विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, नशीले पदार्थ का सेवन नही करने का लिया गया शपथ
नवादा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, नवादा अनुप कुमार जैन के अध्यक्षता में आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय, नवादा में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया।
इस मौके पर धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू, अल्कोहल या अन्य मादक उत्पादों का सेवन नहीं करने का शपथ लिया गया एवं अपने अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तम्बाकू, अल्कोहल या अन्य मादक उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया तथा अपने कार्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त रखने और अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित का संकल्प दुहराया गया।
इस शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर व्यवहार न्यायालय, नवादा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा देशमुख एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण क्रमशः अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश- द्वितीय, तृतीय, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम चंदन कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, द्वितीय धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी षष्ठ, अनुभव रंजन, रोहित अमृतांशु, श्रीमति कृति प्रसाद न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायालय के तृतीय वर्गीय, चतुर्थवर्गीय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सभी कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्तागण एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों इत्यादि लोग उपस्थित हुए।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा देषमुख द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपस्थित न्यायिक पदाधिकारीगण, तृतीय वर्गीय, चतुर्थवर्गीय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के सभी कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्तागण एवं पारा विधिक स्वयं सेवकों को धू्म्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू, अल्कोहल या अन्य मादक उत्पादों का सेवन नही करने का शपथ दिलाया गया।
![]()
नवादा से राकेश कुमार चंदन









Jun 01 2023, 12:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k