औरंगाबाद में नौकरी की बहार, 850 बरोजगार युवाओं को कल मिलेगा रोजगार*
औरंगाबाद में नौकरी की बहार होगी। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र(डीआरसीसी) में मंगलवार को लगनेवाले रोजगार मेला में 850 बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा। मेले का आयोजन जिला नियोजनालय के तत्वावधान में किया गया है।
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन मेला में हैदराबाद और पटना की दो कंपनियां भाग लेगी। इनमें हैदराबाद की आमधेन प्रा. लि. 800 रिक्तियां लेकर आ रही है। इनमें टेली कॉलिंग, बैट्री एमएफजी, ऑटोमोबाइल एमएफजी, मोबाइल एमएफजी के पद शामिल है।
इसके लिए युवाओं को दसवीं पास होना अनिवार्य है। वहीं उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।साथ ही जिला नियोजनालय में निबंधित होना जरूरी है।
वही पटना की शिवशक्ति एग्रीटेक लि. कंपनी 50 रिक्ति लेकर आ रही है। यह कंपनी युवाओं को सेल्स और मार्केटिंग का जॉब देगी। इस जॉब के लिए दसवीं, इंटरमीडिएट एवं ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। वहीं उम्र सीमा 20 से 34 वर्ष की बीच होनी चाहिए।
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। आगे भी इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाता रहेगा और युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने के लिए जिला नियोजनालय में निबंधन जरूरी है।
इसलिए जो युवा अब तक अपना निबंधन नहीं कराए हैं, वे जल्द से जल्द निबंधन करा लें। किसी भी साइबर कैफे या फिर नियोजनालय में जाकर ऑनलाइन माध्यम से निबंधन कराया जा सकता है। उन्होने बताया कि रोजगार मेला के आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
May 30 2023, 10:42