पीएम मोदी से मिले नेपाली प्रधानमंत्री प्रचंड, ट्रांजिट समझौतों पर हुआ हस्ताक्षर
#pm_modi_meets_with_nepal_pm_pushpa_kamal_dahal
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड चार दिवसीय भारत के दौरे पर हैं। पुष्प कमल दहल प्रचंड ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी ने नेपाली पीएम का स्वागत किया। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस वार्ता में भारत और नेपाल के बीच ऊर्जा, व्यापार और सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।
द्विपक्षीय वार्ता के दोनों देशों के नेताओं ने संयुक्त बयान जारी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-नेपाल की पार्टनरशिप हिट है। पीएम मोदी ने कहा, ट्रांजिट समझौतों पर आज हस्ताक्षर किए गए हैं। हमने फिजिकल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नए रेल संपर्क स्थापित किए हैं।पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत और नेपाल के बीच आज लॉन्ग टर्म पावर ट्रेड समझौता हुआ है। इससे हमारे देशों के बिजली क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। भारत और नेपाल के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराने और मजबूत हैं। इसे हम और मजबूत करेंगे।
द्विपक्षीय बातचीत के बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने कुर्था-बिजलपुरा रेलवे खंड का संयुक्त रूप से वर्चुअल उद्घाटन किया। रेल खंड के उद्घाटन पर भारत के बाथनाहा से रेलवे कार्गो ट्रेन नेपाल के कस्टम यार्ड पहुंची।दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से भारत और नेपाल के बीच मोतिहारी-अमलेखगंज तेल पाइपलाइन के फेज-2 का शिलान्यास किया।
बता दें कि चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल प्रचंड ने गुरुवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर भी गए और श्रद्धांजलि अर्पित की।दिसंबर 2022 में पीएम का पद संभालने के बाद प्रचंड की ये पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है।
Jun 01 2023, 14:00