संजय राउत ने फडणवीस को बताया दुखी इंसान, कहा- "कमिश्नर से एक कांस्टेबल पद पर डिमोट कर दिया गया"
#sanjayrautsdigatdevendra_fadnavis
महाराष्ट्र की सियासी गलियों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वार-पलटवार के बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है।राउत ने फडणवीस को असंतुष्ट नेता बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा नेता मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे थे, लेकिन उन्हें "उनके जूनियर" का डिप्टी बनाया गया था।
कमिश्नर से एक कांस्टेबल पद पर डिमोट कर दिया गया-राउत
संजय राउत ने कहा, "जाओ और देवेंद्र फडणवीस से पूछो कि वह कितने संतुष्ट हैं। वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे थे, लेकिन उन्हें पद की शपथ लेने से रोक दिया गया और उन्हें राजनीति में उनके जूनियर का डिप्टी बना दिया गया। क्या ऐसा आदमी संतुष्ट हो सकता है? नहीं, उन्हें कमिश्नर से एक कांस्टेबल पद पर डिमोट कर दिया गया।
हमारे यहां अभी सब खुश हैं-राउत
राउत ने कहा कि फडणवीस का एक बार चेहरा देखिए, वह कितने दुखी हैं। वह एक उदास आदमी है। जो व्यक्ति खुद इतना दुखी हो, इतना असंतुष्ट हो, वह दूसरे की संतुष्टि के बारे में क्या ही बताएगा। राउत ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि देखिए उनकी पार्टी का हर एक नेता खुश हैं, जो लोग दुखी थे, वह चले गए। हमारे यहां अभी सब खुश हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल,हाल ही में उद्धव शिवसेना के सांसद विनायक राउत ने बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि 22 विधायक और नौ सांसद शिंदे की शिवसेना छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। विनायक राउत ने दावा किया कि शिंदे शिवसेना के 13 में से 9 सांसद उद्धव ठाकरे की शिवसेना के संपर्क में हैं। इसका पलटवार करते हुए एक दिन पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस और शिंदे गुट के नेता शंभूराज देसाई का बयान आया था। फडणवीस ने उद्धव गुट पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पूरा ठाकरे गुट असंतुष्ट है। जिस तरह का असंतोष वहां है, वैसा और कहीं नहीं है। जबकि, शंभूराज ने कहा कि अगर विनायक अपना बयान वापस नहीं लेते तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
May 31 2023, 13:58