*श्री राम फाइनेंस कंपनी एआरटीओ सहित आधा दर्जन खिलाफ रिपोर्ट दर्ज*


फर्रुखाबाद l किसान यूनियन भानु गुट और गाड़ी मालिकों को गुमराह कर उनके कागजात पर फर्जी तरीके से 37 लाख 60 हजार का लोंन निकाल कर हड़प करनें के मामले में पुलिस नें फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर, एआरटीओ सहित आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है|

घटना में 17 पीड़ित कार मालिकों नें सामूहिक रूप से एफआईआर पंजीकृत करायी| जिसमे कहा कि आवास विकास स्थित श्रीराम फाइनेंस द्वारा 17 गाड़ियों का लगभग 37,60,000 लाख रुपया कुटरचित तरीके से दस्ताबेज तैयार कर फर्जी लोंन निकाल कर पैसा गबन कर लिया गया| सत्यम दुबे नें गाड़ियों के कागजात यह कहकर लिये की वह 20-20 हजार रूपये में शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में लगा देगा |

जिसकी पूरी योजना श्रीराम फाइनेंस मैनेंजर विपिन राठौर, सुशील कुमार कलेक्शन मैनेजर नें बनायीं| इसके साथ ही इंडियन ओबरसीज बैंक में फर्जी खाते खोले गये| उसी में पैसे का गबन किया गया| इसके साथ ही आरटीओ फर्रुखाबाद द्वारा गाड़ी मालिकों को बिना जानकारी के डुप्लीकेट आरसी जारी की गयी| आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा की गयी है|

*पीएम स्वनिधि के तीन साल पूर्ण होने पर हुआ महोत्सव का आयोजन*


फर्रुखाबाद l पीएम स्वनिधि योजना के 03 वर्ष पूर्ण होने पर "स्वनिधि महोत्सव का क्रिश्चियन इंटर कॉलेज सभागार में भव्य आयोजन जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा किया गया। महोत्सव के मुख्य अथिति मुकेश राजपूत (सांसद) व विशिष्ट अतिथि सुशील शाक्य । (विधायक), उपस्थित रहे l 

इस दौरान जिलाधिकारी व सुभाष चन्द्र प्रजापति, अपर जिलाधिकारी  योगेन्द्र पाठक जिला विकास अधिकारी देवेश सिंह, सहायक श्रम आयुक्त अधिकारी, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आदि उपस्थिति रह ।भोजपुर विधायक सुशील शाक्य ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने कहा कि कोरोना काल में जब अन्य प्रदेशों में काम कर रहें लोग जब बेरोजगार हुये, तो ऐसे में प्रधानमंत्री जी द्वारा इन बेरोजगार लोगो को रोजगार देने के उद्देश्य से पीएम स्वनिधि योजना का शुभारम्भ 01 जून 2020 को किया गया। 

जिससे की करोना महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में योजना से ऋण लेकर रेहड़ी पटरी पर काम कर अपने और अपने परिवार की जीविका चलने का साहारा मिला। जिससे आज हजारों परिवार जीवन यापन कर रहें हैं। सांसद मुकेश राजपूत जी ने रेहडी पटरी दुकानदारों द्वारा महोत्सव में लगाई गयी दुकानों, योजना की जानकारी देने के लिए विभिन्न बैंकों के स्टालो को देखा, लाभार्थियों से वार्ता की साथ ही सांसद ने कहा कि करोना महामारी में बेरोजगार हुये लोगो की सहायता के लिए चलाई योजना से लोग बडी संख्या में लाभान्वित हुये और कई लोगो ने अपने व्यवसाय इतने अच्छे कर लिए है, कि शहर के लोग उनकी रेहडियों और उनकी दुकानों पर दूर-दूर से सामान लेने आते है जहाँ उन्हे स्वदिष्टि और ताजा सामान प्राप्त होता है। 

इस मौके पर मौजूद संजय कुमार सिंह जिलाधिकारी ने कहा कि उपजिलाधिकारी गजराज सिंह व उनके डूडा कार्यालय स्टाफ द्वारा स्वनिधि महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, योजना से सम्बन्धित समस्त जानकारियाँ लाभार्थियों की दी गयी। नुक्कड नाटक के माध्यम से भी बहुत अच्छी तरीके से योजना की जरूरत को समझाया गया है, एवं सुभाष चन्द्र प्रजापति, अपर जिलाधिकारी (वि / रा) के द्वारा योजना के माध्यम से सफलतापूर्वक व्यवसाय करने वाले वेण्डर्स को और सर्वाधिक डिजिटल ट्राजेक्शन करने वाले वेण्डर्स को सम्मानित किया गया।

उपजिलाधिकारी परियोजना अधिकारी गजराज सिंह के द्वारा बताया गया कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत रेहडी पटरी दुकानदारों को अपना व्यवसाय करने के लिए 03 चरणों में ऋण दिये जाने की व्यवस्था प्रथम चरण रू0 10000/-, द्वितीय चरण में रू0 20000/- एवं तृतीय चरण में रू0 50000/- जिसमें आज महोत्सव में 103 लोगों को प्रथम ऋण, 54 लोगों को द्वितीय ऋण एवं तृतीय ऋण 08 लोगों दिया गया। इस प्रकार कुल 28.10 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया।

 महोत्सव में कुल 75 लोगो ने ऋण प्रक्रिया की जानकारी ली. जिसमें से 26 वेण्डर्स ने नये आवेदन प्रस्तुत किये l स्वनिधि से समृद्धि के अन्तर्गत 21 वेण्डर्स की प्रोफाइलिंग की गयी व स्कीम लिंकेज कराया गया।स्वनिधि महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नूक्कड़ नाटक, गायन, नृत्य, स्लोगन, मेहदी, रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया l विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। उपजिलाधिकारी / परियोजना अधिकारी द्वारा महोत्सव में शामिल वेण्डर्स, उनके परिवारीजनों अन्य प्रतिभागियों, दुकानदारों ने हिस्सा लिया l 

साथ ही जिलाधिकारी व अन्य उच्चधिकारियों को धन्यवाद के साथ महोत्सव का समापन किया गया।

*एसपी ने किया कोतवाली व थाना प्रभारियों के स्थानांतरण में फेरबदल*


फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जनपद के कोतवाली व थाना प्रभारियों की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है। कोतवाली फर्रुखाबाद के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला को कादरी गेट का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। कोतवाली मोहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार चौबे की कोतवाली फर्रुखाबाद में प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनाती की गई।

कमालगंज के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह की कोतवाली मोहम्मदाबाद में प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनाती की गई।

शमशाबाद के एसओ मनोज कुमार भाटी को जहानगंज का थाना अध्यक्ष बनाया गया, जबकि जहानगंज के एस ओ बलराज भाटी की शमशाबाद थानाध्यक्ष पद पर तैनाती की गई। कंपिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामकरन को पुलिस अधीक्षक का वाचक बनाया गया।

वीआईपी सेल के प्रभारी दिवाकर प्रसाद सरोज की राजेपुर थानाध्यक्ष पद पर तैनाती की गई।राजेपुर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश को थाना कमालगंज का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया। एसओजी प्रभारी अशोक कुमार को कंपिल थानाध्यक्ष का चार्ज सौंपा गया। कादरी गेट के थानाध्यक्ष राजेश राय की कमालगंज थानाध्यक्ष पद पर तैनाती की गई।

आईजीआरएस के प्रभारी इंस्पेक्टर अमित गंगवार की एसओजी प्रभारी पद पर तैनाती की गई।पुलिस अधीक्षक के वाचक राम अवतार को वीआईपी सेल का प्रभारी बनाया गया। चुनाव सेल प्रभारी मानिक चंद पटेल को आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया। पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर राजीव पांडे को चुनाव सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया। चुनाव सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह सोलंकी को कोतवाली फर्रुखाबाद में निरीक्षक अपराध बनाया गया।

कोतवाली फर्रुखाबाद के अपराध निरीक्षक इंस्पेक्टर अशोक कुमार को लाइन हाजिर किया गया। थाना कमालगंज के अपराध निरीक्षक इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद को थाना कादरी गेट स्थानांतरित किया गया।

*बालू से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी चालक ट्राली के नीचे दबकर हुआ घायल*


अमृतपुर फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी रानीगाँव में गंगा में बालू का खनन चल रहा है| जनपद शाहजहाँपुर के अल्लागंज वानपुर निवासी संजय पुत्र संतराम ट्रैक्टर से बालू भरकर ले जा रहा था| त

भी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बल्लीपट्टी के खड्ड में पलट गया | जिसमे चालक संजय गंभीर हो गया| उसे 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती किया गया|

दो माह पूर्व इसी ट्रैक्टर से हुई थी बड़े भाई की मौत

परिजनों के अनुसार बीते लगभग 2 माह पूर्व मृतक चालक संजय के बड़े भाई विजय की इसी ट्रैक्टर से दबाकर मौत हो गयी थी।

*तंबाकू के सेवन से कैंसर ही नहीं टीबी भी हो सकती डीएम*


फर्रुखाबाद lविश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ब्रह्मदत्त स्टेडियम से 'जिंदगी के लिए भोजन की जरुरत है तंबाकू की नहीं' थीम पर बुधवार को एक जन जागरूकता रैली निकली गई। इस रैली को जिलाधिकारी संजय सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि तंबाकू का सेवन हर रूप में हानिकारक है। इससे कैंसर ही नहीं टीबी भी हो जाती हैl हमें इसके प्रयोग को रोकने के लिए जागरूक होना होगाl

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने बताया कि सिगरेट और तंबाकू की लत या आदत बचपन या युवावस्था से लग जाती है। यही हमारी उत्पादकता को कम कर सकती है। स्कूल व कालेज के आसपास तंबाकू युक्त पदार्थों की बिक्री पर कड़ाई से रोक लगानी चाहिए। इससे हम देश को स्वास्थ्य और आर्थिक सूचकांक की दृष्टि से हानि होने से बचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग धूम्रपान करते हैं उनके फेफड़े समय से पहले ही खराब होने लगते हैं और जब उनकी जांच की जाती है तो क्षय रोग निकल आता हैl अगर सावधानी न बरती जाए तो यह रोग इतना संक्रामक है जो एक से दूसरे में फैल जाता है l

सीएमओ ने कहा कि आज पुरुष ही नहीं महिलाएं और कम उम्र के बच्चे भी बीड़ी, सिगरेट मसाला के लती होते जा रहे हैं, बच्चे तो अपने माता पिता और समाज की नज़रों से बच कर गली मोहल्ले और गली के कोने में छिपकर तंबाकू का सेवन कर रहे हैं l उनको यह सब अभी सही लग रहा होगा लेकिन इसका सेवन आने वाले समय में क्षय रोग या कैंसर को जन्म देगा l

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि आज का युवा वर्ग यह नहीं समझना चाहता कि तंबाकू का सेवन उसके लिए कितना खतरनाक है यह उसके जीवन को ही नहीं अपितु परिवार और समाज को भी बर्बाद कर रहा है l

जिला क्षय अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि तंबाकू और टीबी का बहुत गहरा संबंध है l तंबाकू, गुटखा, शराब, बीडी, सिगरेट आदि का सेवन करने वाले लोगों की जांच करने पर 5 से 10 प्रतिशत लोगों में टीबी निकल आती है l

डीटीओ ने बताया कि इस समय जिले में 2481 मरीज़ टीबी से ग्रसित हैं जिनका इलाज चल रहा है l

तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जनपद सलाहकार सूरज दुबे ने बताया कि तंबाकू का सेवन एक मीठा जहर है यह हमारे शरीर को अंदर से धीरे धीरे खोखला कर रह है l हम अगर स्वस्थ जीवन जीना चाहते हैं तो इसको छोड़ना होगा l

इस दौरान एडीएम सुभाष प्रजापति, डीएमओ डॉ आर सी माथुर,डीआईओ डॉ प्रभात वर्मा, डॉ दीपक कटारिया, डीपीएम कंचन बाला, डीसीपीएम रणविजय प्रताप सिंह, तंबाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ से स्मिता,कैंप एडजुटेंट कैप्टन बलविंदर सिंह ,सूबेदार भीम सिंह ,हवलदार बी बी राना 12 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केंद्र, संत निरंकारी मण्डल, सेवादल सहित अन्य लोगों ने भाग लिया l

सपा प्रत्याशी ने अफसरों पर मतगणना गलत कराने का लगाया आरोप ,जिला जज कोर्ट में की याचिका दायर


फर्रुखाबाद । सपा प्रत्याशी ने निकाय चुनाव की सदर सीट पर दोबारा मतगणना को लेकर जिला जज के कोर्ट में याचिका दायर की है । दायर याचिका में सपा प्रत्याशी एकता सिंह ने अधिकारियों पर गलत मतगणना करने का आरोप लगाया था lनगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद सीट से एकता सिंह ने सपा से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था l काफी हंगामे व बवाल के बीच बसपा प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी को 2853 मतों से हराया था।

बुधवार को दायर याचिका में सपा प्रत्याशी ने रिटर्निंग ऑफिसर दुरूण कुमार, निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल, कांग्रेस प्रत्याशी मुमताज बेगम, राधा श्रीवास्तव

निर्दलीय प्रत्याशी बिट्टो देवी, नूतन, निशा, सुषमा गुप्ता, शिखा, सुमिता के खिलाफ जिला जज की कोर्ट में याचिका दायर की है ।सपा प्रत्याशी ने याचिका में कहा कि मतगणना निष्पक्ष तरीके से नहीं कराई गई, प्रशासन ने शुरू से ही उन पर दबाव बनाया । साथ ही मतगणना के एक दिन पहले अफसरों ने फोर्स के साथ उनके घर पर दबिश दी l उन्होंने कहा कि पति अविनाश चौधरी पर की निरोधात्मक कार्यवाही, सास दमयंती सिंह को नजरबंद किया गया था l सपा प्रत्याशी का आरोप मतगणना के लिए उनके पति अविनाश को जारी किया गया पास एक विधायक के कहने पर निरस्त किया गया ।

*समर कैंप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन*


फर्रुखाबाद । महिषी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में एक समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समर कैंप का प्रारंभ 25 जून से प्रारंभ हुआ जिसमें छात्राओं को विभिन्न कलाओं का ज्ञान कराया गया जैसे रंगोली बनाना लोक नृत्य ढोलक नृत्य बादल मनी योगा आधी समर कैंप के द्वारा छात्राओं को प्राप्त हुआ ।

कार्यक्रम समापन के दौरान सांस्कृतिक प्रभारी एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती गुलशन जहां ने कार्यक्रम के समापन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोक नृत्य एवं तंबाकू निषेध नुक्कड़ नाटक द्वारा तंबाकू मुक्त भारत कराने का संदेश दिया l साथ ही श्रीमती दीप्ति सिंह ने सहयोग दिया l कार्यक्रम के दौरान इन छात्राओं ने भाग लिया कोमल, सकीना ,अजरा सहित अन्य छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया ।

स्वनिधि महोत्सव आज पटरी दुकानदारों को दी जाएंगी योजनाओं की जानकारियां


फर्रुखाबाद । पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक दिवसीय स्वनिधि महोत्सव का आयोजन 01 जून 2023 को सुबह 10 बजे से क्रिश्चियन इण्टर कालेज सभागार में आयोजन किया जाएगा । स्वनिधि महोत्सव का आयोजन स्वावलंबी रेहडी पटरी वालों के जीवन स्तर को सशक्त किये जाने के लिए किया जा रहा है।

पीएम स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को भारत सरकार द्वारा संचालित अन्य 08 केन्द्रीयकृत योजनाए प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, रजिस्ट्रेशन अण्डर बीओसीडब्ल्यू, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से भी लाभान्वित कराये जाने के लिए महोत्सव आयोजित किया जा रहा है ।

इस दौरान समस्त पथ विक्रेताओं का महोत्सव में वेंण्डर्स के समस्त लम्बित आवेदनों (प्रथम/द्वितीय/तृतीय) को स्वीकृत कराने, स्वीकृत आवेदनों को वितरित कराये जाने व वेण्डर्स को डिजिटल एक्टिव किये जाने के लिए बैंकों के स्टाल लगाये जायेंगें l पथ विक्रेताओं व उनके परिवारी जनों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच किये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी स्टाल लगाये जायेंगें। उन्होंने कहा कि समस्त पथ विके्रता अपने परिवारों के साथ अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें करके भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठायें।

*अंतर राज्य चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 5 लाख के आभूषण भी किए बरामद*


फर्रुखाबाद l पुलिस मुठभेड़ में अंतर राज्य चोरी करने वाली गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l उनके कब्जे से पांच लाख रुपए कीमत के जेवरात भी बरामद किए हैं l

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में वह अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चोरी और लूट के अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में उ0नि0 अशोक कुमार एसओजी उ0 नि0 जगदीश भाटी सर्विस लांस टीम, व उ0 नि0 दीपक त्रिवेदी, कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ में डकैती की योजना बनाते हुऐ 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया दर्शन वर्मा पुत्र रामबाबू वर्मा गंजडुंडवारा, विशाल कुमार पुत्र रामसनेही गंजडुंडवारा ,अमर कुमार पुत्र हरिराम ,रितेश बाबू पुत्र बृजेश कुमार ,आकाश कुमार पुत्र सत्यप्रकाश ,मोहित दिवाकर पुत्र रामनिवास गंजडुंडवारा कासगंज, के रहने वाले हैं।

जिनके पास से एक सोने का हार, 2 जोड़ी झाले, अंगूठी सोने का, 02 देसी तमंचा एक कारतूस 315 बोर एक टॉर्च ₹950 नगद बरामद किए इनके ऊपर पहले से ही मुकदमे चल रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी एसओजी, गजराज सिंह, पुष्पेंद्र , अमरनाथ शर्मा, सचिन कुमार ,कोतवाली पुलिस उ0नि0 दीपक कुमार त्रिवेदी कोतवाली फर्रुखाबाद, अनिल शर्मा ,सर्विस लांस टीम जगदीश भाटी ,करन यादव, अनुराग कुमार, अजय सिंह ,सभी पुलिस बल मौजूद रहाl

*गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी,आधा दर्जन से अधिक गंगा में डूबे लोग, दो की मौत*


फर्रुखाबाद l गंगा दशहरा पर पांचाल घाट और शमशाबाद के ढाई घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने जहां आस्था की डुबकी लगाकर दान दिया l वही आधा दर्जन से अधिक लोग गंगा में डूब गए ,जिससे दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई है l पांचाल घाट और ढाई घाट पर आने जाने श्रद्धालुओं के वाहनों से कई घंटे तक जाम लगा रहा l जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी l

पांचाल घाट पर गंगा नहाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही आधा दर्जन युवक गंगा में डूब गए गोताखोरों की मदद से चार युवकों को गंगा से बाहर निकाल लिया गया l दो युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई l

गोताखोर गंगा में तलाश कर रहे हैं l 8 युवको के डूबने से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है,

पुलिस के घाट पर मुस्तैदी के बाद भी आधा दर्जन युवक गंगा में डूबे गए जबकि पुलिस ने डेढ़ दर्जन सुरक्षा व्यवस्था में नाव व पीएसी जबानो को गंगा मे डूबने बालो को बचाने के लिए लगाया गया था l युवकों के गंगा में डूबने से परिजनों मे कोहराम मच गया है l

थाना शमशाबाद क्षेत्र के क्षेत्र के ढाई घाट गंगा तट पर गंगा में डूब कर डी फार्मा के छात्र की मौत हो गई है l ढाई घाट पर दोस्त रजत उर्फ बॉबी पुत्र प्रेमचंद निवासी नगला गोदाम अभिषेक, आदित्य, योगेश, अंशुल, प्रवेश आदि के साथ गंगा स्नान करने आया था l

नहाते समय छात्र को गहरे पानी में जाता देखकर साथियों ने चीख-पुकार करते रहे l

आनन-फानन घटना की सूचना थाना शमशाबाद पुलिस को दी गई l सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवक रजत को गंगा से बाहर निकाल कर पुलिस आनन-फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद लेकर पहुंची तो यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने छात्र जे रजत को मृत घोषित कर दिया

छात्र की मौत की सूचना पर भाई समेत परिवार में कोहराम मच गया l गंगा दशहरा पर गंगा में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना के बाद दान किया l

गंगा दशहरा को लेकर गंगातट के साथ ही साथ शहर के कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में भंडारे का स्वाद चखा l गंगा नहाने आने वाले हजारों श्रद्धालु जाम में फंसने से कई घंटे तक गंगा स्नान करने के लिए गंगा तट पर आने के लिए वाहनों को छोड़कर आस्था की डुबकी लगाई l