद्यम रजिस्ट्रेशन कराने हेतु आधार कार्ड, पैन कार्ड,मोइबल नम्बर जो आधार से लिंक हो (अनिवार्य), ई-मेल आई0डी0,बैंक खाते का विवरण, जी०एस०टी० (यदि हो तो) आवश्यकता होगी। इच्छुक उद्यमी यु०आर०सी० पोर्टल पर पंजीयन के सम्बन्ध में तकनीकी सहायता हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय के सहायक प्रबन्धक श्री भूपराज सिंह (मो० नं० -9125703354) अखिलेश कुमार सिंह (मो० नं०-8287007994) से सम्पर्क कर सकते है । मंत्री एम.एस.एम.ई. द्वारा इस विशेष अभियान का औपचारिक शुभारम्भ दिनांक 01 जून 2023 को किया जायेगा।

*दिब्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु लाभार्थी करे आवेदन*


बलरामपुर । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एम०पी० सिंह ने बताया की विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू० 15000/- युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20,000/- तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35,000/- की धनराशि शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार स्वरूप दिया जाता है ।

उक्त योजनान्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिसकी शादी चालू वित्तीय वर्ष एवं विगत वित्तीय वर्ष में सम्पादित हो वह व्यक्ति अनुदान हेतु विभागीय वेबसाइट http/divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कराकर आवश्वयक / अनिवार्य अभिलेखों

1. दम्पति काb संयुक्त फोटोग्राफ प्रमाणित 2. आय प्रमाण पत्र 3. दिव्यांगता प्रमाण पत्र 4. पति-पत्नी का आधार कार्ड की छायाप्रति 5. दम्पति का संयुक्त खाता 6. शादी का कार्ड 7. मोबाइल नम्बर के साथ मूलप्रति कार्यालय में जमा करायें।

*माटीकला एवं शिल्पकला के कारीगरों को मिलेगा 25 प्रतिशत का अनुदान*


बलरामपुर । उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में माटीकला एवं शिल्पकला के परम्परागत कारीगरों/शिल्पियों को बैंक से वित्तपोषित कराते हुये मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत अधिकतम 10.00 लाख तक के प्रोजेक्ट पर 95 प्रतिशत तक की धनराशि ऋण के रूप में बैंक द्वारा स्वीकृत की जायेगी, परियोजना लागत में कार्यशील पूंजी को छोड़कर पंूजीगत ऋण की धनराशि पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी के रुप में अनुदान दिया जायेगा एवं 05 प्रतिशत की धनराशि लाभार्थियों द्वारा स्वयं अंशदान के रूप में जमा की जायेगी। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने दी।

इस योजना में 18 वर्ष से 55 वर्ष तक के लाभार्थी ही पात्र होंगे। इस योजना में माटीकला के परम्परागत कारीगर एवं प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को वरीयता दी जायेगी। साथ ही 5.00 लाख से अधिक परियोजना के वित्तपोषण हेतु लाभार्थियों की शैक्षिक योग्यता में आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। ऋण की सीमा अवधि बैंक ऋण के रूप में 5 वर्ष के लिए देय होगी।

इस योजना में आवेदन करने के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट रानी धर्मशाला, नौशहरा, बलरामपुर से व्यक्तिगत सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर 30 जून, 2023 तक आवश्यक प्रपत्रों सहित कार्यालय में जमा कर सकते है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मो0 नं0- 9598782988,9580503170 पर किया जा सकता है।

*नगर पालिका परिषद के सेवानिवृत्त हुए सुरेश गुप्ता का गाजे-बाजे के साथ की गई विदाई*


बलरामपुर। जिले के आदर्श नगर पालिका परिषद के सुरेश गुप्ता सेवानिवृत्त हुए उनका नगर पालिका मीटिंग हॉल में बड़े ही धूमधाम के साथ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू व सभी कर्मचारियों के सहयोग से हर्षोल्लास के साथ उनका माल्यार्पण कर सभी कर्मचारियों ने शाल मेमोटो भेट कर सम्मान किया।

जिसमें आदर्श नगर पालिका परिषद के करसमाहर्ता रवीन्द्र कुमार गुप्ता ने अंग वस्त्र व माला पहनाकर विदाई किए,इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सभासद व प्रतिनिधि के लोगों ने खूब स्वागत किया जिसमें राघवेंद्र सिंह मंटू,विनोद गिरी,सुभाष पाठक,विक्की शर्मा,शमीम,मनीष तिवारी, सिद्धार्थ साहू,अछय शुक्ला,व पालिका के कर्मचारी गण मे टैक्स स्पेक्टर साधना सिह,सिविल जई पवन सिंह,शासन द्वारा प्रधान लिपिक नागेंद्र कुमार आर्य,राजेश सक्सेना कृष्ण प्रताप सिंह,बहोरन सिह रामेश्वर यादव,अरविंद सिंह राम नरायण यादव,राजेंद्र मिश्रा गौरी शंकर सिंह,राजेश रत्नम श्रीकांन्त पांडेय,मुन्ना शुवला, विपिन यादव,करसमाहर्ता रवीन्द्र कुमार गुप्ता,अजय कसेरा,अजय कुमार पांडेय,राधेश्याम यादव विजय कुमार,अब्दुल वहीद अतीक अहमद,विक्रांत त्रिपाठी इरफान,आउटसोर्सिंग में मनीष श्रीवास्तव,बृजेश पाल,रवि प्रताप सिंह,उदयन कुमार मिश्र,अनुज चौहान मेताब,व सफाई नायक आदि कर्मचारी के सभी लोगों ने भी माल्यार्पण कर सम्मान किया।

*अधिकारियों द्वारा विजिट की खबर मिलते ही व्यापारियों में हड़कम्प मच गया*


तुलसीपुर ।नगर में बुधवार को जी एस टी विभाग के अधिकारियों द्वारा विजिट की खबर मिलते ही व्यापारियों में हड़कम्प मच गया और दुकानें बंद होने लगी जिससे पूरे नगर में अफरा तफरी का माहौल बन गया।

व्यापार मंडल पदाधिकारियों द्वारा अपील किए जाने के बाद भी दुकाने नहीं खुली।महामंत्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि जी एस टी अधिकारियों से फोन पर सम्पर्क करने पर बताया गया कि मिल चुंगी नाका स्तिथ एक दुकान पर है फौरन वहाँ पहुंचकर जी एस टी अधिकारी इम्तियाज़ सिद्दीकी से वार्ता करने पर बताया गया कि 40 लाख तक वार्षिक कारोबारियों को कोई परेशानी नहीं होगी ।

बाज़ार बन्दी पर कहा हम लोग नहीं चाहते है कि बाजार बंद हो सभी लोग अपना कारोबार करे केवल कुछ पंजीकृत व्यापारियो के यहां चैकिंग की जा रही है।अध्यक्ष राम जी आर्य,महेश गोयल,सुनील सोनी,राम गोपाल,तस्लीम आदि मौजूद रहे।

*चौथे बड़े मंगल वार को पिलाया शरबत*


तुलसीपुर /बलरामपुर। चौथे बड़े मंगलवार को प्यासों को शरबत वितरण किया गया। सर्वप्रथम अरुण गोयल तथा श्याम अग्रहरी द्वारा धूप अगरबत्ती कर हनुमान जी की पूजा की गई।

इसके बाद नगर में आए हजारों श्रद्धालुओं को शरबत वितरण किया गया ठंडा शरबत पीने के लिए अच्छा खासा मारामारी रहे इस कार्यक्रम में संजय अग्रहरी उर्फ डब्बू संतोष पटवा जय सिंह दीपू सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इसी प्रकार हनुमानगढ़ी मंदिर के निकट प्रसाद वितरण के कई स्टाल लगाए गए थे। लोगों ने हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद जगह-जगह स्टालों पर प्रसाद ग्रहण किया उक्त चौथे मंगलवार को पूरे नगर में लगभग 35 जगह स्टाल लगाकर वितरण किया गया।

*तुलसीपुर बाजार में जीएसटी के नाम पर हड़कंप*


तुलसीपुर /बलरामपुर । नगर में जीएसटी अधिकारियों के आने से पूरा बाजार अचानक बंद हो गया। दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस अफरातफरी में जो ग्राहक बाजार में आए थे। उन्होंने भी कहा जल्दी-जल्दी सामान हमारा दे दीजिए हम भाग जाएं। 

 

सुबह सुबह खबर उड़ी की जीएसटी अधिकारी राजू लोहा वाले के यहां आए हैं और जांच कर रहे हैं फिर क्या दुकानदारों में कानाफूसी होने लगी और देखते ही देखते नगर की लगभग सारी दुकानें बंद होने लगे। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि जीएसटी अधिकारियों ने 20 लोगों की लिस्ट लेकर जीएसटी जांच करने गए हैं दुकानदार भी व्यापार मंडल के अधिकारियों से संपर्क करते देखे गए इस विषय पर नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी जीएसटी के अधिकारियों से मिलने गए।

नालों पर कब्जे से बरसात में मुहल्लों में जल भराव पानी निकासी नहीं


तुलसीपुर/ बलरामपुर। नगर के चारों तरफ नालों और नाली पर अवैध कब्जे से पानी की निकासी नहीं हो पाती जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। ज्ञातव्य हो कि हर बरसात से पहले तुलसीपुर का प्रशासन तेजी में आ जाता है और जगह-जगह नाली और नालियां साफ कराने का प्रयास करता है किंतु यह असफल प्रयास क्यों है यह प्रश्न चिन्ह है वर्षों तक नालों की सफाई ना होना ।

जिसमें सारे कूड़े कबाड़े और सिल्ट जमा होते हैं उन की निकासी ना होने से जल प्रवाह नहीं हो पाता और जो बचा खुचा जल निकासी होता भी है तो नगर के चारों तरफ नालों पर अवैध कब्जे के कारण पानी का निकासी नहीं हो पाता । जिससे नगर के कई मोहल्लों में जलभराव लगातार कई वर्षों से हो रहा है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण तुरंत पुर के आसपास देखा जा सकता है तथा नए बसें टीटू पेट्रोल पंप के पीछे मोहल्ले में तथा रफीक नगर यहां इस इशावस्यम इंटर कॉलेज भी है। बरसात में आवागमन ठप हो जाता है।

इसी प्रकार पानी की निकासी ना होने के कारण विद्युत उपकेंद्र में लगातार कई दिनों तक पानी जमा होने के कारण नगर की सप्लाई तक बंद हो जाती है।नगर के तमाम वरिष्ठ नागरिकों ने शासन प्रशासन से अनुरोध किया है कि जिले स्तर से और बरसात से पहले इसका निराकरण अवश्य करा लिया जाए। जिससे नगर वासियों को इस परेशानी से दो-चार ना होना पड़े अधिक बरसात होने पर अत्यधिक पानी का जमाव हो जाता है जिससे कई मोहल्लों सहित विद्युत उप केंद्र आदि प्रभावित हो जाता है।

*प्रधानमंत्री जन विकास के अन्तर्गत स्वीकृत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*


बलरामपुर। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम(मल्टीसेक्टोल डेवलपमेण्ट प्रोग्राम) के अन्तर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। उनके द्वारा जनपद के प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्रस्तावित अन्य सरकारी भवनों के उच्चीकरण, बाउड्रीवाल के लिए नये प्रस्ताव भेजने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। साथ ही जर्जर भवनों के नवीनीकरण, नवाचार कराने के निर्देश दिये गये।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं बीएसए समन्वय बनाकर जर्जर विद्यालयों का सर्वें करें और यह सुनिश्चित करेंगें कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर, टेबल, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था आदि होने चाहिए, इसके अलावा विद्यालयों का सौन्दरीकरण भव्ययतापूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में जो भी निर्माण कार्य कराएं जाए, वह जनउपयोगी हो। साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के उच्चीकरण के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश बीएसए को दिये गये। इसके अतिरिक्त कोचिंग सेन्टर भवन निर्माण एवं बच्चों के ठहरने के लिए हास्टल निर्माण पर चर्चा की गयी। बीएसए को स्मार्ट क्लास के नवीन प्रस्ताव भेजने के लिए निर्देशित किया गया।

डीएम द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास के अन्तर्गत स्वीकृत निर्माणाधीन कार्यों(प्रगति) की समीक्षा की गयी, जिसमें जनपद में 09 ब्लाकों के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1-5 तक के बच्चों के बैठने हेतु फर्नीचर लगाये जाने, जर्जर प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के स्थान पर नये विद्यालय भवन का निर्माण, राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चाहर दिवारी, 02 अतिरिक्त कक्ष, फर्नीचर, अलमीरा व टेबल का निर्माण कार्य कराये जाने व सभागार कक्ष आडिटोरियम हाॅल हेतु कुल 406 ईकाईयों के निर्माण कार्य अनुमानित लागत रु0 1823.90 लाख की धनराशि से कराये जाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।

प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन पाइप पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य शत्प्रतिशत पूर्ण कर फोटोग्राफ्स व प्रमाण पत्र अविलम्ब उपलब्ध कराएं।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ डा0 सुशील कुमार, डीआईओएस गोविन्दराम, बीएसए कल्पना देवी, एक्सईएन जल निगम, अल्संख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ सहायक सुशील कुमार, ब्लाक प्रमुख पंकज सिंह चैहान, महिपाल चैधरी, राकेश तिवारी, शशि सिंह व कार्यदायी संस्था के जेई व अन्य अधिकारी/कर्मचारगण मौजूद रहे।