अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का हुआ आयोजन, वीसी के माध्यम से जुड़े सभी बीडीओ और सीओ
औरंगाबाद : आज 29 मई को अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
अपर समाहर्ता द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, राजीव रंजन को बकाया एसी विपत्रों के समायोजन के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों में आधार पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है।
सिविल सर्जन एवं डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति को सभी प्रखंडों में डिजिटल एक्स रे के क्रियान्वयन के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
सभी अंचल अधिकारी को अगलगी की घटनाओं में हुए गृह क्षति एवं पशु क्षति का अभिलेख संधारित कर संबंधित अनुमंडल में भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही यथाशीघ्र मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी संबंधित अंचल अधिकारी को मगध प्रमंडल द्वारा निर्धारित दर के आलोक में नाव का एकरारनामा करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त संभावित बाढ़ के आलोक में अतिवृष्टि वाले पंचायतों का आकलन कर लोगों को विस्थापित करने हेतु चिन्हित स्थलों की सूची आपदा शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, दाउद नगर अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, अपर अनुमंडल पदाधिकारी मालती कुमारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
May 29 2023, 19:48