5 गैंगस्टर अभियुक्त व परिजनों की 3.567.143 रुपए की संपत्ति कुर्क के आदेश
फर्रुखाबलद l गैंगस्टर अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण कार्यवाही के साथ ही चल-अचल सम्पत्ति को विधिवत मुनादी कराकर कुर्कु किए जाने के आदेश दिए गए हैं l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है l एसपी ने बताया कि अभियान के तहत थाना अमृतपुर में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के जयवीर सिंह यादव पुत्र स्व0 रोशन सिंह निवासी ग्राम परतापुर थाना अमृतपुर, विपिन अवस्थी पुत्र राजेन्द्र, विनोद अवस्थी उर्फ भरे पुत्र राजेन्द्र अवस्थी , रामबाबू उर्फ बड़े लल्ला पुत्र राजेन्द्र अवस्थी ,अरूण अवस्थी उर्फ नन्हे लल्ला पुत्र राजेन्द्र अवस्थी निवासीगण कस्बा व थाना अमृतपुर के द्वारा संगठित गिरोह बनाकर अपने साथियों की मदद से अनैतिक कार्यो से धन अर्जित करके चल व अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी है जिसका विवरण निम्नवत है
अभियुक्तगण का नाम व पता जिनकी संपत्ति कुर्क की गई जिसमें जयवीर सिंह यादव पुत्र स्व0 रोशन सिंह निवासी ग्राम 5.06,4000 | परतापुर थाना अमृतपुर विपिन अवस्थी पुत्र राजेन्द्र निवासी कस्बा व थाना अमृतपुर 10.14,404 विनोद अवस्थी उर्फ भरे पुत्र राजेन्द्र अवस्थी निवासी कस्बा व थाना अमृतपुर 3,81,500 50 रामबाबू उर्फ बड़े लल्ला पुत्र राजेन्द्र अवस्थी निवासी कस्बा व
12,09,839 थाना अमृतपुर, अरूण अवस्थी उर्फ नन्हे लल्ला पुत्र राजेन्द्र अवस्थी निवासी 4,55,0000 कस्बा व थाना अमृतपुर सहित पर 3,567,143 0 सम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा गिरोह बन्द एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क करने का आदेश किया गया था। आदेश का अनुपालन मुनादी कराकर कुर्क की जाये।
Jun 02 2023, 19:06