औरंगाबाद में नौकरी की बहार, 850 बरोजगार युवाओं को कल मिलेगा रोजगार*

 औरंगाबाद में नौकरी की बहार होगी। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र(डीआरसीसी) में मंगलवार को लगनेवाले रोजगार मेला में 850 बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा। मेले का आयोजन जिला नियोजनालय के तत्वावधान में किया गया है।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन मेला में हैदराबाद और पटना की दो कंपनियां भाग लेगी। इनमें हैदराबाद की आमधेन प्रा. लि. 800 रिक्तियां लेकर आ रही है। इनमें टेली कॉलिंग, बैट्री एमएफजी, ऑटोमोबाइल एमएफजी, मोबाइल एमएफजी के पद शामिल है।

इसके लिए युवाओं को दसवीं पास होना अनिवार्य है। वहीं उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।साथ ही जिला नियोजनालय में निबंधित होना जरूरी है।

वही पटना की शिवशक्ति एग्रीटेक लि. कंपनी 50 रिक्ति लेकर आ रही है। यह कंपनी युवाओं को सेल्स और मार्केटिंग का जॉब देगी। इस जॉब के लिए दसवीं, इंटरमीडिएट एवं ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। वहीं उम्र सीमा 20 से 34 वर्ष की बीच होनी चाहिए।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा हमेशा की तरह इस बार भी रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। आगे भी इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाता रहेगा और युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने के लिए जिला नियोजनालय में निबंधन जरूरी है।

इसलिए जो युवा अब तक अपना निबंधन नहीं कराए हैं, वे जल्द से जल्द निबंधन करा लें। किसी भी साइबर कैफे या फिर नियोजनालय में जाकर ऑनलाइन माध्यम से निबंधन कराया जा सकता है। उन्होने बताया कि रोजगार मेला के आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

रांची से बस में सफर कर रहा था युवक, औरंगाबाद में सीट पर मिली लाश, हत्या या नैचुरल डेथ, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद : झारखंड की राजधानी रांची से एक युवक ने सोमवार की सुबह बस से औरंगाबाद का सफर शुरू किया। दोपहर बाद निजी बस औरंगाबाद के रामाबांध बस स्टैंड पहुंची तो सीट पर लाश मिली। मामला हत्या का है या नैचुरल डेथ का है, पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी है। 

मृतक की पहचान औरंगाबाद सदर प्रखंड के जम्होर थाना क्षेत्र के मोर डिहरी गांव निवासी बिजेंद्र शर्मा के पुत्र रितेश कुमार शर्मा(35) के रूप में की गई है। युवक की यात्रा के दौरान बस में बैठे बैठे ही मौत हुई है। इस कारण मामला संदिग्ध माना जा रहा है।  

मिली जानकारी के मुताबिक रितेश रांची में एक निजी कम्पनी में कारपेंटर का काम करता था। बस के कंडक्टर ने बताया सोमवार की सुबह घर जाने के लिए वह रांची के खादगड़ा बस स्टैंड में टिकट कटाकर बस में सवार हुआ था। खादगड़ा से बस सुबह में 6:40 बजे औरंगाबाद के लिए खुली। बरही तक सब कुछ ठीकठाक था। बस से उतरकर बरही में सभी लोगो ने खाना भी खाया। इसके बाद बस औरंगाबाद के रामाबांध बस स्टैंड पहुंची, जहां औरंगाबाद के सभी यात्री उतर गए। 

जब सवारी और सामान देखने कंडक्टर बस में चढ़ा तो देखा कि रितेश एक ही अवस्था में बस में बैठा है। सोया हुआ समझकर कंडक्टर ने जब उसे हिलाया डुलाया तो वह एक ओर लुढ़क पड़ा, जिससे स्पष्ट हो गया कि युवक मर चुका था। इसके बाद कंडक्टर ने 112 नम्बर डायल कर इसकी सूचना पुलिस को दी। 

सूचना पाकर औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस बस स्टैंड पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि मामला हत्या या नैचुरल डेथ का है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की छानबीन में जुटी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का हुआ आयोजन, वीसी के माध्यम से जुड़े सभी बीडीओ और सीओ

औरंगाबाद : आज 29 मई को अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

अपर समाहर्ता द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। 

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, राजीव रंजन को बकाया एसी विपत्रों के समायोजन के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों में आधार पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है।

सिविल सर्जन एवं डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति को सभी प्रखंडों में डिजिटल एक्स रे के क्रियान्वयन के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

सभी अंचल अधिकारी को अगलगी की घटनाओं में हुए गृह क्षति एवं पशु क्षति का अभिलेख संधारित कर संबंधित अनुमंडल में भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही यथाशीघ्र मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी संबंधित अंचल अधिकारी को मगध प्रमंडल द्वारा निर्धारित दर के आलोक में नाव का एकरारनामा करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त संभावित बाढ़ के आलोक में अतिवृष्टि वाले पंचायतों का आकलन कर लोगों को विस्थापित करने हेतु चिन्हित स्थलों की सूची आपदा शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, दाउद नगर अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मालती कुमारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

ऑटो में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, दो दोस्तों की मौत, विरोध में सड़क जाम

औरंगाबाद : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पटना-पलामू रोड में औरंगाबाद के अम्बा थाना क्षेत्र में हरदत्ता गांव के पास सोमवार को 7 बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो चालक और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अम्बा थाना की पुलिस ने हादसे की सूचना घायलों के परिजनों को दी। साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए कुटुम्बा रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद दोनो की हालत नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 

वहीं सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

मृतक ऑटो चालक की पहचान अम्बा थाना क्षेत्र के कझपा गांव निवासी कुंदन कुमार के रूप में की गई है। वही ऑटो चालक के साथी दूसरे युवक की पहचान तेलहारा गांव निवासी मथुरा शर्मा के पुत्र आकाश कुमार के रूप में की गई है। 

हादसे के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृत ऑटो चालक का भाई अंकज कुमार ने बताया कि मेरा भाई आज सुबह अपने ऑटो में पेट्रोल भराने के लिए एरका कॉलोनी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर अपने दोस्त आकाश के साथ गया था। पेट्रोल लेकर वापस लौटने के दौरान ही हरदत्ता गांव के पास एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनो घायल हो गए और इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। 

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसे स्थानीय पुलिस ने जब्त कर लिया है। अम्बा पुलिस आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है। 

इधर हादसे के बाद मृतकों के घर और गांव में मातम पसरा है। परिजन हाहाकार कर रहे है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

उधर हादसे के बाद स्थानीय नागरिको और परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर मौके पर ही एनएच-139 को घंटेभर तक जाम रखा। अम्बा पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर और मुआवजा दिलाने में सहयोग का आश्वासन देकर जाम हटवाया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

स्मृति मंच की बैठक में भाग लेने औरंगाबाद से पटना जाएंगे सैकड़ों कार्यकर्ता

औरंगाबाद : लोकसेवक रामविलास पासवान स्मृति मंच की प्रदेश की राजधानी पटना में 30 मई को आहुत बैठक में औरंगाबाद के सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे। 

मंच के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष सुधीर शर्मा ने आज रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बैठक में औरंगाबाद जिले से कार्यकर्ताओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मंच की सभी प्रखंड कमिटियों एवं जिला कमिटी द्वारा बैठक की गयी है। 

बैठको में सभी प्रखंडो के लिए संख्या बल निर्धारित किया गया है। करीब एक हजार कार्यकर्ता छोटे-बड़े वाहनों से यहां से पटना जाकर बैठक में शामिल होंगे। 

कहा कि बैठक ऐतिहासिक होगी और इसे लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। प्रेसवार्ता में दलित सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय पासवान, मंच के जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार सिंह, मंच की महिला सेल की जिलाध्यक्ष नीतू सिंह एवं मंच के प्रवक्ता नेयाज अली आदि मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सरकारी जूनियर इंजीनियर व मुखिया पति ने किया डांसिंग गर्ल्स के साथ डांस, वीडियो वायरल

एक तो करेला उस पर भी नीम चढ़ा वाली बात लागू हुई है। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर और मुखिया पति का डांसिंग गर्ल्स के साथ डांस का एक वीडियो वायरल हुआ है। मामला औरंगाबाद के दाउदनगर के संसा पंचायत से जुड़ा है। हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नही करते है।

 महफिल सजी है और स्टेज पर डांसिंग गर्ल्स का डांस हो रहा है। नचनियों के बीच एक युवक भी नाच रहा है। नाचने के अंदाज से लग रहा है कि शायद नशे में हो। नशे में हो या न हो, पर हुश्न अपने आप में नशा है, जिसने महर्षि विश्वामित्र तक को नही छोड़ा तो आम आदमी की क्या बिसात हैं पर नर्तकियों के साथ ठुमके लगा रहे ये जनाब आम नही खास है। खास यह कि जनाब सरकारी सेवा में है। उस पर तुर्रा यह कि एक पंचायत की मुखिया के पति भी है। मतलब सरकारी नौकरी और मुखियागिरि दोनो की हनक उन्हे हासिल है। मतलब एक तो करेला, उस पर भी नीम चढ़ा वाली बात जनाब पर फिट बैठती है। 

जनाब के नाचने का अंदाज देखिएं, ऐसा लग रहा है, जैसे किसी बार में बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे हो। खैर दिल ही तो है, मचल गया तो ठुमके लगा लिए, किसी को क्या फर्क पड़ता है। माने या न माने पर फर्क तो पड़ता है भाई क्योकि आप जिम्मेवार पद पर है, वह भी एक नही दो-दो महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां आप निभा रहे है। 

एक जिम्मेवारी रसूखदार बिजली महकमे के जूनियर इंजीनियर की। वही दूसरी जिम्मेवारी पत्नी के मुखिया होने के नाते संसा पंचायत की मुखियागिरि चलाने की भी। मतलब पावर विभाग वाले जनाब दो तरफ से पावर में है। यही पावर उनसे शालीन आचरण की भी उम्मीद करता है 

पर एक पावर में रहते तो शायद नैतिकता दिखाते भी पर जब डबल इंजन का पावर हो तो हनक और रसूख में कुछ गड़बड़ भी हो जाता है। यही गड़बड़ जनाब भी कर बैठे है और जोश में होश खो बैठे है। इतना कुछ जानने के बाद जनाब का पूरा परिचय जानने की उत्सुकता हो हो रही होगी तो ये जनाब इंजीनियर विकास यादव है,

 अरवल जिले के अताउल्ला ग्रिड स्टेशन में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में दाउदनगर प्रखंड के संसा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भी है। अब वीडियो में इनके कारनामे देखकर लग सकता है कि जनाब नशे में धुत है और नाच रहें है। 

नर्तकी के साथ वें किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, वह तो देखने लायक है ही। हालांकि एक सरकारी कर्मी होकर इस तरह का व्यवहार करना अशोभनीय है।इसे सरकारी सेवक के कर्तव्य और दायित्व का दुरुपयोग ही माना जाएगा।

सोंचा जा सकता हैं कि जनप्रतिनिधि के साथ-साथ एक सरकारी सेवक इस तरह नशे जैसे हालत में ऐसा करे तो यह बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी का मजाक ही है।

 ऐसा करने वाले पर तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि समाज में लोग ऐसी हरकत करने से बाज आएं।

औरंगाबाद अब दिल्ली जाना हुआ आसान औरंगाबाद, गया, रोहतास व कैमूर के लोग दिल्ली के सफर के लिए ले सकेंगे आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा

 औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर और गया जिले के रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दे। यदि आप गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली का सफर करने की योजना बना रहे है लेकिन ट्रेनों में रिजर्वेशन नही मिल रहा है, तो आप एक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा उठा सकते है। यह ट्रेन 29 मई से 14 जून तक चलेगी।

औरंगाबाद के मुख्य रेलवे स्टेशन अनुग्रह नारायण रोड के स्टेशन प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों के सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा गया जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल(नई दिल्ली) के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में आठ-आठ ट्रिप के लिए चलेगी। इसके परिचालन से गया और आनंद विहार के बीच यात्रा करने वाले खासकर गया, औरंगाबाद, रोहतास एवं कैमूर जिले के रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में गया से लेकर कैमूर के बीच पड़ने वाले सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से होकर दिल्ली तक जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लम्बी है। अगर महाबोधि एक्सप्रेस की ही बात करें तो अभी स्लीपर में 200 से अधिक वेटिंग लिस्ट है जबकि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में रिग्रेट की स्थिति बनी हुई है। लगभग यही हाल नई दिल्ली से आने वाली अन्य ट्रेनों का भी है।

इस स्थिति से रेल यात्रियों को वेटिंग टिकट के साथ यात्रा में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 03635/36 गया-आनंद विहार त्रैसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सेवा उपलब्ध कराई है। यह ट्रेन 29 मई से 14 जून तक सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार) को गया जंक्शन से चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 03636 आनंद विहार-गया त्रैसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 30 मई से 15 जून तक सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार) को आनंद विहार से चलेगी।

03635/36 गया-आनंद विहार-गया त्रैसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की समय सारणी

ट्रेन संख्या 03635 गया-आनंद विहार त्रैसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन गया जंक्शन से दोपहर 2:15 बजे चलकर 3:15 बजे अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पहुंचेगी जबकि 3:30 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए अगले सुबह 5 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वहीं ट्रेन संख्या 03636 आनंद विहार-गया त्रैसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 7 बजे खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 6:43 बजे डेहरी ऑन सोन और 6: 58 पर अनुग्रह नारायण रोड पहुंचेगी।

इसके बाद यह ट्रेन रात्रि 8:45 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।यह ट्रेन गया-आनंद विहार-गया त्रैसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में गया और आनंद विहार के बीच कानपुर, प्रयागराज जं, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन और अनुग्रह

नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में कोच संयोजन के तहत गार्ड सह लगेज वैन-2, जनरल-2, शयनयान-12, तृतीय वातानुकूलित-6 और द्वितीय वातानुकूलित के 2 डिब्बें समेत कुल 24 कोच है। उम्मीद है कि इस समर स्पेशल ट्रेन से दिल्ली की यात्रा में यात्रियों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिलेगी।

अविवाहित महिला भी बच्चों को गोद ले सकती है,एडीजे प्रंनव शंक

आज़ जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले प्राधिकार के सचिव एडीजे प्रंनव शंकर के निर्देशानुसार बच्चों के गोद लेने से सम्बंधित प्रकिया एवं कानून विषय पर विधिक जागरूकता मध्य विद्यालय विश्रामपुर रिसियप में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता निवेदिता कुमारी और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक निर्मला कुमारी ने किया, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि उपस्थित बड़ी संख्या में महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि नवविवाहित जोड़ा भी शादी के दो साल बाद बच्चे गोद ले सकते हैं,

एक सितम्बर 2022 से स्थानीय कोर्ट के बजाय जिला मजिस्ट्रेट भी बच्चों को गोद लेने के आदेश दे 

सकते हैं जिला मजिस्ट्रेट को गोद लेने के प्रक्रिया पूरी करने और संकट में फंसे बच्चों को सहयोग करने का नये अधिकार दिया गया है,

कारण यह थी कि भारत में 3 करोड़ 10 लाख बच्चे अनाथ है मगर जटिल कानूनी प्रक्रिया के कारण पांच साल में मात्र 16350 बच्चों को ही गोद लिया जा सके, 

हजारों आवेदन लंबित है इस लिए एक सितम्बर 2022 से इस सरल बनाते हुए जिला पदाधिकारी को भी अधिकार दिया गया है, अधिवक्ता ने आगे बताया कि बच्चों को गोद लेने वाले अभिभावक मानशिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए, पति-पत्नी में सहमति होनी चाहिए,गोद लिए बच्चा और आवेदक के उम्र में पच्चीस साल का अंतर होना चाहिए, आर्थिक स्थिति अच्छी हो

, यदि आवेदक पुरुष हो तो उसे लड़का ही गोद मिलेगा,इस अवसर पर विधालय के शिक्षक मो समद अंसारी, गोपाल प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे,

दो बाइकों में आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर मे 2 युवकों की मौत, 1गंभीर रुप से घायल

औरंगाबाद : जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में शिवगंज-रफीगंज पथ पर दिहुली मोड़ बाबाजी की कुटिया के पास शनिवार की देर रात दो बाइको के बीच हुई आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दो की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान मदनपुर थाना के रतनपुरा गांव निवासी प्रमोद लाल के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार एवं बारुण थाना क्षेत्र के हबसपुर निवासी भोला चंद्रवंशी के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। वही घायल नीरज कुमार मदनपुर थाना के रतनपुरा गांव निवासी सीताराम साव का पुत्र है। 

मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश अपने मित्र के साथ बाइक से अपने गांव से शिवगंज की तरफ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था और दीपक शिवगंज की तरफ से रफीगंज की ओर एक शादी समारोह में जा रहा था। इसी दौरान दिहुली मोड़ पर बाबा जी कुटिया के पास दोनों बाइको के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। 

टक्कर के बाद दोनों बाइकों पर सवार रहे तीनों युवक घायल अवस्था में सड़क पर ही तड़प रहे थे। इसी दौरान वार में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे तेलडीहा गांव निवासी निखिल कुमार सिंह की नजर उनपर पड़ गयी। उन्होंने घायलों को देखा और आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को रात में ही इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। 

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। वही चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद नीतीश की हालत को काफी नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रोहतास जिले के जमुहार स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में बारुण पहुंचते ही नीतीश ने भी दम तोड़ दिया। वही एक अन्य घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। 

घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद सह राजद नेता शंकर यादवेंदु एवं तेलडीहा निवासी विपिन कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया। इधर हादसे की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम के लिए तत्काल आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद स़ुबह में शवो को परिजनों को सौंप दिया है। 

हालांकि शवों का पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजनों को परेशानी इस कारण झेलनी पड़ी क्योंकि रात्रि में पोस्टमार्टम नही किये जाने का प्रावधान है। विशेष परिस्थिति में जिलाधिकारी के आदेश पर रात में पोस्टमार्टम का प्रावधान है। इसे लेकर परिजन रात में ही जनप्रतिनिधियों को फोन लगाते दिखे ताकि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शीघ्र पूरी हो सके लेकिन परिजनों का प्रयास सफल नही हो सका। वही पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया है।  

इधर हादसे के बाद मृतकों के गांवों में मातम पसरा है। परिजनों में हाहाकार मचा है। परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद: ट्रेन पकड़ने ऑटो से स्टेशन जा रहे थे दंपत्ती, चालक के लहरिया कट मारने से वाहन पलटा, दोनो घायल

 

औरंगाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में बियाडा कैम्पस स्थित सीमेंट प्लांट के पास शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन के पलटने से ऑटो पर सवार दंपत्ती गंभीर रूप से घायल हो गए।

 घायलों की पहचान नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के मोहर टांड़ गांव निवासी रामदेनी साव के 35 वर्षीय पुत्र उदय साव एवं उदय साव की 32 वर्षीया पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पति-पत्नी अपने घर से ऑटो रिजर्व कर ट्रेन पकड़ने के लिए अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन जा रहे थे। 

इसी दौरान सीमेंट प्लांट के पास ऑटो चालक ने जैसे ही लहरिया कट मारा वैसे ही तेज रफ्तार में होने के कारण अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दोनों घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पर आसपास के लोगो की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगो ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया। 

अस्पताल में चिकित्सकों के द्वारा दोनो का उपचार किया गया। इलाज के बाद दोनो की हालत खतरे से बाहर है। घटना की सूचना मिलने के बाद घायल के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। पति-पत्नी दोनो का हालचाल जाना और इलाज की प्रक्रिया में जुट गए।