*चौपाल में ग्राम वासियों ने पानी भरे होने की सीडीओ से की शिकायत*


फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत श्रृंगीरामपुर विकासखंड कमालगंज में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

आयोजित ग्राम चौपाल में योगेन्द्र कुमार पाठक उपायुक्त-स्वतः रोजगार, आलोक आर्य खंड विकास अधिकारी कमालगंज, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम सचिव ग्राम प्रधान, ब्लॉक मिशन मैनेजर, आंगनवाड़ी कार्यकत्रि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। चौपाल में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों की समीक्षा करने पर कुछ ग्रामवासियों द्वारा शौंचालयों की मांग की गई। ग्राम सचिव व ब्लॉक कोर्डिनेटर-स्वच्छ भारत मिशन को निर्देशित किया गया कि ग्राम में सर्वे कर पात्र व्यक्तियों का आवेदन कराना सुनिश्चित कराकर अवगत कराएं।

ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का कोई लाभार्थी नहीं है, कुछ ग्राम वासियों द्वारा आवास की मांग की गई, शासन द्वारा आवास की नई सूची बनवाए जाने पर सूची में नाम शामिल करने के निर्देश दिए।

ग्राम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 11 समूह संचालित है, ग्राम के समूह द्वारा पशु पालन, सिलाई कढ़ाई आदि कार्य किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत में 112 इंडिया मार्का हैंडपंप लगे हैं, जिनमें से 4 हैंडपंप खराब बताए गए, जिन्हें नियमानुसार ठीक कराने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराए गए कार्यों को पढ़कर ग्राम वासियों को सुनाया गया ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि यह कार्य कराए गए हैं।

कुछ ग्राम वासियों द्वारा घर के सामने पानी भरे होने की शिकायत की जिसके संबंध में ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि जिन स्थानों पर पानी भरा हुआ है वहां पर सोक पिट का निर्माण कराकर पानी की समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं साथ ही सफाई कर्मी को नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए गए।

ग्राम पंचायत में 2 प्राथमिक विद्यालय तथा 1 कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं।

ग्राम पंचायत में 4 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं, चौपाल में उपस्थित महिलाओं द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के मजरे राम नगर, अस्थल एवं मिनी नगला में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण आहार वितरित नहीं किया जा रहा है, जिसके संबंध में उपस्थित सहायिका द्वारा बताया गया की 3 मजरों की महिलाओं का रजिस्ट्रेशन पोषण एप पर नहीं किया गया है, जिस कारण से पोषण वितरण नहीं हो रहा है। रजिस्ट्रेशन न कराने का कारण पूछने पर बताया गया कि जिले स्तर से मना किया गया था।

ग्राम पंचायत में कुछ ग्राम वासियों द्वारा पेंशन के सम्बंध में शिकायत की गई, जिसके लिए ग्राम सचिव को आवेदन कराने के निर्देश दिए गए।

*ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में दिए जाएं विद्युत कनेक्शन डीएम*


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर में विद्युत कनेक्शन दिया जाना है।

ऐसे परिवार जो विद्युत का प्रयोग कर रहे है परंतु कनेक्शन नहीं लिया हुआ है उन परिवारों का विद्युत सखी सर्वे कर अपना पूरा सहयोग प्रदान करें और उनको जागरूक कर विद्युत कनेक्शन कराने हेतु प्रेरित करें।

यदि विद्युत सखी द्वारा सर्वे कर विद्युत कनेक्शन कराया जाता है तो उनको प्रति कनेक्शन ₹100 की प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा। बैठक में विद्युत सखी द्वारा बताया गया कि विद्युत बिल जमा करने में मीटर रीडर सहयोग नहीं करते है, स्वम विद्युत बिल जमा कर लेते है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत बिल विद्युत सखी के माध्यम से ही जमा कराया जाए और इस कार्य में जो मीटर रीडर सहयोग ना करे तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए। सर्वे के दौरान विद्युत सखी को असुविधा ना हो इसके लिए पुलिस विभाग को पूरा सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, डी सी एन आर एल एम, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग, एवं अन्य सभी विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी व बीसी सखी उपस्थित रहे।

*आज से मई माह के पोषाहार का उठान प्रारंभ*


अमृतपुर / फर्रुखाबाद ।विकासखंड राजेपुर के सीडीपीओ कार्यालय से 3 मई 2023 से पोषाहार का उठान प्रारंभ हो रहा है जिसकी जानकारी भंडारण सहायक अस्तित्व द्विवेदी s.m.s. के माध्यम से स्वयं सहायता समूह को दी गई।

जिसमें कहा गया कि मई 2023 के पोषाहार का वितरण 3 मई 2023 से होगा सभी समूह कार्यालय पहुंचकर पोषाहार का उठान कर ले। अब देखना होगा कि क्या आंगनवाड़ी का राशन केंद्र तक पहुंचेगा या खुले बाजार में बिकने जाएगा l

*पंचायत सदस्य के फोटो खींचने पर बवाल,प्रधान पति व ससुर ने की मारपीट, घटना देख एडीओ जान बचाकर भागे*


अमृतपुर/फर्रुखाबाद |थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान की प्रधान कीर्ति कुशवाहा के खिलाफ ग्राम पंचायत सदस्य संदीप सक्सेना ने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर फर्जी समिति गठन मानक विहीन कार्य करने की शिकायत की थी जिसकी जांच सहायक विकास अधिकारी कृषि अमित कुमार दिवाकर द्वारा की जा रही है l

शुक्रवार को जांच अधिकारी अमित दिवाकर सचिव मनीष यादव पंचायत कार्यालय पहुंचे वहां पर पहले से मौजूद लेखपाल विमल कुमार किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी दे रहे थे l जांच करते समय पंचायत सदस्य संदीप सक्सेना ने मोबाइल से फोटो खींचनी चाहिए जिस पर जांच से बौखलाए प्रधान पति रोहित व ससुर शिशुपाल सिंह ने पंचायत सदस्य संदीप सक्सेना के साथ मारपीट करने लगे बचाव करने आए पूर्व प्रधान बुद्ध देव शिवाजी राव के साथ भी मारपीट होते देख एडीओ कृषि सचिव मनीष कुमार वहां से भाग निकले।

पंचायत सदस्य संदीप कुमार सक्सेना ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की l पुलिस ने पूर्व प्रधान ब ग्राम पंचायत सदस्य को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया मारपीट की सूचना मिलते ही प्रधान कीर्ति कुशवाहा पति ब ससुर के साथ थाने पहुंची थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने कहा कि प्रधान तो घर पर थी पति से प्रार्थना पत्र सच्चाई के आधार पर दे दे तो कार्रवाई करेंगे l

इस पर नाराज प्रधान अपने परिजनों के साथ थाने से बगैर तहरीर दिए चली गई थानाध्यक्ष ने कहा कि सच्चाई के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी l

एसपी ने परेड की ली सलामी, मेस अस्पताल का किया निरीक्षण


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को सुबह पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली l इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए l परेड की सलामी देने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया इसके बाद यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक को भी देखा l एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार और अस्पताल का भी निरीक्षण किया l एसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए l

अपराधों के प्रति महिला सुरक्षा कर्मियों ने बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक


फर्रुखाबाद। जिले के सभी थाना एवं कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर क्षेत्र की महिलाओं बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया ।

शुक्रवार को जिले के सभी थाना और कोतवाली मैं तैनात महिला उप निरीक्षकों एवं महिला सुरक्षा कर्मियों ने बाजार स्कूलों के बाहर और चौराहे से गुजरने बाली बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर

1098, 181,112,1090,

1076 की जानकारी देते हुए अपराधों के प्रति जागरूक किया। महिला पुलिस कर्मियों ने कॉलेज एव सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं को उनको सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की जानकारी दी।

फरियादियों की समस्या सुनने के बाद निस्तारण करें


फरुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना कार्यालय पर जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया। एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुने और उसका समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाए l उन्होंने कहा कि यदि भूमि से संबंधित मामला है तो मौके पर जाकर जांच करने के बाद ही मामले का निस्तारण करें l

5 गैंगस्टर अभियुक्त व परिजनों की 3.567.143 रुपए की संपत्ति कुर्क के आदेश


फर्रुखाबलद l गैंगस्टर अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण कार्यवाही के साथ ही चल-अचल सम्पत्ति को विधिवत मुनादी कराकर कुर्कु किए जाने के आदेश दिए गए हैं l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है l एसपी ने बताया कि अभियान के तहत थाना अमृतपुर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के जयवीर सिंह यादव पुत्र स्व0 रोशन सिंह निवासी ग्राम परतापुर थाना अमृतपुर, विपिन अवस्थी पुत्र राजेन्द्र, विनोद अवस्थी उर्फ भरे पुत्र राजेन्द्र अवस्थी , रामबाबू उर्फ बड़े लल्ला पुत्र राजेन्द्र अवस्थी ,अरूण अवस्थी उर्फ नन्हे लल्ला पुत्र राजेन्द्र अवस्थी निवासीगण कस्बा व थाना अमृतपुर के द्वारा संगठित गिरोह बनाकर अपने साथियों की मदद से अनैतिक कार्यो से धन अर्जित करके चल व अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी है जिसका विवरण निम्नवत है

अभियुक्तगण का नाम व पता जिनकी संपत्ति कुर्क की गई जिसमें जयवीर सिंह यादव पुत्र स्व0 रोशन सिंह निवासी ग्राम 5.06,4000 | परतापुर थाना अमृतपुर विपिन अवस्थी पुत्र राजेन्द्र निवासी कस्बा व थाना अमृतपुर 10.14,404 विनोद अवस्थी उर्फ भरे पुत्र राजेन्द्र अवस्थी निवासी कस्बा व थाना अमृतपुर 3,81,500 50 रामबाबू उर्फ बड़े लल्ला पुत्र राजेन्द्र अवस्थी निवासी कस्बा व

12,09,839 थाना अमृतपुर, अरूण अवस्थी उर्फ नन्हे लल्ला पुत्र राजेन्द्र अवस्थी निवासी 4,55,0000 कस्बा व थाना अमृतपुर सहित पर 3,567,143 0 सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गिरोह बन्द एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क करने का आदेश किया गया था। आदेश का अनुपालन मुनादी कराकर कुर्क की जाये।

*डीसीएम और ट्रक की भिड़ंत में ट्रक चालक की हालत गंभीर*

अमृतपुर / फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर गहलवार के निकट फर्रुखाबाद की तरफ से आ रहा ट्रक व जरीनपुर की तरफ से आ रही डीसीएम की आपस में भिड़त हो गयी|

जिससे ट्रक चालक ट्रक चालक धीरज सिंह निवासी जालिम गंज बिहारी उन्नाव ट्रक में फंस गया| उसे गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस से सीएससी में भेजा गया| सूचना पर थानाध्यक्ष संतप्रकाश मौके पर पंहुचे|

*शराब पीने से युवक की मौत*


अमृतपुर /फर्रुखाबादl थाना क्षेत्र के ग्राम मंझा निवासी रामलखन के पास बीते एक वर्ष से उनका 35 वर्षीय भांजा देवानंद उर्फ देव पुत्र श्रीकृष्ण निवासी नोंनमगंज फर्रुखाबाद रह रहा था| देव शराब पीनें का आदी था|

रामलखन नें बताया कि देव शराब पीनें का आदी था, | सुबह होते ही शराब पी लेता था | बीती रात उसकी अचानक मौत ओ गयी | सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया| पोस्टमार्टम डॉ.लोकेश शाक्य नें किया| जिसमे शव में एल्कोहल की पुष्टि हुई और मौत का कारण स्पष्ट ना होनें से बिसरा सुरक्षित कर लिया गया |